KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के बाद सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है। क्युकी चेन्नई और मुंबई की टीम के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल के टाईटल 2 बार जीते है, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी मे साल 2012 मे और साल 2014 मे जीता था। उसके बाद से लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अपना लचर प्रदर्शन दिखाती रही है, और इस टीम का साल 2014 के बाद प्रदर्शन नीचे ही जाता रहा है लेकिन साल 2021 मे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बहुत जबरजस्त कमबैक किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था ,लेकिन फाइनल मे चेन्नई की टीम से उसे 27 रन से हरा दिया था।

आईपीएल के ऑक्शन में अच्छी खरीदारी करने के लिए केकेआर की टीम मशहूर मानी जाती थी, आईपीएल के कई सालों में उन्होंने कई अच्छे खिलाड़ियों को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था, फिर वह चाहे वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन श्रेयस अय्यर या फिर आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी हो। लेकिन साल 2022 मे मेगा ऑक्शन होना था और केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था और उन्होंने अपनी टीम से शुभ्मन गिल ,एयोन मोरगन , और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया था जिसके बाद साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन दिखाया था, और आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में साल 2015 के बाद पहली बार सातवें स्थान पर फिनिश किया था।

अब एक बार फिर से आईपीएल का ऑक्शन होने वाला है जिसमें कोलकाता की टीम अपनी गलती को सुधारना चाहेगी और इस आईपीएल के ऑक्शन में सही खिलाड़ियों का चयन करेगी जो उन्हें इस आईपीएल को जीतने में मदद करेंगे , जिसकी शुरुआत उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले ही कर दी है और लॉकी फर्ग्यूसन और शार्दुल ठाकुर को गुजरात टाइटन और दिल्ली कैपिटल्स टीम से ट्रेड कर लिया है। जिससे कोलकाता की टीम ने अपनी बोलिंग यूनिट और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है।

KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.
KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

LSG Team Captain 2023

श्रेयस अय्यर एक बार फिर से हमे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और श्रेयस एक बेहतरीन कप्तान हैं और ये इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं इसीलिए इनकी कप्तानी केकेआर में बरकरार रहेगी।

IPL 2023 : KKR RETAINED PLAYER LIST

खिलाड़ी रोल रकम
श्रेयस अय्यर बल्‍लेबाज 12.25 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल ऑलराउंडर 12 करोड़ रुपये
सुनील नरेनऑलराउंडर 6 करोड़ रुपये
टिम साउथीगेंदबाज 1.5 करोड़ रुपये
रिंकू सिंहबल्‍लेबाज 55 लाख रुपये
नितिश राणा बल्‍लेबाज 8 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज 8 करोड़ रुपये
अनुकूल रॉय गेंदबाज 20 लाख रुपये
अशोक शर्मा ऑलराउंडर 55 लाख रुपये
वेंकटेश अय्यरऑलराउंडर 8 करोड़ रुपये
उमेश यादवगेंदबाज 2 करोड़ रुपये
KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

IPL 2023 : KKR RELEASED PLAYER LIST

खिलाडीरोल रकम
आरोन फिंच बल्‍लेबाज 1.5 करोड़ रुपये
पैट कमिंस ऑलराउंडर 7.25 करोड़ रुपये
शिवम मावीगेंदबाज7.25 करोड़ रुपये
चमिका करुणारत्‍नेगेंदबाज50 लाख रुपये
मोहम्‍मद नबी ऑलराउंडर 1 करोड़ रुपये
सैम बिलिंग्‍स विकेटकीपर2 करोड़ रुपये
एलेक्‍स हेल्‍स बल्‍लेबाज 1.5 करोड़ रुपये
अजिंक्‍य रहाणे बल्‍लेबाज 1 करोड़ रुपये
शेल्‍डन जैक्‍सन विकेटकीपर60 लाख रुपये
अभिजीत तोमर बल्‍लेबाज 40 लाख रुपये
रसिख डारगेंदबाज20 लाख रुपये
प्रथम सिंहबल्‍लेबाज 20 लाख रुपये
रमेश कुमार ऑलराउंडर 20 लाख रुपये
बाबा इंद्रजीतविकेटकीपर20 लाख रुपये
अमान खानगेंदबाज20 लाख रुपये

KKR Target Players in IPL 2023 Auction

खिलाड़ी रोल बेस प्राइस
फिल सॉल्टबैट्समैन 1 करोड़
समर्थ व्यासऑलराउंडर50 लाख
डेरिल मिचल ऑलराउंडर1 करोड़
श्रेयस गोपालगेंदबाज50 लाख
निकोलस पूरनविकेटकीपर1.5 करोड़
केएस भरतबैट्समैन 1 करोड़
KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

IPL 2023 : PLAYER KKR GOT BY TRADE

  1. लॉकि फर्गुसन – गेंदबाज – 10.75 करोड़ रुपये
  2. शार्दुल ठाकुर – आलराउंडर – 10.75 करोड़ रुपये

हर साल की आईपीएल की तरह इस साल के आईपीएल के लिए भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं और उन्होंने अपनी टीम से कई बड़े खिलाड़ियों को इस आईपीएल के लिए रिलीज कर दिया है जिनमें से बड़े नाम है एलेक्स हेल्स, अजिंक्य रहाणे, एरोन फिंच शिवम मावी और सैम बिलिंग्स। अब यह देखने लायक होगा कि इन सभी बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद कौन से खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की नीलामी में टारगेट करेगी क्योंकि कोलकाता की टीम के पास ज्यादा पर्स बाकी नहीं है, इसलिए वह कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को खरीद पाएगी।

KKR Remaining Purse For Auction

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए 7 करोड़ 5 लाख का पर्स बाकी है इसलिए यह रोचक बात होगी की बचे हुए 8 स्लॉट को केकेआर की टीम महज 7 करोड़ के पर्स से किन खिलाड़ियों को आईपीएल के ऑक्शन में टारगेट करती है। वैसे अगर देखा जाए तो आई पी एल 2023 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ,बड़े नामों को अपने टीम में नहीं शामिल कर पाएगी क्योंकि बाकी टीमों के मुकाबले इसके पास सबसे कम पर्स है।

KKR IPL JOURNEY FROM 2008 TO 2022 :-

साल पोजिसन
2008लीग स्टेज
2009लीग स्टेज
2010लीग स्टेज
2011प्लेऑफ
2012चैंपियन
2013लीग स्टेज
2014चैंपियन
2015लीग स्टेज
2016प्लेऑफ
2017प्लेऑफ
2018प्लेऑफ
2019लीग स्टेज
2020लीग स्टेज
2021रनर अप
2022लीग स्टेज
KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक आईपीएल में 2 ट्रॉफी जीती है और दोनों ही ट्रॉफी उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में जीती है, जिसके बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ एक बार ही आईपीएल के फाइनल तक पहुंच पाई है वह साल था 2021। लेकिन उस सीजन में वह आईपीएल जीतने में नाकाम रही है इसलिए अब यह देखने लायक बात होगी कि क्या इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीत पाएगी कि नहीं।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment