जानिए ऐसे पांच अमीर क्रिकेट खिलाड़ी , जाने नाम

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से पांच अमीर क्रिकेट खिलाड़ी है।

दोस्तों इस शैली में पहले नंबर के जो खिलाड़ी है वह है Adam Gilchrist जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2008 में संन्यास लेने के बाद Adam Gilchrist बतौर कमेंटेटर नजर आते हैं। Adam Gilchrist कुल संपत्ति भारतीय राशि में करीब 3130 करोड़ रुपए है।

अमीर क्रिकेट खिलाड़ी इस शैली में दूसरे नंबर पर हैं मशहूर मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar है वह भारत देश में सबसे अमीर क्रिकेटर हैं उनकी कुल संपत्ति है ($170 Million)
जो भारतीय राशि में 1400 करोड़ रुपए है। इन्हें भारतीय क्रिकेट का भगवान माना जाता है।

इसी शैली में तीसरे नंबर पर हैं कैप्टन कूल और भारत के पूर्व पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni वह भारत देश के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं उनकी कुल संपत्ति लगभग($115 Million) जो भारतीय राशि में 947 करोड़ है और इनकी गिनती भारतीय कप्तानों में सबसे सफल कप्तान के रूप में करी जाती है।

अमीर क्रिकेट के खिलाड़ी की शैली में चौथे नंबर पर हैं क्रिकेट क्रिकेट के किंग माने जाने वाले Virat Kohli जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और आरसीबी की तरफ से खेलते हैं इनकी कुल संपत्ति लगभग ($112 Million) जो भारतीय राशि में 922 है करोड़ है और इनकी गिनती सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में करी जाती है।

अमीर क्रिकेटर किस शैली में आगे बढ़ते हुए पांचवें नंबर पर हैं Ricky Ponting जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैं और अभी के समय में वह दिल्ली कैपिटल्स कैपिटल्स के कोच के रूप में है इनकी कुल संपत्ति ($75 Million) जो भारतीय राशि में 617 करोड़ है।

अब यदि ऐसी जानकारियां लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम लगातार स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारियां लाते रहते हैं। CLICK HERE

Rate this post

Leave a Comment