जानिए इस कंपनी के ₹19 के जबरदस्त Share ने बनाए निवेशकों के एक लाख के 3 .37 करोड़ रुपए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
🔥 Whatsapp Group यहाँ क्लिक क

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे इस कंपनी के ₹19 के जबरदस्त Share ने बनाए निवेशकों के एक लाख के 3 .37 करोड़ रुपए |

दोस्तों आपको बता दें शेयर बाजार में लंबे समय तक किया गया निवेश निवेशकों को भारी मुनाफा कमाकर देता है। ऐसा समय भी था जब डीमैट खाते नहीं थे, और उस समय केवल भौतिक शेयर ही मौजूद थे। तब से कुछ लोगों ने शेयर खरीदे थे, जिसमें काफी वृद्धि हुई है। हॉकिंग कुकर लिमिटेड (Hawkins Cooker Ltd share price) के शेयर भी इन्हीं में से एक है, जिसकी कीमत करीब 20 साल पहले केवल 19 रुपये थे, लेकिन आज शेयर के भाव 6677 रुपये है। इन शेयर्स ने शेयरहोल्डर्स को करोड़पति बना दिया। ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है।

यह भी पढ़ें:

शेयर धारकों को केवल शेयर के भाव बढ़ने पर ही लाभ नहीं होता। बल्कि लाभांश (Hawkins Cookers Dividend) के जरिए भी कई कंपनियां उनके निवेश के बदले अच्छा निवेश देती हैं। हॉकिंग कूकर लिमिटेड के शेयर (Hawkins Cooker Ltd share price) ने 33687 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यदि 20 साल पहले किसी निवेशक ने इन शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उन्हें 3.37 करोड़ रुपये मिले होते।

🔥 Whatsapp Group यहाँ क्लिक क

किचन के बर्तन बनाने वाली यह कंपनी अपने व्यापार और बिक्री के लिए हॉकिंग किचन का नाम काफी बड़ा है। केवल एक साल के अंदर इनके शेयर की कीमत में 23 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं पिछले पांच साल की बात करें तो शेयर प्राइस में 143 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी अपने शेयरधारकों (Hawkins Cooker Ltd share price) को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर रहने पर 100 रुपये के डिविडेंड देने वाली है। इसके बारे में कंपनी ने 24 मई 2023 की बैठक में ऐलान किया था।

🔥 Whatsapp Group यहाँ क्लिक क

एजीएम में अप्रूवल के बाद ये डिविडेंड दिए जाएंगे। एजीएम 9 अगस्त 2023 को होने वाली है। लाभांशों (Hawkins Cookers Dividend) का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने मार्च की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें कंपनी को 21.37 करोड़ रुपये का लाभ बढ़कर 22.8 करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन इसके बाद भी कंपनी की कुल आय में कमी आई, जो 271.83 करोड़ रुपये से कम होकर 253.85 करोड़ रुपये हो गई।

Hawkins Cooker Ltd

Open6,699.95
Previous Close6,674.80
Volume33
Value (Lacs)2.18
i VWAP6,682.23
Beta0.00
High6,699.95
Low6,605.75
UC Limit8,009.75
LC Limit5,339.85
52 Week High6,749.90
52 Week Low5,332.10
TTM EPSSee historical trend 179.24
TTM PESee historical trend 36.92
P/BSee historical trend 12.68
Face Value10
Mkt Cap (Rs. Cr.)3,498
Dividend Yield1.51
20D Avg Volume1,417
20D Avg Delivery(%)
Sector PE51.02
Book Value Per Share522.20

दोस्तों ऐसी ही शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन हो सकते हैं जिसका लिंग नीचे दिया गया है।

Disclaimer :- FANTASY DEKHO का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

5/5 - (4 votes)

Leave a Comment

जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर जानिये RVNL Share Target Price 2023,2024,2025,2030