BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS SYDNEY SIXER : मेलबर्न रेनीडेजेस् और सिडनी सिक्सर की टीम के बीच बिबिएल के लीग का 21वा मुकाबला 30 डिसेंबर यानी शुक्रवार के दिन खेला जाएगा । यह मुकाबला मेलबर्न रेनीडेजेस् के होम ग्राउंड जिलोंग स्टेडियम मे खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा ।इस मैच से जुड़ी सभी जानकारिया जैसे की बेस्ट प्लेईंग 11 टीम और बेस्ट फेंटेसी टिप्स इस अर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी ।
मेलबर्न रेनीडेजेस् और सिडनी सिक्सर की टीम इस बिबिएल के सीजन मे एक बार फिर से एक दूसरे के सामने होगी और इस बार मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम अपने होम ग्राउंड मे सिडनी सिक्सर की टीम से अपना पिछले मुकाबले का हिसाब जरूर चुकाना चाहेगी । पिछले मुक़ाबले मे सिडनी सिक्सर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाये थे लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम ने बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन दिखाया था और उनकी टीम पूरे बीस ओवर भी नही खेल सकी और महज 19 ओवर मे ही 10 विकेट खोकर 115 रन बनाये थे ।
मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम पाँच मैचों मे तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे तीसरे स्थान पर है ,और अभी भी वह 4 कालिफायीइंग टीमो की रेस मे से एक है । लेकिन टीम के सबसे मजबूत खिलाडी आंद्रे रसेल के जाने से टीम मे चिंता का विषय बना हुआ है क्युकी उनके जाने के बाद से ही पिछले मुकाबले मे पूरी तरह से ढेर हो गयी थी । और दूसरा चिंता का विषय ये है की टीम मे आंद्रे रसेल के रेप्लेसमेंट् के तौर पर आये मार्टिन गुप्टिल अपने पहले मुकाबले मे महज 3 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट हो गए थे । इसके अलावा टीम के दोनो सीनियर खिलाडी आरोंन फिंच और शान मार्श क्या अपनी पहले वाली लय से बैटिंग कर पाएंगे या नही यह देखने लायक होगा । मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम की बॉलिंग इस बिबिएल के सीजन की सबसे बेस्ट बॉलिंग मानी जा रही है इसलिए अगर मेलबर्न रेनीडेजेस् को सिडनी सिक्सर की टीम को हराना है तो उनके बॅलेबाजो को योगदान देना पड़ेगा ।
यह भी पढ़ें : KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.
सिडनी सिक्सर की टीम इस मुकाबले मे पूरे उत्साह के साथ उतरेगी क्युकी वह पिछला मुकाबला मेलबर्न रेनीडेजेस् की टीम से जीतकर आ रही है । अगर टीम की बात की जाए तो हमेसा की तरह सिडनी सिक्सर की अच्छा परफॉर्म कर रही है और इस समय पॉइंट्स टेबल मे चौथे स्थान पर है । सिडनी सिक्सर की टीम की बैटिंग भी चिंता का विषय है क्युकी सिडनी सिक्सर की टीम के टॉप 3 बॅलेबाजो लगातार लचर प्रदर्शन दिखा रहे है इसलिए टीम के टॉप बॅलेबाजो को रन बनाना होगा क्युकी हर बार टीम के गेंदबाज ही मैच नही जेताएंगे । इसके साथ ही साथ टीम के सीनियर खिलाडी डेनियल क्रिस्टियन और कप्तान मोईजेस हेनरीकेज का परफॉर्मेंस काफी गिर गया है इसलिए अगर सिडनी सिक्सर की टीम अच्छा खेलना चाहती है तो इन दोनो खिलाडियो को फॉर्म मे आना होगा ।
PITCH REPORT
यह मैच जिलोंग के स्टेडियम मे खेला जाएगा , और इस पिच पर टीम के चेज़ करके के जीतने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा । इस पिच पर लो स्कोरिंग मैच होते है इसलिए बल्लेबाजो को अगर रन बनाना है तो उन्हे सम्हल कर खेलना होगा ।

TEAM NEWS
MELBOURNE RENEDAGES
पिछले मुकाबले मे आंद्रे रसेल का रेप्लेसमेंट् आये मार्टिन गुप्टिल 3 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट हो गए थे , इसलिए अब यह देखने लायक होगा की क्या वह इस मैच को भी खेलेंगे या नही ।
PLAYING 11
मार्टिन गप्टिल, निक मैदिनसन्, आरोंन फिंच, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, थॉमस रोजर्स, विल सदरलैंड, जोनाथन वेल्स, मुजीब उर रहमान, अकिल हुसैन, नवीन उल हक।
SYDNEY SIXERS
सिडनी सिक्सर की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले जीतकर आ रही है इसलिए इसकी बहुत को संभावना है की टीम मे कोई बदलाव होगा ।
PLAYING 11
जॉस फिलिप्स , जेम्स विंस , कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिस्टियन , हाइडेन कर, सिन एबॉट, जैकसन बर्ड, बेन द्वारसिस, स्टीव ओ कीफ।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- JOSHUAA PHILLIPS ( जॉस फिलिप्स)
BATSMAN
- JAMES VINCE (जेम्स विंस)
- MARTIN GUPTILL ( मार्टिन गप्टिल)
- JORDAN SILK ( जॉर्डन सिल्क)
- NIC MADDINSON ( निक मैदिनसन्)
ALLROUNDERS
- SEAN ABOTT ( सिन एबॉट)
- DANIEL CHRISTIAN ( डेनियल क्रिस्टियन)
- THOMAS ROGERS ( थॉमस रोजर्स)
BOWLERS
- AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन)
- JACKSON BIRD ( जैकसन बर्ड)
- MUJEEB UR RAHMAN ( मुजीब उर रहमान )
CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM
CAPTAIN ( कप्तान)
SEAN ABOTT ( सिन एबॉट) / MARTIN GUPTILL ( मार्टिन गप्टिल)
VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)
AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन) / JOSHUAA PHILLIPS ( जॉस फिलिप्स)
यह भी पढ़ें : DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.