T20 World Cup 2022 : जानिए क्या हो सकता है विश्व कप के लिए भारत का स्क्वाड

T -20 क्रिकेट क्रिकेट का छोटा प्रारूप है और इसका विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह कई क्रिकेट खेलने वाले देशों और ICC सहयोगी देशों के बीच खेले गए 20 ओवरों का टूर्नामेंट है। इस साल यह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के महीने में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। विश्व कप में सीधे प्रवेश करने वाली शीर्ष आठ टीमें है और अन्य 4 टीमें क्वालीफायर चरण से आएंगी।

शीर्ष 8 टीमें जो पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं, वे हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया (मेजबान देश), इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश।

वेस्टइंडीज और श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर में खेलना और जीतना है।अभी कई टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 की टीम का ऐलान कर दिया है। हमें उम्मीद है कि भारत जल्द ही विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगा।

भारत के लिए क्या होगा विश्व कप का रोड मैप :

भारत के पास विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी टी-20 सीरीज में अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करने और उन्हें तैयार करने का मौका है। यह भारत के लिए थोड़ा खराब एशिया कप था क्योंकि भारत ने बहुत अच्छे ऑल राउंड टीम प्रदर्शन के साथ ग्रुप चरणों में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था लेकिन सुपर 4 चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद फाइनल में नहीं पहुंचे हैं भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया। भारत ने अपने स्कोर का बचाव किया है लेकिन बड़े आइसीसी इवेंट में प्रेशर में आकर भारत मैच हार जाता है , भारत को यही चीज सुधारने की जरूरत है , हालाकि भारत ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन अगर बुमराह वापस फिट होकर इस विश्व कप में लौटते हैं तो भारत की गेंदबाजी काफी ज्यादा घातक हो जायेगी।

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

यह भी पढ़ें : CWG Day 4 Highlights : भारत ने नौवें दिन जीते 4 गोल्ड सहित 14 मेडल

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 की पूरी जानकारी

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन रहा औसत

इस एशिया कप से भारत को कई पॉजिटिव भी मिले हैं जो फायदेमंद थे लेकिन कुछ कई दिक्कतें भी आई हैं जिन पर टीम को विश्व कप से पहले काम करना है ताकि वे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाए
भारत को एशिया कप से मिले कुछ अच्छे संकेत

विराट कोहली

लंबे समय से विराट कोहली की फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है, जिसे इस एशिया कप में सुलझाया जा रहा था। विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है और 1020 दिनों के बाद अपना पहला टी-20 शतक और 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया है। अब यह भारत के लिए गेम चेंजर होगा कि पूर्व कप्तान ने विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म वापस हासिल कर ली है।

हार्दिक पांड्या

भारत को अब सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर मिल गया है जो टीम के लिए महत्वपूर्ण क्षणों में बड़े छक्के लगाने के साथ-साथ विकेट भी लेते हैं। चोट के बाद हार्दिक ने अपना फॉर्म हासिल कर लिया है जिसे उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को अपने हरफनमौला प्रदर्शन से खिताब दिलाकर पहले साबित कर दिया था और अब एशिया कप में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया है।

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया काफी खुश है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उनका स्विंग किंग फॉर्म में वापस आ गया है। भुवनेश्वर कुमार ने पावर प्ले ओवरों में अपनी स्विंग गेंदबाजी लाइन-अप से इस एशिया कप में अपना फॉर्म दिखाया है।
भारत की इंजरी समेत ये हैं कुछ परेशानियां

रवींद्र जडेजा

विश्व कप से पहले भारत उस स्थिति में है जहां उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जगह किसी दूसरे की तलाश करनी है, जो इस टीम के लिए विश्व कप खेलने की स्थिति में नहीं हैं। जडेजा एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी और फील्डिंग से भी अपना योगदान देते है और ऐसे खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट ढूंढना काफी मुश्किल है और टीम शायद अक्षर पटेल को ही उनकी जगह ले जा सकती है।

डेथ बॉलिंग

टीम इंडिया के लिए डेथ बॉलिंग की चिंता इसलिए की जा रही है क्योंकि उसके पास एशिया कप में सुपर 4 चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बहुत कम अंतर के साथ अपने महत्वपूर्ण मैच खराब डेथ बॉलिंग के कारण हैं। इसलिए भारत ने विश्व कप से पहले आगामी सीरीज में इस मसले को किसी भी हाल में सुलझाना होगा।

विश्व कप से पहले कैसी है भारत की तैयारी

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी श्रृंखला में हर संभावित पक्ष में खुद को तैयार करने का सबसे अच्छा मौका है। टीम प्रबंधन और कोच राहुल द्रविड़ यह सुनिश्चित करेंगे कि विश्व कप टीम का हर सदस्य शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हो और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ विश्व कप खेलने के लिए तैयार रहे।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

टी 2020 सितंबर 2022 – मोहाली
23 सितंबर 2022-नागपुर
25 सितंबर 2022-हैदराबाद

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

टी 2028 सितंबर 2022-तिरुवनंतपुरम
02 अक्टूबर 2022-गुवाहाटी
04 अक्टूबर 2022 -इंदौर
वनडे06 अक्टूबर 2022-लखनऊ
09 अक्टूबर 2022 – रांची
11 अक्टूबर 2022 -दिल्ली

वर्ल्ड टी-20 2022 के लिए टीम इंडिया के लिए संभावित 15सदस्य

बल्लेबाजरोहित शर्मा (कप्तान)
लोकेश राहुल (उप-कप्तान)
विराट कोहली
सूर्य कुमार यादव
विकेट कीपरदिनेश कार्तिक
ऋषभ पंत
संजू सैमसन
ऑलराउंडर्सहार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
गेंदबाजजसप्रीत बुमराह (यदि शारीरिक रूप से फिट हैं)
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल
रवि बिश्नोई
हर्षल पटेल (यदि शारीरिक रूप से फिट हैं)
स्टैंडबाई प्लेयर्सदीपक चहर
श्रेयस अयर
आवेश खान
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का