BBL 2023 :- SYDNEY SIXERS VS MELBOURNE RENEDAGES ,PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.

सिडनी सिक्सर और मेलबर्न रेनीडेजेस् के बीच बिग बैस क्रिकेट लीग का 18वा मुकाबला कल यानी बुधवार के दिन खेला जाएगा, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जाएगा । यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:45 मिनट पर खेला जाएगा । इस मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारिया जैसे की बेस्ट प्लेंइंग 11 टीम, पिच रिपोर्ट और बेस्ट फेंटेसी टिप्स इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी ।

सिडनी सिक्सर की टीम की शुरुआत इस बार के बिग बैस क्रिकेट लीग के सीजन मे अच्छी नही हुई रही और पिछले सीजन की रनअप टीम को इस सीजन की शुरुआत के दोनो मैचों मे हार का सामना करना पड़ा था , लेकिन जैसा की आप जानते है की सिडनी सिक्सर चैंपियन टीम है ,और वह कमबैक करना जानती है । शुरुआत के दो मैच मे हार के बाद सिडनी सिक्सर की टीम अपने अगले दोनो मैच जीत कर आ रही है और वह अब अपना तीसरा मैच मेलबर्न रेनीडेजेस् के खिलाफ जीतकर पॉइंट्स टेबल मे उपर की तरफ जाना चाहेगी । सिडनी सिक्सर की टीम के पास जोशुआ लिटिल और जेम्स विन्स जैसा ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो की अच्छी बैटिंग के लिए जानी जाती है , लेकिन अबतक इन दोनो बॅलेबाजो के बल्ले से रन नही बरसे है इसलिए अगर सिडनी सिक्सर की टीम को मेलबर्न रेनीडेजेस् जैसे टीम को हराना है तो उनके बॅलेबाजो को रन बनाना पड़ेगा । वही पर सिडनी सिक्सर की टीम का मिडिल ऑर्डर जो की शुरुआत के मैचों मे फ्लॉप रहा था उसने पिछले मुकाबले मे बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया था और मैच को भी जिताया था । वही पर सिडनी सिक्सर की टीम के गेंदबाज शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे है ।

मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम जो की हर साल बिग बैस क्रिकेट लीग के टूर्नामेंट मे लचर प्रदर्शन दिखाती थी उसने इस सीजन मे जबरजस्त शुरूवात की है और अपने शुरू के 4 मे से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल के नंबर तीन की पोज़िशन पर है । अब मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम अपना चौथा मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी ताकी वह अपने बिग बैस क्रिकेट लीग के टूर्नामेंट को जीतने के सपने की ओर आगे बड़ सके ।मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम हर फील्ड मे अच्छा परफॉर्म कर रही है और इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही है क्युकी इनकी टीम मे आरोंन फिंच , निक मैदिनसन् और आंद्रे रसेल जैसे बॅलेबाज है जो की हर प्रकार का गेम खेलने मे माहिर है । वही पे इनकी गेंदबाजी मे अकिल हुसैन, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज है जो की इकोनोमी के साथ गेंदबाजी तो करते ही है साथ ही साथ विकेट भी चटकाते है ।

BBL 2023 :- SYDNEY SIXERS VS MELBOURNE RENEDAGES ,PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.
BBL 2023 :- SYDNEY SIXERS VS MELBOURNE RENEDAGES ,PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.

PITCH REPORT

यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जा रहा है और इस पिच पर जो भी टीम पहले बैटिंग करती है उसके मुकाबले जीतने के जादा मौके होते है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बैटिंग करने का फैसला करेगा । इस पिच पर तेज गेंदबाज और फिंगर स्पिनर गेंदबाज को मदद मिलेगी इसलिए अगर बॅलेबाज को रन बनाना है तो उन्हे इन्हे सम्हल कर खेलना होगा ।

यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.

TEAM NEWS

SYDNEY SIXER

सिडनी सिक्सर की टीम मे फिलहाल कोई इंजरी नही इसलिए कल के मुकाबले मे हमे सिडनी सिक्सर की वही टीम खेलते हुए दिखेगी जो की पिछले मुकाबले मे मिली थी ।

PLAYING 11

जॉस फिलिप्स , जेम्स विंस , कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिस्टियन , हाइडेन कर, सिन एबॉट, जैकसन बर्ड, बेन द्वारसिस, स्टीव ओ कीफ।

MELBOURNE RENEDAGES

मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम मे कई बदलाव हुए है और उनकी टीम मे आंद्रे रसेल की जगह मार्टीन गुप्तिल को ऐड किया है साथ ही साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब, केन रिचर्डसन और शॉन मार्श को टीम मे ऐड किया है ।

PLAYING 11

मार्टिन गप्टिल, निक मैदिनसन्, आरोंन फिंच, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, थॉमस रोजर्स, विल सदरलैंड, जोनाथन वेल्स, मुजीब उर रहमान, अकिल हुसैन, नवीन उल हक।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. JOSHUAA PHILLIPS ( जॉस फिलिप्स)

BATSMAN

  1. JAMES VINCE (जेम्स विंस)
  2. MARTIN GUPTILL ( मार्टिन गप्टिल)
  3. JORDAN SILK ( जॉर्डन सिल्क)
  4. NIC MADDINSON ( निक मैदिनसन्)

ALLROUNDERS

  1. SEAN ABOTT ( सिन एबॉट)
  2. DANIEL CHRISTIAN ( डेनियल क्रिस्टियन)
  3. THOMAS ROGERS ( थॉमस रोजर्स)

BOWLERS

  1. AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन)
  2. JACKSON BIRD ( जैकसन बर्ड)
  3. MUJEEB UR RAHMAN ( मुजीब उर रहमान )

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM

CAPTAIN ( कप्तान)

SEAN ABOTT ( सिन एबॉट) / MARTIN GUPTILL ( मार्टिन गप्टिल)

VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)

AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन) / JOSHUAA PHILLIPS ( जॉस फिलिप्स)

यह भी पढ़ें : KANE WILLIAMSON ने न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से कहा अलविदा अब उनकी जगह TIM SOUTHEE होंगे कप्तान।

Rate this post

Leave a Comment