VIJAY HAZARE TROPHY 2022: नारायण जगदीसन ने खेली 141 गेंदों मे 277 रन की ताबड़तोड़ पारी, तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़े 15 छक्के।

इन दोनों भारत की डोमेस्टिक लीग, विजय हजारे ट्रॉफी के मैचेस खेले जा रहे हैं। आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी भारत की एक डोमेस्टिक लीग है, और इस लीग में भारत के राज्यों की टीमों के बीच मैचेस होते हैं। यह ट्रॉफी 2002 – 2003 से खेली जा रही है और इस ट्रॉफी को रणजी वनडे ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे सफल टीम तमिलनाडु कि टीम है, जिसने इस ट्रॉफी को 5 बार जीता है। अभी फिलहाल की विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन टीम हिमाचल प्रदेश की टीम है जिसने पहली बार इस टाइटल को जीता आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की टीम में 2021-22 के फाइनल मैच में तमिलनाडु की टीम को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब पहली बार जीता था।

इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि हाल ही मे विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप सी का मैच तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच हुआ था, जिसमे तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 50 ओवर के मैच मे 506 रन का विशाल टार्गेट बनाया। जिसमें सबसे बड़ा सहयोग रहा नारायण जगदीशन और साईं सुदर्शन का दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज है और दोनों नहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जहां साई सुदर्शन ने 102 गेंदो मे 154 रनो की पारी खेली तो वही नारायण जगदीशन ने 141 गेंदो मे 277 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की नारायण जगदीश ने अपने इस 277 रन की पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े। जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 71 रन मे ऑल आउट हो गई और 435 रन के बड़े मार्जिन से यह मैच हार गई।

नारायण जगदीशन ने तोडा रोहित शर्मा का 264 रनो का रिकॉर्ड।

आपको यह जानकर अचंभा होगा कि नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है ,और साथ ही साथ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास था रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों मे 264 रनों की विशाल पारी कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेली थी, वहीं अगर वर्ल्ड क्रिकेट के प्लेयरओं की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड सरे के एलिस्टर ब्राउन के पास था जिन्होंने साल 2002 मे ग्लामोर्गन के खिलाफ 268 रनों की पारी खेली थी। लेकिन नारायण जगदीशन ने इन सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 21 नवंबर यानी सोमवार के दिन विजय हजारे ट्रॉफी का मैच तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच हुआ था, जिसमें तमिलनाडु की टीम ने 506 रन का विशाल स्कोर बनाया था, तो वही नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु की तरफ सबसे जादा 277 रनों की पारी खेली, और इसके साथ लिस्ट ए के क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है।

विज़य हजारे ट्रॉफी मे सबसे ज्यादा छक्के और लिस्ट ए मे सबसे तेज दोहरा शतक बनाया।
नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लीग के इतिहास मे सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने महज 114 गेंदों मे दोहरा शतक बना दिया था, इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रविस् हेड के नाम था जिन्होंने पिछले साल मार्श कप के मैच मे क्वींसलैंड के खिलाफ 114 गेंदों मे शतक बनाया था, लेकिन अब यह कारनामा नारायण जगदीशन ने भी कर के दिखाया है और ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

इस दोहरे शतक के रिकॉर्ड के साथ नारायण जगदीशन ने एक और कीर्तिमान रिकॉर्ड अपने नाम किया है ,वह यह है की विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास मे अब तक एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम था जिन्होंने साल 2019 – 2020 के विजय हजारे ट्रॉफी मे एक पारी मे 12 छक्के लगाए थे ,लेकिन इस रिकॉर्ड को भी तमिलनाडु के दिगज्ज बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने तोड़ दिया है और उन्होंने अपनी 277 रनो की पारी मे 15 छक्के जड़े है और सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नारायण जगदीशन आईपीएल मे CSK की टीम से खेल चुके है।

जी हा ये बहुत ही कम लोग जानते है की नारायण जगदीशन आईपीएल मे सीएसके की टीम की तरफ से खेल चुके है। नारायण जगदीशन को सीएसके की टीम ने आईपीएल 2018 मे आईपीएल की नीलामी मे उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए मे खरीदा था जिसके बाद वह लगातार सीएसके की टीम से जुड़े रहे लेकिन उन्हे शुरू के 2 सीजन मे खेलने का मौका नही मिला था लेकिन उनका आईपीएल खेलने का सपना साल 2020 मे साकार हुआ था और उनका आईपीएल डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ किया था, और 2022 के सीजन मे उन्होंने 5 मैच खेले थे। वही साल 2021 के सीजन मे इनको 2 मैच खेलने का मौका मिला था। नारायण जगदीशन ने आईपीएल के सात मैचों मे 24 के औसत से और 110 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाये है।

2022 के लिए CSK ने नारायण जगदीशन को आईपीएल के कॉंट्रैट से रिलीज़ कर दिया है, इसलिए अब यह देखने लायक होगा की नारायण जगदीशन की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद कौन से टीम इन्हें अपने खेमे मे शामिल करना चाहेगी। वैसे सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है की नारायण जगदीशन को ये पांच टीमे आईपीएल 2022 की नीलामी मे टार्गेट कर सकते है।

  1. CHENNAI SUPER KINGS
  2. SUNRISERS HYDERABAD
  3. PUNJAB KINGS
  4. GUJRAT TITANS
  5. KOLKATA KNIGHT RIDERS

ALSO WATCH : https://www.jagran.com/cricket/bouncer-vijay-hazare-trophy-2022-n-jagadishan-broke-rohit-sharma-record-and-play-highest-individual-inning-for-india-in-list-a-cricket-23218871.html

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment