Pro Kabaddi 9 : Gujrat Giants Squad Full Analysis Full Details With Complete Guide In Hindi
दोस्तों गुजरात जायंट एक नई टीम थी जिसने सीजन 6 से ही प्रो कबड्डी में शामिल होना शुरू किया था उसके पहले के 5 सीजन गुजरात जायंट्स प्रो कबड्डी में नही थी , प्रो कबड्डी की शुरुआत केवल 8 टीमों के साथ हुई थी और 6वे सीजन में चार नई टीम को इस टूर्नामेंट में जोड़ा गया उसमे से एक गुजरात जायंट्स की भी टीम थी।
गुजरात जायंट्स के पहले तीन सीजन में मनप्रीत सिंह कोच थे उनकी कोचिंग में गुजरात की टीम दो बार फाइनल में पहुंची और तीसरी बार क्वालीफाई ही नही कर पाई , इस बार गुजरात जायंट्स ने सबको चौंकाते हुए राम मेहर सिंह को कोच के रूप में साइन कर लिया और राम मेहर सिंह ने पूरी टीम एक नए सिरे से बनाई , अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या राम मेहर सिंह गुजरात को उनका पहला ट्रॉफी दिलवा पाएंगे या नहीं।
Gujrat Giants Full Squad
रेडर्स – | चंद्रन रंजीत, डोंग जियोन ली, महेन्द्र गणेश राजपूत, परदीप कुमार, पूरन सिंह, साविन, गौरव चिकारा, परतीक दहिया, राकेश, सोहित, सोनू,रोहित कुमार, सोनू सिंह। |
डिफेंडर्स – | बलदेव सिंह, कपिल, मनुज, रिंकू नरवाल, संदीप कंडोला, सौरव गुलिया, उज्जवल सिंह, विनोद कुमार , संदीप नरवाल, यंगचैंग को। |
ऑलराउंडर्स – | शंकर गदई , रोहन सिंह , अरकम शैख। |

Analysis of Raiding Department
राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स के पास कोई बड़ा नाम जरूर नहीं है लेकिन उन्होने छोटे-छोटे कंसिस्टेंट रेडर्स लेकर अपनी एक अच्छी स्क्वाड को बनाया जरूर है , इन्होंने रोहित कुमार को भी ऑक्शन के बाद साइन कर लिया है , इसके अलावा उनके पास चंदन रंजीत ,महेंद्र राजपूत और डांग जियोन ली जैसे बेहतरीन रेडर्स को ले लिया है।
यह तीनों रेडर्स ही काफी बेहतरीन है , रात के पास कमाल की बेंच स्टैंड है इनके पास अभी भी एचएस राकेश हैं जिन्होंने पिछले बार काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था , इसके अलावा इन्होंने परदिप कुमार को भी काफी महंगी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है , इनके पास प्रतीक दहिया और गौरव चिकारा जैसे युवा प्रभावशाली रेडर्स भी है , इनकी रीडिंग यूनिट काफी अच्छी लग रही है।
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
Analysis Of Defence Department
ऑक्शन के बाद इनका डिफेंस पहले थोड़ा कमजोर लग रहा था लेकिन हाल ही में संदीप नरवाल को साइन करके राम मेहर सिंह ने एक बड़ा दांव खेला है , अगर बात करें इनके लिफ्ट कार्नर के ऑप्शन में तो इनके पास रिंकू नरवाल और संदीप कंडोला जैसे बेहतरीन लेफ्ट कॉर्नर उपलब्ध हैं, बात करी जाए अगर राइट कॉर्नर की तो इनके पास बलदेव सिंह के साथ साथ संदीप नरवाल का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
इनके पास कॉर्नर तो काफी अच्छे है और उनका बैकअप भी बेहतरीन है , राम मेहर सिंह ने कई सारे युवा और प्रतिभाशाली युवा प्लेयर्स को उठाया है और एक बेहतरीन डिफेंस बनाया है
अब बात करे हम कवर्स की तो इनके पास कमजोर कवर्स हैं और ज्यादा अच्छे ही भी नही केवल एक यंग चांग को ही थोड़ा पीकेएल में अच्छा प्रदर्शन कर पाए है और इनके पास इस पोजीशन के लिए मनोज , विनोद और कपिल हैं जो की काफी युवा है और अभी तक पीकेएल में नहीं खेले हैं।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को अपने संविधान में बदलाव की मंजूरी दे दी है

Strongest Starting 7 Of Gujrat Giants
रेडर – रोहित कुमार
रेडर – चंद्रन रंजीत
रेडर – एचएस राकेश
लेफ्ट कवर – विनोद कुमार
राइट कवर – यांगचैंग को
लेफ्ट कॉर्नर – रिंकू नरवाल
राइट कॉर्नर – संदीप नरवाल