भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है ,और एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ऋषभ पंत खून से लहूलुहान हो गए थे। और साथ ही साथ जिस कार मे बैठकर वह घर जा रहे थे, वह कार आग में जलकर खाक हो गई है और बड़ी मुश्किल से ही ऋषभ पंत की जान बची है।
दरअसल यह हादसा कल रात को हुआ था , जब ऋषभ पंत अपनी कार से खुद ड्राइव करके अपने घर रुड़की जा रहे थे। वह अपनी मां को अपने घर अचानक पहुंचकर सरप्राइस देना चाह रहे थे इसलिए वह खुद अकेले ड्राइव कर रहे थे। यह हादसा रुड़की के 20 किलोमीटर पहले हुआ था ,जब उनकी कार की रफ्तार लगभग 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी तभी अचानक जबकि लगने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और कुछ दूर जाकर पलट गई जिसके बाद से ही कार ने तुरंत चिंगारी पकड़ने लगी। लेकिन तभी ऋषभ पंत ने समझदारी दिखाते हुए कार की विंडो को तोड़कर बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच सकी ।
ग्रोमिनो और कुछ राहगीर यात्रियों ने बचाई जान :-
वहां पर जिन लोगों ने ऋषभ पंत की जान बचाई थी वह है कुछ आसपास के ग्रामीण और साथ ही साथ कुछ राहगीर जो बस से जा रहे थे । उन चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऋषभ पंत की कार को उन्होंने पलटते हुए देखा और यह भी देखा कि वह से एक आदमी लहूलुहान अवस्था में बाहर निकला था जिसके बाद सही बस के लोगों ने उतरकर तुरंत उनकी मदद की और उन्हें कार से दूर ले गए जिसके बाद उनकी कार धू-धू कर जल गई। उन लोगों ने यह भी बताया कि यह सब पन्ने खुद ही बताया था कि वह क्रिकेटर ऋषभ पंत है। जिसके बाद उन लोगों ने एंबुलेंस को बुलाई और ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया ऋषभ पंत अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
पीठ, पैर और सिर पर चोट आई है :-
अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा यह पता चला है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटे आई है ,और बताया है कि उनके दोनों पैर के घुटनों में ,सिर पर और पीठ पर काफी चोट के निशान है। साथ ही साथ डॉक्टरों ने यह भी बताया कि फिलहाल के लिए ऋषभ पंत खतरे से बाहर है और और कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें एयरलिफ्ट कर के दिल्ली के अस्पताल में भी भेजेंगे। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि अगर ऋषभ पंत अपनी कार की सीट बेल्ट लगाए होते तो शायद यह जो उनकी जान बस पार्टी क्योंकि सीट बेल्ट ना लगा पाने के कारण ही वह कार से बाहर निकल पाए हैं।
अभी अस्पताल ऋषभ पंत के साथ उनकी मां और उनकी बहन है।
देखे कार एक्सीडेंट की तस्वीरे :-

यह भी पढ़ें : KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.