IPL 2023 AUCTION – HARRY BROOK AND MAYANK AGARWAAL SOLD TO SRH ON 10.25 AND 8.25 CRORE.
IPL 2023 की नीलामी आज 23 डिसेंबर के दिन कोची मे हो रही है और नीलामी के पहले ही सेट मे हमे इस सीजन का पहला 10 करोड़ का प्लेयर मिल गया है और वह खिलाडी है इंग्लैंड के आलराउंडर बल्लेबाज हैरी ब्रूक ।
हैरी ब्रूक ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खुद को रखा था और उनके लिए राजस्थान रॉयल की टीम ने सबसे पहले बोली लगाई, जिसके बाद रॉयल चल्लेंजर बंगलौर ने भी हैरी ब्रूक पर बोली लगाई क्युकी दोनो ही टीमो के पास मिडिल ओवर के बॅलेबाजो को जरूरत थी, इसलिए दोनो ही टीमे हैरी ब्रूक को खरीदना चाहती थी और जब हैरी ब्रूक के लिए राजस्थान की टीम ने 5 करोड़ लगाए थे तब RCB की टीम हैरी ब्रूक की बिड से पीछे हट गए थे क्युकी RCB के जादा पैसे बकाया ही नही थे ।
इसके बाद जब राजस्थान रॉयल की टीम हैरी ब्रूक को खरीदने ही वाली थी तब इस नीलामी मे हैदराबाद ने भी हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए 5 करोड़ 25 लाख की बिड से शुरू किया था लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल की टीम कम पैसे होने के बावजूद हैरी ब्रूक के पीछे गयी और दोनो ही टिमो ने हैरी ब्रूक पर खूब बोली लगाई और एक समय ऐसा आया जब हैरी ब्रूक की बोली राजस्थान रॉयल की टीम ने 10 करोड़ भी लगा दिया था । लेकिन हैदराबाद मानो ये सोच कर आई थी की वह हैरी ब्रूक को ही खरीदेगी इसलिए उन्होंने और बोली लगाई अब राजस्थान रॉयल की टीम ने हैरी ब्रूक की बोली बढ़ाई और और एक समय ऐसा आया की राजस्थान रॉयल की टीम ने हैरी ब्रूक की 13 करोड़ बोली लगाई लेकिन कम पैसे होने के कारण राजस्थान रॉयल इस बोली से पीछे हट गयी और SRH यानी हैदराबाद की टीम ने ब्रूक को 13.25 करोड़ मे अपने खेमे मे कर लिया था ।

इसके अलावा हैदराबाद की टीम ने अपने टीम के लिए ओपनिंग बैट्समैन के लिए मयंक अग्रवाल को खरीदा उन्होंने मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ मे खरीद लिया था. मयंक अग्रवाल पंजाब, बंगलौर और चेन्नई ने भी बोली लगाई थी लेकिन अंत मे SRH की टीम ले गयी थी ।
Set 1 (Batsman)
- केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में खरीदा।
- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख में खरीदा।
- अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में खरीदा।
- मयंक अग्रवाल को 8 करोड़ 25 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अनसोल्ड रहे।
- दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड बल्लेबाज रायली रोसो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi