यह है टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने World cup में अपनी पहली गेंद पर ही आउट होकर अपनी टीम को किया है शर्मिंदा जानें पूरे डिटेल…

इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं ऐसे बल्लेबाजों की जो विश्व कप में अपनी पहली गेंद पर ही आउट होकर चले गए हैं अपने पवेलियन में दोस्तों आपको बता दे कि अपनी पहली गेंद पर आउट होना एक बहुत शर्मनायक कार्य होता है एक प्लेयर के लिए क्योंकि एक प्लेयर अपनी टीम को हमेशा टॉप पर देखना चाहता है इसलिए वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करना चाहता है अच्छी तरीके से और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जाना जाता है लेकिन अगर वही प्लेयर अपनी पहली गेंद पर आउट हो जाता है तो उसके लिए यह काम शर्मनायक कम हो जाता है ।

दोस्तों इस लिस्ट में जो पहले नंबर पर है उसका नाम Pathum Nishanka बेहद अच्छे बल्लेबाज हैं जो इस वर्ल्ड कप यानी world cup 2023 में भारत के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हुए थे और उन्हें आउट करने वाले थे बुमराह जसप्रीत ।दूसरे नंबर पर हैं बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज Litton Das जो इस world cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर जो बल्लेबाज हैं उनका नाम है Lahiru Thirimanne एक श्रीलंका के काफी बेहतर बेड बल्लेबाज थे वह world cup 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे चौथे बल्लेबाज का नाम है Dimuth Karunaratne जो श्रीलंका के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं वह भी world cup 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली गेंद खेलते हुए आउट हो गए थे। पांचवें बल्लेबाज का नाम है Brendan Taylor world cup 2011 में कनाडा के खिलाफ खेलते हुए पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे और पवेलियन लौट गए थे।

दोस्तों अगर आप भी स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप की कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आपको सपोर्ट से जुड़ी पाल-पाल की खबरें प्राप्त होती रहती हैं।

यह भी पढ़ें:

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment

जानिए Top 5 Penny Stocks जो आपके पैसे को डबल कर सकतें हैं जानिए Debt Free Penny Stocks जो आपके पैसे को डबल कर सकतें हैं जानिए Sara Tendulkar का नाम जुड़ा इस MI युवा खिलाड़ी के साथ Arjun Tendulkar के शतक पर बहन SARA ने जाहिर किए अपने इमोशंस जानिए Varun Dhawan और Janhavi Kapoor कि फिल्म Bawaal के बारे में