Pro Kabaddi : UP Yodhha Full Analysis यूपी योद्धा की टीम प्रो कबड्डी में सीजन 6 के बाद से जुड़ी थी और यह टीम तभी से ही तगड़ा परफॉर्मेंस कर रही है और इस टीम ने तब से लगभग हर सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है और बहुत सारे फ्रेंड्स का भी दिल जीता है बात करी जाए इस टीम की इस टीम के कोच एक बार फिर से जसवीर सिंह दिखाई देंगे और जसवीर सिंह ने इस बार भी बहुत तगड़ी टीम बनाई है उन्होंने लगभग पिछली बार की तरह ही टीम बनाई है लेकिन इस बार उन्होंने अपने बैकअप हर पोजीशन के लिए अच्छे व्यक्ति तैयार किए हुए।
शुरुआती समय में प्रदीप नरवाल के चोटिल होने की वजह से उनको थोड़ा बहुत नुकसान हुआ था लेकिन इस बार सुरेंद्र वीर और प्रदीप नरवाल जब साथ में चलेंगे तो इन दोनों को रोकना काफी मुश्किल होगा और इन दोनों के लिए सपोर्ट रीडर और शायद कप्तान नितिन तोमर भी इस बार इस टीम में मौजूद रहेंगे तो इस बार यूपी होता काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा सकती है ।
Analysis of Raiding Department
यूपी योद्धा का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी ज्यादा संतुलित और अच्छा लग रहा है क्योंकि इनके पास रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल तो है ही और साथ ही साथ पिछले सीजन के स्टार रेडर सुरेंद्र गिल भी हैं और इस बार यह दोनों शुरुआत से और पूरी तरह फिट होकर खेलते हुए नजर आएंगे और टीम ने इस बार सपोर्ट रोल के लिए नितिन तोमर जैसे बेहतरीन रेडर को साइन किया है जिसकी वजह से इनकी यह तिकड़ी काफी बेहतरीन कमाल करके हमें दिखा सकती है।

आप करी जाए बेंच में तो बेंच में भी इनके पास रतन के और रोहित तोमर जैसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जो पहले भी प्रो कबड्डी में अपना ठीक-ठाक पजेशन दे चुके हैं इसके अलावा बैकअप टीम में इनके पास बहुत से डरते हैं जिनके नाम है महिपाल ,अनिल कुमार , दुर्गेश , अमन , गुलवीर सिंह और केन्या के जेम्स , कुल मिलाकर इस बार यूपी योद्धा का यह डिपार्टमेंट तो पूरी तरह से अच्छा लग रहा है।
Analysis of Defence Department
इस सीजन में डिफेंस के मामले में अगर कोई टीम तेलुगू टाइटंस के तलवे डिफेंस को टक्कर दे सकता है तो वह टीम है यूपी होता है और शायद यह टीम तेलुगु टाइटल से भी ज्यादा अच्छा खेल है क्योंकि इनके पास जो खिलाड़ी है वह पहले से ही एक दूसरे साथ जोड़ियों में काम कर चुके हैं लेफ्ट कॉर्नर में सुमित राइट कॉर्नर में कप्तान नितेश हरबाग शहर भर पाएंगे और बात करी जाएगा कवर्स की जोड़ियों की तो आशु और शुभम की जोड़ी दिखाई देगी।
इनके यह चार्ट तभी डिफेंडर्स तो है ही जो कि शुरुआत से ही अच्छा खेलेंगे लेकिन इसके अलावा फ्रेंडशिप स्ट्रैंथ में भी इनके पास अबूजर मेघानी चैता तगड़ा ईरानी राइट खबर है सीजन 5 का सबसे तगड़ा डिफेंडर जयदीप भी इनके पास है , ऑलराउंडर्स में इनके पास गुरदीप और नितिन पवार भी हैं।
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
Strongest Starting 7 of UP Yodhha
रेडर – परदीप नरवाल
रेडर – सुरेंदर गिल
रेडर – नितिन तोमर
लेफ्ट कवर – आशू
राइट कवर – सुभमन
लेफ्ट कॉर्नर – सुमित सांगवान
राइट कॉर्नर – नितेश कुमार