जानिए Tata Mutual funds में निवेश करने वालों के लिए एक बुरी खबर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tata Mutual Fund: टाटा म्युचुअल फंड की तरफ से एक नई खबर निकल कर आ रही है जिसमें बताया गया है कि 1 जुलाई 2023 से टाटा स्मॉल कैप फंड में लंप सम यानी कि आप एक साथ पैसा निवेश नहीं कर सकते हैं इसलिए इस प्रकार के निवेश को टाटा स्मॉल कैप फंड ने बंद करने का फैसला किया है हालांकि ठंडा उसने यह साफ किया है कि निवेशक 30 जून तक निवेश कर सकेंगे फंड हाउस ने बताया है कि 1 जुलाई से इस स्कीम में सिर्फ और सिर्फ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश कर सकते हैं और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान के जरिए निवेश स्वीकार कर सकते हैं.

इसके साथ ही इसमें सभी प्रकार की मौजूद एसआईपी और एसटीपी जारी रहेंगे और निवेशक ने रजिस्ट्रेशन भी अपना करवा सकते हैं साथ ही इसमें स्कीम से पैसे निकालने या स्विच करने पर कोई भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है आप कभी भी अपने पैसे निकाल सकते हैं.

टाटा स्मॉल कैप फंड को नवंबर में 2018 में लांच किया गया था और 4,458 करोड रुपए के एजेंट को मैनेज करता है इस स्कीम को चंद्र प्रकाश पडियार एवं सतीश चंद्र मिश्रा जी मैनेज करते हैं या एक स्माल कैप सिग्मेंट फंड है जिसने अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं इस फंड में निवेश करने वालों ने काफी अच्छे रिटर्न कमाए हैं जिसके पिछले 1 साल में 40% से भी ज्यादा रिटर्न दिए हैं और 3 साल में 41 परसेंट से भी ज्यादा कर डाल दिया है.

टाटा ऐसेट मैनेजमेंट के बिजनेस हेड बैंकिंग प्रोडक्ट और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी आनंद वर्धराजन ने बताया है कि हमारा स्मॉल कैप फंड बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दे रहा है हालांकि स्मॉल कैप स्टॉक्स की प्राकृतिक एलइडी होती है जिसके कारण फंड को लगाने में समय लगता है निवेश के लिए सही समय का इंतजार करना पड़ता है स्टॉक का पीछा करने से उसकी कीमत घट सकती है बढ़ सकती है निवेश का उद्देश्य भी हो जाता है हम चाहते हैं कि हमारे उसको अच्छा निवेश का अनुभव मिल सके यह उनका कहना है.

या इससे पहले भी एसबीआई स्मॉल कैप फंड और मिराए ऐसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड ने अपने फ्लोर को सीमित कर दिया था हाल ही में एचडीएफसी डिफेंस फंड ने भी एसआईपी और s.t.p. के जरिए आने वाली निवेश को ₹10000 प्रति 1 प्रति माह तक सीमित किया था.

स्मॉल कैप फंड में निवेश लगातार जारी है सभी लोग अपना निवेश जारी किए हुए हैं और यह इक्विटी स्कीमों में निवेश के सबसे वसीम पसंदीदा विकल्पों में से एक है या उम्मीदवार को उसके हिसाब से काफी अच्छे रिटर्न देता है और निवेशक भी खुश रहते हैं.

Note: म्यूचल फंड में निवेश करें जोखिम से भरा हुआ है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंस एडवाइजर से बात करें या फिर खुद का एनालिसिस करके निवेश शुरू करें.

यह भी पढ़ें:Top 5 Mutual Funds जो आप को दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न ब्रोकरेज फर्म ने बताए नाम

Rate this post

Leave a Comment

जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर जानिये RVNL Share Target Price 2023,2024,2025,2030