Pro Kabaddi : U Mumba Full Analysis, Starting 7 and Other Details

Pro Kabaddi : U Mumba Full Analysis अनूप के नाम से जाने वाली यू मुंबा की टीम जिसने पहले सीजन में फाइनल तक सफर तय किया था और दूसरे सीजन में स्पीकर टाइटल को जीता था इस टीम में बहुत सारी यादगार पल दिए हैं इस टीम ने अनूप कुमार और फजल अतराचली जैसे स्टार कबड्डी को दिए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन से यह टीम थोड़ा संघर्ष करते नजर आई है और इसीलिए इस बार उनके कोच और उनकी मैनेजमेंट में मालिकों ने पूरी तरह से बदलाव किया है।

यू मुंबा की टीम ने एक पूरी तरह से नई टीम बनाई है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या उनकी यह रणनीति काम आती है या नहीं क्योंकि एक पूरी तरह से नई टीम बनाना जिसमें काफी कम अनुभवी प्लेयर्स हैं यह काफी जोखिम भरा काम है इन्होंने गुमानसिंह में सबसे ज्यादा पैसे लगाए और अपने पुराने डिफेंस को लगभग लगभग वापस खरीद लिया है आइए देखते हैं कैसी लग रही है यू मुंबा की पूरी टीम।

Analysis of Raiding Department

बात करी जाए इस टीम की रेडिंग डिपार्टमेंट में तो जहां पिछली बार इस टीम के पास अभिषेक सिंह और भी अजीत कुमार जैसे अच्छे रेडर्स थे तो इस बार उन्होंने इन दोनों को जाने दिया है और युवा गुमान सिंह के ऊपर एक करोड़ से भी ऊपर पैसा खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है इसलिए इन्हें गुमान सिंह से बहुत ही ज्यादा उम्मीदें होंगी, और इनके अलावा इनके पास कोई और स्टार खिलाड़ी तो नहीं हैं।

बात करे अगर गुमान सिंह के सपोर्ट के लिए खिलाड़ियों की तो अंकुश एक सपोर्ट खिलाड़ी के रूप में जरूर खेल सकते हैं और थर्ड रीडर की पोजीशन में ईरान का कोई भी प्लेयर जो कि यु मुंबा की टीम में शामिल है वो खेल सकता है, लावा यू मुंबा की टीम ने अपने पास ज्यादा ऑप्शन नहीं रखे हैं और यह सीजन उनके लिए सबसे खराब सीजन भी हो सकता है।

यू मुंबा की ताकत (Strength of U Mumba)

यू मुंबा की टीम ने गुमान सिंह को एक बढ़िया काम में खरीदा था और गुमान सिंह डु और डाई रेट की सबसे बेहतरीन रेडर में से एक है उनके पास बहुत ही अच्छी स्पीड है और अच्छे हैंड टच भी करते हैं इसलिए यू मुंबा की सबसे बड़ी ताकत इसी टीम में गुमान सिंह ही होंगे , डिफेंडर में इनके पास रिंकू और हरेंद्र जैसे डिफेंडर है और कप्तान सुरेंद्र सिंह भी हैं जो की बहुत ही तरह डिफेंडर है तो इन सभी के साथ मिलकर यू मुंबा के टीम इस टाइटल को जीतने की कोशिश करेगी।

यू मुंबा की कमजोरी ( Weakness of U Mumba)

यू मुंबा के पास गुमान सिंह के अलावा कोई भी अच्छा रेडर नहीं है इनके पास गुमान सिंह के अलावा सारे रेडर बहुत ही कम अनुभवी हैं उन सभी रेडर ने पीकेएल इतिहास में आज तक कभी भी नहीं खेला है और डिफेंस में भी इस बार यू मुंबा फजल अतराचली को बहुत ज्यादा मिस करेगी और लेफ्ट कॉर्नर इनका काफी ज्यादा कमजोर लग रह है ।

यू मुंबा के लिए अवसर (Opportunities for U Mumba)

यू मुंबा की टीम के पास काफी सारे नए रीडर है और अंकुश अग्रवाल और आशीष जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस सीजन में यह सबसे बड़ा मौका है कि वह अपने आप को गुमानसिंह से आगे रख पाए क्योंकि यू मुंबा की टीम में उन्हें खेलने का बहुत मौका मिलेगा और यही मौका है कि वह अपने डोमेस्टिक परफॉर्मेंस को पीकेएल में दोहरा सकें और यही बात है किरण के लिए जो कि इस बार फजल अतराचली किस जगह यू मुंबा में लेफ्ट कॉर्नर होंगे

यू मुंबा के लिए खतरा (Threats for U Mumba)

गुमान सिंह का चोटिल होना यू मुंबा के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है कि गुमान सिंह के अलावा उनके पास एक भी अनुभवी जरूरत नहीं है अनुभवी तो छोड़िए इनके पास एक भी ऐसा रेडर नहीं है जो कि पहले पीकेएल मैच खेल चुका होगा इसलिए इस बार युवा को गुमान सिंह को बहुत ही संभाल कर चलाना होगा और किरण क्योंकि इस दिन के लेफ्ट कॉर्नर है अगर यह फेल होते हैं तो यू मुंबा के सीजन में काफी खराब परफॉर्मेंस देगी।

Analysis of Defence Department

पिछले साल इनका डिफेंस काफी सही तरीके से खेला था क्योंकि वह फजल अतराचली के नेतृत्व में खेल रहा था इस बार फजल अतराचली को इन्होंने अपनी टीम से जाने दिया है और सुरेंद्र सिंह को वापस लाया है और लगभग वही पुराना डिफेंस है अगर लेफ्ट कॉर्नर को छोड़ दिया जाए तो।

स्टार्टिंग 7 में हमें रिंकू , हरेंद्र , सुरेंदर और लक्ष्मण खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं जो कि एक नए युवा खिलाड़ी हैं , नवीन के पास कोई बहुत ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध नहीं है इसलिए यू मुंबा की टीम इस जन्म में हमें काफी ज्यादा संघर्ष करती हुई दिखाई दे सकती है, एक समय स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम यू मुंबा इस बार एक नई रणनीति के तहत सारे नए प्लेयर्स कबड्डी की मैच में उतारेंगे और चाहेंगे कि वह नए प्लेयर्स स्टार बन के इस टीम को दूसरा पीकेएल टाइटल जीताए।

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Strongest Starting 7 of U Mumbai

रेडर – गुमान सिंह
रेडर – शिवम
रेडर – हैदर अली
लेफ्ट कवर – हरेंदर
राइट कवर – सुरेंदर
लेफ्ट कॉर्नर – किरण लक्ष्मण
राइट कॉर्नर – केसी रिंकू

Substitute Player

  1. मोहित
  2. राहुल सेठपाल
  3. शिवम
  4. कमलेश

FAQ’s

यू मुंबा के सीजन 9 में कप्तान कौन हैं?

यू मुंबा के इस सीजन के कप्तान सुरेंद्र सिंह है।

यू मुंबा का बेस्ट रेडर कौन है ?

यू मुंबा का ऑल टाइम बेस्ट रेडर अनूप कुमार जी हैं।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment