Ruturaj Gaikawad Make History : ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे में एक हो ओवर में मारे 7 छक्के


CSK के ओपनिंग बल्लेबाज RUTURAJ GAIKWAD ने इतिहास रच दिया है, और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी मे खेले जा रहे कवाटर फाइनल मैच मे उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ही ओवर मे 7 छक्के मारकर इतिहास रच दिया है और इसके साथ साथ ऋतुराज गैकवाड ने 220 रनो की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली है। तो चलिए इस अर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऋतुराज गैकवाड के इस कीर्तिमान के बारे मे बताते है।

इन दिनों भारत की डोमेस्टिक क्रिकेट लीग विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, और आज यानी 28 नवेंबर के दिन दो कवाटर फाइनल मैच खेले जाने थे, पहला मुकाबला है पंजाब और करनाटका के बीच जबकि दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। आपको बता दे की ऋतुराज गैकवाड मुंबई की टीम की तरफ से ओपनिंग करते है और उन्होंने यह कीर्तिमान मुंबई की तरफ से खेलते हुए ही दिखाया है

दूसरे कवाटर फाइनल के मैच मे मुंबई की टीम को पहले बेटिंग करने का मौका मिला था और मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने ऋतुराज गैकवाड और राहुल त्रिपाठी आये थे ,पूरे विजय हजारे ट्रॉफी मे शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी इस मैच मे जल्दी आउट हो गए और उन्होंने सिर्फ 9 रन ही बनाये जिसके बाद टीम की सारी जिम्मेदारी ऋतुराज गैकवाड के उपर आ गयी और इस बड़े मैच मे टीम को अच्छा स्कोर देना उनकी जिम्मेदारी हो गयी थी, ऋतुराज गैकवाड ने टीम को अच्छा स्कोर देने के लिए एक छोर से धीमी गति के साथ रन बनाते रहे क्युकी बाकी बल्लेबाज से उनको सहयोग नही मिल रहा था। इसके बाद जब मैच के आखरी 10 ओवर बचे थे तब ऋतुराज गैकवाड ने अपना गियर चेंज किया और ताबड़तोड़ अंदाज़ से अपनी बैटिंग दिखाई। और मैच के आखरी 2 ओवर मे ऋतुराज गैकवाड ने 9 सिक्स लगाए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 330 तक पहुँचा दिया, इस मैच मे ऋतुराज गैकवाड ने 16 सिक्स और 10 चौके की मदद से 159 गेंदों मे 220 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

एक ओवर 7 सिक्स और पारी मे 16 लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज :-

एक ओवर मे अब तक 6 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड सिर्फ कुछ ही बॅलेबाजो के नाम था ,जैसे की युवराज सिंह, केरॉन पोलार्ड, रवी शास्त्री, और भी बल्लेबाज है लेकिन अब इन सब का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऋतुराज गैकवाड ने एक ओवर मे 7 सिक्स जड़ दिये है। वही अबतक विजय हजारे ट्रॉफी मे एक पारी मे सबसे जादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड नारायण जगदीसन के नाम था, लेकिन उनका रिकॉर्ड जादा दिन टिक ना सका और ऋतुराज गैकवाड ने एक पारी मे 16 सिक्स लगाकर न सिर्फ उनका रिकॉर्ड तोडा है बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है विजय हजारे ट्रॉफी मे एक पारी मे सबसे जादा सिक्स लगाने का।

यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

कैसे जड़े ऋतुराज गैकवाड ने एक ओवर मे 7 सिक्स :-

आपको यह जानकर अचंभा लग रहा होगा की कैसे ऋतुराज गैकवाड ने एक ओवर मे 7 सिक्स मार लिए तो आपको बता दे की, मैच का 49वा ओवर डाल रहे तेज गेंदबाज शिवा सिंह की 5 गेंदों पर ऋतुराज गैकवाड ने 5 सिक्स लगा दिये थे लेकिन शिवा सिंह ने 6वी गेंद नो बाल डाल दी और ऋतुराज गैकवाड ने बाकी 2 बाल पर भी 2 सिक्स लगा दिये।

5/5 - (21 votes)

Leave a Comment