Pro Kabaddi 9 : Haryana Steelers Full Analysis, Starting 7 and Other Details

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Pro Kabaddi 9 : Haryana Steelers Full Analysis हरियाणा स्टीकर्स की टीम ने इस सीजन के लिए काफी सारे बदलाव किए हैं उन्होंने सबसे पहले मनप्रीत सिंह और मीर गुलिया की जोड़ी को अपना कोच बना लिया है , मनप्रीत सिंह एक बेहतरीन कोच है और नए नए लड़के को प्रो कबड्डी में लाकर स्टार बनाते हैं , हरियाणा स्टीलर्स 2017 में प्रो कबड्डी में जुड़ी है और दो बार प्लेऑफ में क्वालीफाई भी किया है लेकिन इसके अलावा इनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है।
इसलिए अपने कोच राकेश कुमार को चेंज कर दिया कर दिया , इन्होंने अपने मेन रेडर विकास कंडोला को भी इस बार रिलीज कर दिया था जो की इस बार हमे बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे , मनप्रीत सिंह हमेशा की तरह कुछ युवा खिलाड़ियों। को इस बार भी अपनी टीम में लेकर आए है और ये टीम अभी भी काफी युवा है , इन्होंने रेडिंग मनजीत , राकेश नरवाल , के परपंजन और विनय को शामिल किया है इनकी सोच साफ हैं की ये पूरी युवा टीम के साथ इस लीग को जीतने का प्रयास करेंगे।

Full Squad of Haryana Steelers

रेडर्स – राकेश नरवाल,के प्रपंजन ,मोहम्मद एस्माईल,मंजीत, विनय, मनीष गुलिया ,सुशील ,लवप्रीत सिंह ,मीटू
डिफेंडर्स –जोगिंदर नरवाल ,मोनू ,अंकित ,नवीन ,अमीरहोसिन बस्तमी,जयदीप ,मोहित , हर्ष, सनी
ऑलराउंडर्स –नितिन रावल

Analysis of Raiding Department

मनप्रीत सिंह की हरियाणा ने एक बेड भी युवा रेडर्स की फौज तैयार की है , मनप्रीत सिंह हर बार एक नए रेडर को लेकर सबको चौका देते है , हालाकि इन्होंने अपने पिछले साल के स्टार रेडर मीतू को रिटेन किया था और इस बार इनका साथ देने के लिए इन्होंने मनजीत को जोड़ा है जो की अब कासी अनुभवी हो चुके है और अच्छे पॉइंट्स भी निकल रहे हैं। साथ ही साथ के प्रपंजन को भी मनप्रीत ने अपनी टीम में लाया है और अपने फेवरेट राकेश नरवाल को गुजरात से वो यहां भी लेकर आए है।

शुरुआत में ये मनजीत , प्रापंजन और मीतू के साथ जा सकते हैं जो की एक तगड़ी तिकड़ी है और बेंच में इनके पास तब भी राकेश नरवाल , विनय और मोहमद महाली होंगे जो के एक अच्छी बेंच है कुलमिलाकर अगर इनके युवा रेडर्स चल पड़े तो इस टीम को रोकना काफी मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Analysis of Defence Department

मनप्रीत सिंह ने अपने कवर्स को पहले ही रिटेन कर लिया था और जो की काफी तगड़े हैं और सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकते हैं ,बात करी जाए अगर इनकी डिफेंस की तो लेफ्ट कॉर्नर में इनके नितिन रावल , जोगिंदर नरवाल , और नवीन है जिसमे से जोगिंदर हमे खेलते हुए दिख सकते हैं , बात करी जाए अगर राइट कॉर्नर की तो ईरान के नए सुल्तान आमिर होसेन बस्तमी खेलते हुए नजर आएंगे जिन्हे इन्होंने काफी पैसे देके कहरीदा था।

अब बात करी जाए राइट कॉर्नर के और कुछ ऑप्शन की तो इनके पास अंकित और मोनू है को की काफी ज्यादा युवा हैं, इनके कवर्स का डिपार्टमेंट पूरी तरह से सेट लग रहा है जिसमे हमे जयदीप और मोहित की जोड़ी दिख सकती है जिसने पिछले सीजन भी कमाल करके दिखाया था और बेंच में इनके पास हर्ष और सनी है जो भी काफी युवा है

Strongest Starting 7 of Haryana Steelers

रेडर – मनजीत

रेडर – मीतू
रेडर – राकेश नरवाल
लेफ्ट कवर – जयदीप
राइट कवर – मोहित
लेफ्ट कॉर्नर – जोगिंदर नरवाल
राइट कॉर्नर – आमिर होसेन बास्तामी

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment

Suzlon Energy को मिला बड़ा ठेका चार महीने में निवेशको करेंगे मालामाल जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर