न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन कप्तान में से एक है और अब तक उन्होंने हर फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम को उच्चतम स्तर तक पहुंचाया है। लेकिन अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि अब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टिम साउदी को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है।
केन विलियमसन की कप्तानी मे टेस्ट मे न्यूज़ीलैंड टीम की उपलब्धिया:-
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में काफी उपलब्धियां हासिल की थी ,और केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे कप्तान रहे हैं । केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 40 मुकाबले खेले हैं जिसमें से न्यूज़ीलैंड की मेरे को 22 मुकाबलों में रिकॉर्ड जीत मिली थी तो वहीं 10 मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने हारी भी है। और केन विलियमसन के कप्तानी के कैरियर में न्यूजीलैंड की टीम आठ मैचों को ड्रॉ कराने में भी सफल रही है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बाद सबसे सफल कप्तान न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम रहे हैं जो कि इस समय इंग्लैंड की टीम के कोच हैं।

केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब साल 2020 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीता था, और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रबल दावेदार टीम भारतीय टीम को बुरी तरीके से हरा दिया था। यह आईसीसी का पहला ऐसा टूर्नामेंट था, जिसे पहली बार न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने जीता था इसलिए केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं।
वनडे और T20 फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे ।
आपको बता दें कि केन विलियमसन ने फिलहाल के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में उनका वर्क लोड बढ़ रहा है, इसलिए वर्क लोड के मैनेजमेंट के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है ,लेकिन वह कब टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे जबकि वनडे और टी20 के कप्तान भी बने रहेंगे। केन विलियमसन की ही कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी के कई बड़े इवेंट के फाइनल तक पहुंची है लेकिन दुर्भाग्यवश वह वाइट बॉल क्रिकेट के टूर्नामेंट में अब तक एक भी टॉफी नहीं जीत पाई है । लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी में रेड बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जरूर जीता है।
कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने एक भावुक मैसेज अपने फैंस के लिए लिखा :-
केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने के बाद एक बहुत ही भावुक मैसेज अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए सभी क्रिकेट फैंस के लिए लिखा उन्होंने उस मैसेज में कहा कि ” यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्होंने पिछले 6 सालों से न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी की। और उन्होंने लिखा कि इस कप्तानी ने उन्हें उनके कैरियर में बहुत कुछ सिखाया है और वह इसके लिए कृतज्ञ हैं। और अब यह किसी और के लिए समय है कि वह की वह आगे आये और टेस्ट टीम की कप्तानी करें। और आखरी में उन्होंने उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने केन विलियमसन को उनकी कप्तानी के दौर पर उन्हें सपोर्ट किया था।
यह भी पढ़ें : Lionel Messi-crazy Miss Bum Bum: लियोनेल मेसी की क्रैजी फैन मिस बमबम… अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप जीती तो बनवाएंगी ‘सुपर टैटू’
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी