Pro Kabaddi 9 : Jaipur Pink Panthers Full Analysis, Starting 7 and other Details

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Pro Kabaddi 9 : Jaipur Pink Panthers Full Analysis जयपुर पिंक पैंथर्स जिसने पीकेएल का सबसे पहला सीजन जीता था और शुरुआती सीजन ही इनके कुछ अच्छे गए थे उसके अलावा इनका कोई भी सीजन ज्यादा अच्छा नहीं गया है जिसमे काफी कुछ करके देखा है लेकिन इनके पक्ष में कुछ नही गया इन्होंने बड़े बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन फिर भी इनकी तकदीर कुछ खास नही बदली

शायद इसीलिए इस बार कोच संजीव बालियान एक पूरी नई टीम को लेकर आए हैं , संजीव बालियान लगातार तीसरे सीजन में टीम की कोचिंग कर रहे है और ये अपने समय के एक महान खिलाड़ी रह चुके हैं और इन्होंने इस बा एक अच्छा रेडिंग यूनिट तैयार किया है लेकिन एक बार फिर से उनका डिफेंस कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या वो कोई नया खतरनाक डिफेंडर लेके आते है या नही।

Full Squad of Jaipur Pink Panthers

रेडर्स: अजीत कुमार, भवानी राजपूत, नवनीत, नितिन पनवार, राहुल चौधरी, अर्जुन देशवाल और देवांक।
डिफेंडर्स: लकी शर्मा, नितिन चंदेल, रेजा मीरबघेरी, सुनील कुमार, वूसन को, अभिषेक, अंकुश, आशीष, दीपक और साहुल कुमार।
ऑलराउंडर: राहुल गोरख धनवाड़े।

Analysis Of Raiding Department

संजीव बालियान ने केवल अपने पिछले साल के सुपरस्टार अर्जुन देशवाल को रिटेन किया था और अब इनको अर्जुन के सपोर्ट रेडर ढूंढने थे और इन्होंने कुछ अच्छे सपोर्ट रेडर्स लिए है जिनमे सबसे ऊपर नाम आता है राहुल चौधरी का जो पिछले कुछ सीजन से खराब फार्म से गुजर रहे हैं लेकिन ये पिछले कुछ डोमेस्टिक टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और इनके साथ होंगे वी अजीत कुमार और भवानी राजपूत।
इनके पास नवीन , देवंक और नितिन पंवार के रूप में एक अच्छा बेंच भी है हालाकि ये सब काफी युवा हैं लेकिन फिर भी जयपुर पिंक पैंथर्स का रेडिंग डिपार्टमेंट संजीव बालियान के अंडर काफी अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Analysis Of Defence Department

बात करी जाए अगर जयपुर के डिफेंस की तो यहां पर संजीव बालियान को थोड़ी चिंता करने की जरूरत इनका राइट साइड का डिफेंस तो काफी तगड़ा लग रहा है लेकिन इनका लेफ्ट डिफेंस काफी कमजोर लग रहा है जहां पर इनके पास केवल युवा डिफेंडर्स ही है जो की काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
इनकी लेफ्ट सर्नर की बात करे तो अंकुश हमे इस पोजीशन में दिखेंगे और राइट वर्नर ने रिटेन्ड साहुल कुमार दिखेंगे जिनका प्रदर्शन पिछली बार भी बेहतरीन था वहीं अगर बात करी जाए केवर्स की तो लेफ्ट कवर में हमको ईरानी के रेजा दिखेंगे जो की पहली बार पीकेएल में खेल रहे हैं और राइट कवर में हमे सुनील कुमार दिखेंगे जो की काफी अनुभवी भी हैं और इनकी कप्तानी भी कर सकते हैं।

Strongest Starting 7 Of Jaipur Pink Panthers

रेडर – अर्जुन देशवाल
रेडर – राहुल चौधरी
रेडर – वी अजीत कुमार
लेफ्ट कवर – रेजा मीरबाघेरी

राइट कवर – सुनील कुमार

लेफ्ट कॉर्नर – अंकुश
राइट कॉर्नर – साहुल कुमार

4.9/5 - (88 votes)

Leave a Comment

Suzlon Energy को मिला बड़ा ठेका चार महीने में निवेशको करेंगे मालामाल जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर