PMWI Afterparty Showdown PUBG MOBILE World Invitational News In Hindi

PMWI Afterparty Showdown PUBG MOBILE News
ये इवेंट मेन इवेंट के बाद शुरू होगा । इस इवेंट में मेन इवेंट की टॉप 5 टीमों के अलावा बाकी टीम को वोटिंग के आधार पर आईवाइट किया जाएगा । BGMI SHOWDOWN के विजेता जो की भारत के 7sea eSports हैं उन्हें भी इस इवेंट का इन्वाइट गया है । ये इवेंट 1 मिलियन डॉलर के लिए होगा। टेनसेंट ने ये बताया है की rico infinity टीम को स्पेशल इन्वाइट मिला है जो की सऊदी अरबाइया यानी की होम टीम है और ये हमे afterparty showdown में खेलते हुए नजर आएंगी । इस टीम ने हाल में ही सबसे बड़े इवेंट जो की PMGC 2022 होने वाला है उसके लिए अपने क्षेत्र से अव्वल होकर के लिए क्वालीफाई किया है । Krafton ने भारत के लिए एक चार दिन का इवेंट करवाया था जिसमे 7 sea eSports जीती थी और इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था

आइए जानते है इस इवेंट की टीमों के बारे में :-

Main Event Team #1
Main Event Team #2
Main Event Team #3
Main Event Team #4
Main Event Team #5

RA’AD (Egypt)
Deadeyes Guys (Nepal)
Bigetron Red Aliens (Indonesia)
S2G Esports (Türkiye)
ALPHA 7 ESPORTS (Brazil)
7Sea Esports (BMSD 2022 Winner, India)
R8 Esports (KSA) (Special invite)
फैंस इस इवेंट को काफी एंजॉय जरूर करेंगे । और आफंस इन दोनो इवेंट को pubg mobile eSports के यूट्यूब , ट्विच और फेसबुक चैनल्स पर 2 बजे लोकल टाइम के अनुसार देख सकते हैं । भारतीय टाइम के अनुसार ये इवेंट 4:30 बजे के बाद शुरू हो सकता है।

Schedule and Order of Map in PMWI 2022 :-

Main Event :

इस में इवेंट में 18 मैच होने है और ये केवल Pubg के Erangel ,miramar और sanhok के मैप में खेल जायेंगे
सबसे पहला मैच हमेशा की तरह क्लासिक erangel से शुरू होगा , उसके बाद हम रेत के मरुस्थल यानी मीरामार के मैप में देखेंगे और उसके बाद हम रेनफोरेस्ट यानी sanhok के मैप में मैच देखेंगे । बस इन्ही तीन मैप में ये मैचेज होने वाले हैं ।
मैच 1 – Erangel
मैच 2 – Miramar
मैच 3 – Sanhok
मैच 4 – Erangel
मैच5 – Miramar
मैच 6 – Erangel

इन 18 मैचेज में सबसे ज्यादा बार 9 बार Erangel का मैप खेला जाएगा , वहीं Miramar के मैप में 6 मैच खेले जायेंगे और Sanhok के मैप में 3 मैच खेले जायेंगे । ये सारे मैच इस गेम के एक मोड जो की है थर्ड पर्सन पर्सपेक्टिव (TPP) में खेले जायेंगे इसके साथ ही साथ हमे इन मैचेज में साउंड विजुअलाइजेशन , ऐम एसिस्ट , फ्लेयर गन और रेड जोन नही दिखेंगे ।इस इवेंट में काफी सख्त नियम है जिन्हे खिलाड़ियों को मानना होगा और जैसा कि ऑर्गेनाइजर ने नियम बनाया है वैसे ही इस इवेंट को खेलना होगा ।

Schedule and Order of Map for Afterparty Showdown :-

ये इवेंट काफी रोमांचित करने वाला होगा और इस इवेंट को देखने में दर्शकों को काफी मजा भी आयेगा क्योंकि इस इवेंट में इस बार अलग तरह से पॉइंट्स दिए जायेंगे और इस इवेंट में 12 टीम खेलेगी वो भी छह अलग अलग मैप पर जिसमे लिविक और काराकिन के मैप भी आते हैं जो की काफी छोटे और इंटेंस लड़ाई वाले मैचेज हैं और इन्हे देखने में काफी मजा आएगा दोस्तो । हर मैप को तीन बार खेला जाएगा इन तीन दिनों में मिलाकर ।
मैच 1 – Erangel
मैच 2 – Livik
मैच 3 – Vikendi
मैच 4 – Karakin
मैच 5 – Sanhok
मैच 6 – Miramar

इस इवेंट में में इवेंट की टॉप पांच टीम के साथ साथ सात और टीम खेलेगी जिन्हे वोटिंग के आधार पर खिलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें : PUBG Mobile World Invitational 2022: Afterparty Showdown

यह भी पढ़ें : CWG Day 4 Highlights : भारत ने नौवें दिन जीते 4 गोल्ड सहित 14 मेडल

PMWI Afterparty Showdown PUBG MOBILE News
Rate this post

Leave a Comment