T20 World Cup 2022 : डेवोन कॉनवे के 92 और फिन एलेन के 42 की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 201 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने के लिए फिन एलेन और डेवोन कौनवे आए और मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहला ओवर डाल और अपना पहला विश्व कप खेल रहे फिन एलेन ने स्टार्क की जमकर पिटाई की और पहले ही ओवर में 14 रन जड़ दिए इसके बाद दुसरा ओवर करने आए हेजलवुड को भी इन दोनो ने मिलकर 15 रन जड़े,जिसके बाद एरोन फिंच ने एक और चेंज करते हुए पैट कमिंस को बॉलिंग के लिए बुलाया और उनको भी इन दोनो ने मिलकर 17 रन जड़ दिए ,ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस बार चौथा ओवर स्टोइनिस को पकड़ाया और स्टोइनिस में भी 10 रन दिए ,4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 56 रन था।

अपना दूसरा ओवर करने आए जॉस हेजलवुड ने पहली ही गेंद में फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया और फिन एलेन ने मात्र 16 गेंदों में 42 रन बनाकर अपना विकेट खोया ,न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने फिर संभाल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की और पावरप्ले खतम होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 65 रन था।

पावरप्ले खतम होने के बाद विलियमसन ने एक चोर संभाल कर बल्लेबाजी की वहीं कॉनवे तेजी से रन बनाते रहे और हर ओवर में एक – दो बाउंड्री निकालने के प्रयास करते रहे न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर तक 97 रन बना लिए जिसमे विलियमसन काफी धीमे खेल रहे थे।

डेवोन कनवे लगातार तेजी से बल्लेबाजी करते रहे और अपना अर्धशतक बनाया जिसके तुरंत बाद विलियमसन ने थोड़ी तेजी से रन बनाए लेकिन तुरंत ही एडम जैंपा की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वो अपना महत्वपूर्ण विकेट खो बैठे ,विलियमसन ने मात्र 23 गेंदों में 23 रन ही बनाए ,विलियमसन के आउट होने केबाद भी डेवोन कनवे एक छोर से तेजी से बल्लेबाजी करते रहे और दूसरी तरफ ग्लेन फिलिप्स भी 12 रन की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।

स्लॉग ओवर के शुरू होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 17 ओवर में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे अब आखरी के तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस , मिचल स्टार्क और जोश हैजलवुड के एक – एक ओवर ही बचे थे और न्यूजीलैंड में लिए क्रीज पर सेट हो चुके कॉनवे और आक्रामक बल्लेबाज नीशम थे ।

इन दोनो ने मिलकर पैट कमिंस के 18वे ओवर में 15 रन मारे और स्कोर को 176 रन पहुंचा दिया ,ऑस्ट्रेलिया के लिए अब 19 ओवर करने मिचल स्टार्क करने आए और उन्होंने इस ओवर की शुरुआत अच्छी की लेकिन फिर भी इस ओवर में 10 रन चले गए ,ऑस्ट्रेलिया के लिए आखरी ओवर करने आए जॉस हेजलवुड को भी इन दोनो ने तेजी से रन बनाते हुए 200 रन बना दिए जिसमे डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रन बनाए और जिमी नीशम ने भी मात्र 13 गेंदों में 26 रन बनाया।

ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी न्यूजीलैंड के सामने काफी कमजोर सी दिखी ,न्यूजीलैंड में शुरुआत से ही ऑस्टेलियाई गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और फिन एलेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ,इस मैच में कप्तान एरोन फिंच ने किसी भी पार्ट टाइम गेंदबाज का इस्तेमाल नहीं किया जो की एक बहुत बड़ी गलती थी और न्यूजीलैंड ने एक बड़ा लक्ष्य दिया ।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : PKL 2022 : UP Yodhhas vs Gujrat Giants Starting 7,Dream 11 Prediction

बॉलर ओवर रन इकोनॉमी
मिचेल स्टार्क 4 369.00
पैट कमिंस 4 46 11.20
जॉस हेजलवुड 441 10.02
मार्कस स्टोइनिस 4 389.5
एडम जैंपा4399.8
T20 World Cup 2022 : डेवोन कॉनवे के 92 और फिन एलेन के 42 की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 201 रनों का लक्ष्य

CLICK HERE : WATCH THIS ALSO

5/5 - (5 votes)

Leave a Comment