Pro Kabaddi 9 : Tamil Thalaivas Full Analysis तमिल थलाइवाज की टीम प्रो कबड्डी में सीजन 6 के बाद से जुड़ी है तमिल थलाइवाज ने काफी सारी कोच में बदलाव किया है लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन किसी भी एक सीजन में भी अच्छा नहीं रहा है, इस बार भी इन के कोच उदय कुमारी हैं जो कि एक अच्छे कोच है और इस बार तमिल थलाइवास की टीम को पूरी तरह से अलग और नया रूप दिया है।
कुमार ने इस प्रो कबड्डी ऑक्शन में पवन शेरावत के ऊपर अपने पूरे पर्स का आधे से भी ज्यादा खर्च कर दिए थे जिसकी वजह से वह और सपोर्ट रिडल्स को ऑक्शन से नहीं खरीद पाए और पवन शेरावत का चलना ही इस टीम की कामयाबी का रास्ता तय कर सकता है , उसके अलावा इनके पास अजिंक्य पवार ही एक अच्छा रेडरहै इसके अलावा उनके पास सारे युवा रेडर्स हैं , डिफेंस में दी सुरजीत सिंह जैसा दिक्कत नहीं है यह देखना दिलचस्प होगा कि तमिल प्राइवेट डिफेंस इस सीजन में कैसा परफॉर्म करता है।
Analysis Of Raiding Department
तमिल थलाइवास का रेडियो डिपार्टमेंट इस सीजन में थोड़ा कमजोर जरूर लग रहा है क्योंकि इनके पास केवल पवन शेरावत और अजिंक्य पवार यही दो बड़े रेडर हैं और बेंच में भी इनके पास कोई अनुभवी रेडर नहीं है जो कि उन्हें इस बार काफी दिक्कत भी दे सकता है , अगर इनके यह दोनों रीडर अपनी पूरी फॉर्म में और पूरी तरह से फिट रहे तो इन को रोकना लगभग असंभव होगा।
बात जाए अगर इनके बैकअप रेडर्स और बेंच स्ट्रेंथ की भी तू वहां भी इनके पास केवल 3 युवा रेडर्स उपलब्ध है , हवन और अजिंक्य पवार के अलावा इनके पास केवल हिमांशु , हिमांशु सिंह और जतिन के रूप में 3 युवा और अनुभवहीन रेडर्स है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट उदय कुमार अपने दोनों रेडर्स को कैसे चलाते हैं और कैसे उन्हें बीच-बीच में आराम देखकर मेन मैच के लिए उन्हें फिट रखते हैं।

Anslysis of Defence Department
बात करी जाए अगर तमिल थलाइवास के डिफेंस की तो पिछली बार इनका डिफेंस बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शन कर रहा था और उदय कुमार ने इस बार भी लगभग वही डिफेंस तैयार किया है लेकिन इस बार यह टीम सुरजीत सिंह जो कि राइट कवर पर खेलते थे उनकी लीडरशिप को जरूर मिस करेगा, इस बार इनके डिफेंस में सागर राठी , सुशील गुलिया , एम अभिषेक और मोहित खेलते हुए दिखेंगे।
राइट कवर में इनके पास केवल अभिषेक ही है जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसके अलावा इनके पास डिफेंडर्स के बैकअप के रूप में केवल युवा अंकित , अर्पित सराहा और बांग्लादेश के मोहम्मद आरिफ हैं और इनके पास तीन युवक ऑल राउंडर भी है जिनसे ये कुछ खास उम्मीद जरूर रखेंगे।
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Strongest Starting 7 of Puneri Paltan
रेडर – पवन सेहरावत
रेडर – अजिंक्य पवार
रेडर – हिमांशु सिंह
लेफ्ट कवर – मोहित
राइट कवर – एम अभिषेक
लेफ्ट कॉर्नर – साहिल गुलिया
राइट कॉर्नर – सागर राठी