Pro Kabaddi 9 : Patna Pirates Squad Full Analysis, Starting 7 and other Details

Pro Kabaddi 9 : Patna Pirates Squad Full Analysis पटना पाइरेट्स को इस बार बहुत समय के बाद राम मेहर सिंह कोचिंग नहीं देंगे जो की सभी फैंस के किया काफी शॉकिंग था लेकिन पटना पाइरेट्स ने सभी परेशानियों को छोड़ते हुए उदय शेट्टी को अपना कोच बनाया है इन्होंने अपने पूरे पुराने डिफेंस को वापस पा लिया है जो की काफी कातिलाना परफॉर्म करते हैं और पटना पाइरेट्स की ये सबसे बड़ी मजबूती है।

पटना पाइरेट्स इस पूरी प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम है जिसने लगातार तीन बार इस टाइटल को अपने नाम किया है जो की कोई दूसरी टीम मंजू दोहरा पाई है और उदय शेट्टी के साथ भी वो वही करना चाहेगा जो की राम मेहर सिंह जी ने किए था, पटना पाइरेट्स पिछली बार सबसे मजबूत टीम होने के बाद भी फाइनल को नहीं जी सकी थी तो वो इस बार अपना पूरा प्रयास करेंगे।

Full Squad of Patna Pirates

रेडर्स –आनंद सुरेन्द्र तोमर, सचिन, सुशील गुलिया, विश्वास एस, अनुज कुमार, मोनू, रंजीत वेंकटरमना नाईक , सुकेश हेगड़े और रोहित।
डिफेंडर्स –शिवम चौधरी, सुनील, मनीष, नवीन शर्मा, नीरज कुमार और थियागाराजन युवराज।
ऑलराउंडर्स – अब्दुल, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सागर कुमार, साजिन चंद्रशेखर और मोहम्मदरेजा शादलू चियाने।

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Analysis Of Raiding Department

पटना पाइरेट्स का रेडिंग डिपार्टमेंट पहले काफी कमजोर लग रहा था एनके पा अच्छे रेडर के नाम पर केवल सचिन तंवर थे लेकिन ऑक्शन के बार इन्होंने सुकेश हेगड़े को साइन करके अपनी खतरनाक चाल चली है ये दोनो अगर एक साथ चल जाते हैं तो पटना की किसी और की जरूरत शायद ही पड़े।
इन दोनो के अलावा इनके पास विश्वास एस, अनुज कुमार और मोनू जैसे खिलाड़ी है और इनके पास कुछ और युवा खिलाड़ी भी हैं जो की अपना प्रदर्शन इधर आकर दिखा सकते हैं अब ये देखना दिलचस्प होगा की पटना पाइरेट्स किसे अपने तीसरे रेडर के रूप में खिलाती है।

Analysis of Defence Department

पटना पाइरेट्स का डिफेंस पिछले सीजन में सबसे तगड़ा था और इस बार हुई उन्होंने उसी डिफेंस को वापस लाया है और ये सभी रेडर्स के लिए एक बड़ी खतरे की घंटी है और अब सभी टीमों को पटना पाइरेट्स के डिफेंस से बचकर रहना पड़ेगा, और अगर इनकी बेंच में बैठे खिलाड़ियों की बात करे तो इनके पास अभी भी सागर कुमार , अब्दुल असलम और नवीन शर्मा भी हैं।

Strongest Starting 7 of Patna Pirates

रेडर – सचिन तंवर
रेडर – सुकेश हेगड़े
ऑलराउंडर – मोनू
लेफ्ट कवर – सचिन चंद्रशेखर
राइट कवर – नीरज कुमार
लेफ्ट कॉर्नर – मोहम्मद रेजा चियाने
राइट कॉर्नर – सुनील

Rate this post

Leave a Comment

IPL 2023 को लेकर CSK की जबरदस्त तैयारी जानें IPL 2023: किंग्स 11 पंजाब को लगा बड़ा झटका जानें कुछ ऐसे बल्लेबाज जो IPL में एक भी छक्का न लगा सके जानें IPL शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका जानें IPL 2023 शुरू होने से RCB के बड़े इवेंट के बारे में
जानिए कैसे यूसुफ पठान और इफरान पठान ने हारा हुआ मैच जीता इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया प्रो कबड्डी ऑक्शन के बाद बेंगलुरु बुल्स ने रन सिंह को साइन किया नवीन मलिक ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन में कांस्य जीता पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलेसिस को अपना नया हेड कोच बनाया जानिए कौन हो सकती है एमआई केपटाउन के कोच
IPL 2023 को लेकर CSK की जबरदस्त तैयारी जानें IPL 2023: किंग्स 11 पंजाब को लगा बड़ा झटका जानें कुछ ऐसे बल्लेबाज जो IPL में एक भी छक्का न लगा सके जानें IPL शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका जानें IPL 2023 शुरू होने से RCB के बड़े इवेंट के बारे में
जानिए कैसे यूसुफ पठान और इफरान पठान ने हारा हुआ मैच जीता इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया प्रो कबड्डी ऑक्शन के बाद बेंगलुरु बुल्स ने रन सिंह को साइन किया नवीन मलिक ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन में कांस्य जीता पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलेसिस को अपना नया हेड कोच बनाया जानिए कौन हो सकती है एमआई केपटाउन के कोच