जी हा आपने ने सही सुना डेविड वार्नर जैसे महान बल्लेबाज ने लगभग अपने 44वे इंटरनेशनल शतक को बनाने के लिए लगभग 1043 दिन का समय ले लिया है। लेकिन उन्होंने जैसे ही ये शतक लगाया वैसे ही उन्होंने कई कीर्तिमान रिकॉर्डस भी अपने नाम कर लिए है। डेविड वार्नर ने अपने कैरियर का 44वा शतक इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे ओडिआई मे बनाया है, आपको बता दे की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ओडिआई श्रृंखला का आयोजन हुआ था जिसके तीनो मैचों मे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की और वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से हराकर व्हाइटवॉश कर दिया है।
डेविड वार्नर के द्वारा बनाये गए रिकॉर्डस 44वा शतक लगाने के बाद :-
जी हा जैसे ही डेविड वार्नर ने अपने इंटरनेशनल कैरियर का 44वा और अपने ओडीआई कैरियर का 19वा शतक लगाया वैसे ही डेविड वार्नर ने अपने नाम कई रिकॉर्डस कर लिए वह सारे रिकॉर्डस है :-
रिकी पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए ओडीआई मे सबसे जादा शतक :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अभी सबसे जादा शतक रिकी पोंटिंग ने बनाये है उन्होंने अपने ओडीआई के कैरियर मे 29 शतक जड़े है, जबकि उनके बाद डेविड वार्नर का नाम है जिनके नाम अब 19 शतक है और वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए ओडीआई क्रिकेट के लिए शतक के मामले मे दूसरे नंबर पर आ गए है।
सक्रिय खिलाडियों द्वारा शतक बनाने के मामले मे डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर आ गए है :-
जी हाँ सक्रिय खिलाडियों द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे जादा शतक बनाने के मामले मे डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर आ गए है ,और उन्होंने इस 44वे शतक बनाने के बाद जो रूट की बराबरी कर ली है जिनके नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट मे 44 शतक है। वही कर्रेंट खिलाडियों मे
इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे जादा शतक बनाने के मामले मे क्रिकेट के किंग विराट कोहली सबसे आगे है और उनके नाम 71 शतक है।
ओडीआई कैरियर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 6000 रन जबकी ओवरआल तीसरे स्थान पर :-
इस मैच मे वार्नर ने ओडीआई क्रिकेट मे 6000 रन पूरे कर लिए है और उन्होंने 6000 रन बनाने के लिए 139 इन्निंगस् मे 95 के स्ट्राइक रेट और 44 के औसत के साथ बनाया है। इसके साथ ही वार्नर इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले मे तीसरे स्थान मे है जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाया है।
यह दूसरी दफा है जब डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बीच दूसरी बार दोहरे शतकीय साझेदारी की है इससे पहले वार्नर और हेड के बीच साल 2017 मे पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी और अब दूसरी बार इंग्लैंड टीम के खिलाफ हुई है जो की अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।
डेविड वार्नर बन सकते है ऑस्ट्रेलिया की टीम के अगले कप्तान।
जी हाँ डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की टीम के अगले कप्तान बन सकते है क्युकी आरोन फिंच के संयास के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पैट कमिंस को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन पैट कमिंस इस लीडरशिप के लिए तैयार नही थे। वार्नर को कप्तान इसलिए नही बनाया गया क्युकी वार्नर 2018 मे बाल टैंपरिंग के कांड मे शामिल थे जिसके बाद वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर आजीवन और इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल के लिए बैन लगा दिया था। लेकिन अब वार्नर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते है क्युकी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए कानून के हिसाब से अगर सेलेक्शन कमेटी से वार्नर इस बैन को चुनौती दे तो उनके उपर से कप्तानी से बैन हट सकता है अगर कमिटी ने वार्नर के स्वभाव को अच्छा पाया और ये पाया की वार्नर के उपर लगे बैन के कोड रिव्यू किया जा सकता है की नही इसलिए अगर कमिटी ने ये पाया की कोड रिव्यू किया जा सकता है तो हो सकता है की वार्नर को कप्तानी करने से की नही रोक सकता और वह ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान बन सकते है।
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे ओडिआई मैच का हाल।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरू के 2 मैचों को जीतकर पहले ही इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया था। लेकिन ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड की टीम आखरी मुकाबले मे जरूर जितना चाहेगी और इस सीरीज को व्हाइटवॉश होने से बचा लेगी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम मुकाबले मे शुरू के दो मुकाबलो से भी खराब प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और और ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने मैच के शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई की और रिकॉर्ड 269 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बदोलत और मिचेल मार्श की तूफानी पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 355 रन का विशाल लक्ष्य बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे जादा 130 गेंदों मे 152 रन बनाये तो वही उनके बाद डेविड वार्नर ने 102 गेंदों मे 106 रन बनाया है। तो वही इंग्लैंड की टीम की तरफ से सबसे जादा विकेट , 4 विकेट ओल्ली स्टोन ने लिया है जबकि 1 विकेट लियाम दासन ने लिया है।
इंग्लैंड की टीम इस विशाल लक्ष्य को चेज करने के दबाव मे प्रेशर मे आ गयी और महज दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मलान ने महज 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए, इसके बाद जेम्स विन्स और जेसन रॉय के बीच थोड़ी सधी हुई साझेदारी हुई लेकिन जैसे ही 12वे ओवर मे जेसन रॉय का विकेट पैट कमिंस ने लिया , उसके बाद इंग्लैंड टीम के सारे बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट खो दिया और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 221 रनो से जीत लिया ।

SCOREBOARD
ऑस्ट्रेलिया
बैटिंग बोलिंग
ट्रेविस हेड – 152 (130) ओली स्टोन – 4/85
डेविड वार्नर – 106 (102) लियाम दासन- 1/75
इंग्लैंड
बैटिंग बोलिंग
जेसन रॉय – 33(48) एडम जम्पा – 4/31
जेम्स विन्स – 22(45) पैट कमिंस – 2/25