Pro Kabaddi 9 Bengaluru Bulls Full Analysis with complete guide
Bengaluru Bulls भी काफी पुरानी टीम है और ये एक इकलौती टीम है जिनके कोच पहले सीजन से लेकर अभी तक रणधीर सिंह सेहरावत ही हैं, इस टीम का सफर प्रो कबड्डी में काफी बेहतरीन रहा , बेंगलुरु बुल्स की टीम एक बार प्रो कबड्डी 6 में इस टाइटल को जीत चुका है और सीजन दो में ये रनर्स उप भी रह चुके हैं और उनका अब तक का सफर काफी बेहतरीन लेकिन इस बार इनके स्ट्राइक रेडर और इनकी पहचान पवन सेहरावत इस टीम में नहीं हाई उनकी जगह कोच ने विकास कंडोला पर भरोसा जताया है अब ये देखना सिल्सचैप होगा की बिना पवन के ये टीम क्या कर सकती है।बेंगलुरु बुल्स की पूरी स्क्वाड
रेडर्स – | हरमनजीत सिंह, लाल मोहर यादव, नागेश्वर थारू, नीरज नरवाल, विकास कंडोला, भरत और जीबी मोरे। |
डिफेंडर्स – | सुधाकर कृषांत कदम, अमन, महेन्दर सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, रजनेश, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, विनोद लक्षम्या नाईक और यश हूडा। |
ऑलराउंडर्स – | राहुल खटीक और सचिन नरवाल। |
कोच – | रणधीर सिंह सेहरावत |
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
Analysis of Raiding Department
इस बार बेंगलुरु बुल्स के पास उनका सबसे बड़ा तुरुप का इक्का और सबसे बेहतरीन रेडर पवन सेहरावत नहीं हैं, पवन सेहरावत इस बार हमे तमिल थलाइवस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे , कोच ने विकास कंडोला पर भरोसा जताया है , विकास भी एक अनुभवी और अच्छे रेडर्स है।
ये देखना दिलचस्प होगा की क्या विकास कंडोला पवन सेहरावत की कमी पूरी कर पाएंगे , विकास कंडोला का साथ देते हुए भरत हुडा और ऑलराउंडर मोरे जीबी नजर आ सकते हैं और इन्होंने पहले भी बेहतरीन सपोर्ट दिया है इसलिए कोच को इनसे बहुत उम्मीद होगी इनकी बेंच में भी युवा नीरज नरवाल और हरमनजीत सिंह दिखेंगे जो कभी भी धमाल मचा सकते हैं।
Pro Kabaddi 9: Bengaluru Bulls Full Analysis

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
Analysis of Defence Department
बात करे अगर हम इनके डिफेंस की तो कोच ने काफी बारीकी से अपने तीन मेन प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है और उनका डिफेंस वही होगा जो पिछली बार प्लेअफ्स में था हमे उनके डिफेंस में अमन , सौरभ नंदल , महेंद्र सिंह और मयूर कदम दिखेंगे इनके डिफेंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था बात करी जाए अगर बेंच स्ट्रेंथ की तो इनके पास यहां यश हुडा , रोहित कुमार और विनोद नायक भी हैं।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को अपने संविधान में बदलाव की मंजूरी दे दी है
Strongest Starting 7 of Bengaluru Bulls
रेडर – विकास कंडोला
रेडर – भरत
ऑलराउंडर – मोरे जीबी
डिफेंडर – महेंदर सिंह
डिफेंडर – मयूर कदम
डिफेंडर – सौरभ नंदल
डिफेंडर – अमन
यह भी पढ़ें PKL: Best VII Kabaddi team