Pro Kabaddi 9 : Puneri Paltan Full Analysis पुनेरी पलटन इस बार काफी बेहतरीन टीम लग रही है इन्होंने अपने पुराने कोच अनूप कुमार को इस बार हटा दिया है और नए कोच डीसी रमेश को अप्वॉइंट किया है बीसी रमेश पहले भी पुनेरी पलटन की कोचिंग कर चुके हैं , बीसी रमेश ने हाल ही में बंगाल वारियर्स को पीकेएल का टाइटल जिताया था, पुणेरी पलटन ने पिछले सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन आखरी तक आते-आते पुनेरी पलटन को दो अच्छे और युवा रेडर असलम और मोहित के रूप में मिले थे।
इस ऑक्शन से पहले ही पुणेरी पलटन ने अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ था और इन्हें केवल एक अच्छा लेफ्ट कॉर्नर और कुछ ऑलराउंडर की जरूरत थी जो इन्होंने ऑप्शन में बेहतरीन तरीके से खरीद लिए , पुणेरी पलटन की टीम इस बार सबसे ज्यादा संतुलित टीम लग रही है और यह टीम इस बार पीकेएल टाइटल को जीत भी सकती है
अब देखना यह होगा कि क्या यह टीम फजल अतराचली की लीडरशिप में पीकेएल का टाइटल जीत सकती है या नही
Analysis Of Raiding Department
पुणेरी पलटन के पास बहुत सारे बेहतरीन रेडर्स हैं इन्होंने रेडर्स की एक फौज बना ली है , इन्होंने ऑक्शन से पहले ही असलम इनामदार , मोहित गोयत , सुभमन शेल्के और पंकज मोहिते जैसे बेहतरीन युवा रेडर को रिटेन कर लिया था , इन्होंने ऑक्शन में भी आकाश शिंदे और आदित्य शिंदे यह दो रेडर्स भी लिए हैं।

इन सभी रेडर्स में से केवल दो ही फर्स्ट स्टार्टिंग सेवन में अपनी जगह बना पाएंगे और बात करी जाए कौन होंगे वो दो रेडर्स तो वो असलम इनामदार और मोहित गोयत हो सकते हैं , मोहम्मद नबी बख्श को पुनेरी पलटन टीम एक ऑलराउंडर और तीसरे रेडर के रूप में खिला सकती है , बात करी जाए इनकी बेंच की तो इन दोनों के खेलने के बाद भी बेंच में पंकज मोहिते और शुभम शेलके जैसे बेहतरीन रेडर्स इनके पास रहेंगे।
Analysis Of Defence Department
पुणेरी पलटन का डिफेंस भी इस बार पहले की तुलना में काफी ज्यादा संतुलित लग रहा है , बात करी जाए अगर पिछली फिल्म की तो कोर्ट अनूप कुमार राइट कॉर्नर में किसे खिलाना है इस बात को लेकर बेहद ही कन्फ्यूज दिखे और सोमबीर , बलदेव में से किसी को भी लगातार नही खिलाया , इस बार इनके राइट कॉर्नर हर मैच में सोमबीर गुलिया ही होंगे क्योंकि काफी खतरनाक और आक्रमक डिफेंडर हैं।
बात करी जाए अगर के लेफ्ट कौन लड़की तो लेफ्ट कॉर्नर में खुद इन्हीं के कप्तान और ईरानी सुल्तान फजल अतराचली होंगे जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अगर बात की जाए पुणेरी पलटन के कवर डिफेंडर्स की तो इस बार भी यह संकेत सावंत और अभिनेष नदराजन की जोड़ी के साथ जा सकते हैं। के पास बेंच में अभी भी बालासाहेब जाधव जैसा अच्छा कवर डिफेंडर है इनके पास अपने कॉर्नर का कोई बैक अप नहीं है।
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
Strongest Starting 7 of Puneri Paltan
ऑलराउंडर – नबीबक्ष
लेफ्ट कवर – संकेत सावंत
राइट कवर – अभिनेष नदराजन
लेफ्ट कॉर्नर – फजल अत्राचली
राइट कॉर्नर – सोमबीर गुलिया