जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी : भारत ने अनाउंस की T20 विश्व कप के लिए अपनी टीम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत ने आने वाले T20 विश्व कप के लिए अपनी टीम अनाउंस कर दी है साथ ही जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है ,आइए जानते है की कैसी दिख रही है भारत की पूरी टीम

Indian Team Full Squad For T20 World Cup

बैट्समैन – रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव
ऑल राउंडर –हार्दिक पांड्या , अक्षर पटेल , दीपक हुडा
विकेटकीपर –ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक
गेंदबाज –भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह , हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह , रविचंद्रन अश्विन , यजुवेंद्र चहल

इस साल ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और इसे ऑस्ट्रेलिया ने ही पिछले वर्ष जीता था आइए जानते है जिसने किसने टीम में अपनी जगह बनाई है

ओपनर्स

रोहित शर्मा जो की भारत के कप्तान है और धाकड़ ओपनर है उनके साथ सलामी बल्लेबाजी करने इस बार के एल राहुल होंगे , राहुल में आखिर के कुछ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था और अगर ये दोनो अपनी ले में रहे तो भारत को हराना काफी मुश्किल होगा

मिडल ऑर्डर

मिडल ऑर्डर में सेल्क्टर्स ने फॉर्म में आए विराट कोहली को लिया जिन्होंने इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था और लंबे अंतराल के बाद उन्होंने 71वा शतक जड़ दिया है इनके साथ सूर्यकुमार यादव भारत को चार नंबर पर आकर स्टेबिलिटी प्रदान करेंगे ।

इसके बाद हार्दिक पांड्या भी अपनी ऑल राउंडर छमता का प्रदर्शन करके दिखाएंगे और विकेटकीपर ऑप्शन में भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनो को लिया है और भारत किसे अपनी टीम में खिलाता है ये देखना दिलचस्प होगा , दीपक हुडा और अक्षर पटेल भारत को एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन प्रदान करेंगे जिससे काफी फायदा होगा।

बॉलर्स

बॉलिंग में भारत को इस बार काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि बुमराह और हर्षल पटेल की भी टीम में वापसी हुई है , इन दोनो के आने से भारत की टीम में एक अलग ही ऊर्जा आई है और इनके साथ भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए और साथ ही में अर्शदीप सिंह जो की एक अच्छे डेथ बॉलर भी हैं।

अगर स्पिनर्स की बात करे तो अश्विन ने अपनी जगह बनाई है अब ये देखना होगा की क्या भारत अश्विन को खिलाती है या नही क्योंकि यूजी चहल का खेलना तो लगभग कन्फर्म ही है और वो अपनी फिरकी का जादू हमे बिखेरते हुए दिखेंगे।

क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

हमे रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे जो की काफी अच्छे फॉर्म में हैं और जो दिन इनका हुआ उस दिन तो ये छोड़ेंगे ही भी तीन नंबर पर आएंगे अभी अभी 71वा शतक लगाने वाले विराट कोहली उन्होंने अब टिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है इसके बाद चार नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव जिन्हें एभरत के लिए और आईपीएल में दोनो में ही लंबे लंबे शॉट्स लगाए हैं।

पांच नंबर पर हमे इस बार के आईपीएल विजेता हार्दिक पांड्या दिखेंगे जो की काफी अच्छी तराइके से बल्लेबाजी Ait गेंदबाजी दोनों ही अच्छा कर रहे हैं इनके बार हमे दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कोई एक दिखेगा जो नीचे आकर अच्छी बल्लेबाजी करेगा । साथ ही टीम यजुवेंद्र चहल को अपने मेन स्पिनर के रूप में देख रही है और शायद अश्विन के ऊपर अक्षर पटेल को जगह मिले

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

यह भी पढ़ें : CWG Day 4 Highlights : भारत ने नौवें दिन जीते 4 गोल्ड सहित 14 मेडल

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 की पूरी जानकारी

अगर बात करे हम गेंदबाजी लिनअप की तो अगर एक स्पिनर कम हो तो भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ भी उतार सकता है भुवनेश्वर के साथ बुनराह पार्टी की शुरुआत करेंगे और बुमराह के साथ हर्षल पारी का अच्छा अंत करेंगे अर्शदीप को शायद अपनी जगह छोड़नी पड़ सकती है

प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या , दिनेश कार्तिक ,अक्षर पटेल /अश्विन/अर्शदीप , भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल।

4.9/5 - (57 votes)

Leave a Comment

Suzlon Energy को मिला बड़ा ठेका चार महीने में निवेशको करेंगे मालामाल जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर
Suzlon Energy को मिला बड़ा ठेका चार महीने में निवेशको करेंगे मालामाल जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर
Suzlon Energy को मिला बड़ा ठेका चार महीने में निवेशको करेंगे मालामाल जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर