भारत और बांग्लादेश के बीच तीन ओडीआई मैचेस की श्रृंखला खेली जानी थी जिसके शुरू के 2 मैचेस् बांग्लादेश की टीम ने जीत लिया था। जबकि आखिरी मुकाबला अभी खेला जा रहा है, इस मैच में पिछले मुकाबले में इंजअर्ड हुए रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग का मौका दिया गया है।
भारत की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और शिखर धवन महज 3 रन बनाकर मेहंदी हसन का शिकार हो गए। जिसके बाद क्रीज पर
आये विराट कोहली और इशान किशन ने संभलकर बैटिंग करना शुरू की और टीम का स्कोर बोर्ड धीरे-धीरे बढ़ाने लगे।
200 रन इन्निंगस ऑफ ईशान किशन

टीम इंडिया की तरफ से इशान किशन ने संभालते हुए बल्लेबाजी करते हुए अपनी 50 बनाई , लेकिन जैसे ही इशान किशन ने अपनी 50 बना ली थी वैसे ही उन्होंने अपने बैटिंग स्ट्राइक रेट को चेंज किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों की पिटाई करने लगे। जिसके बाद महज 85 गेंदों में ही इशान किशन ने अपना पहला वनडे कैरियर का शतक लगा दिया,फिर तो मानो जैसे कि बांग्लादेश के गेंदबाजों की शामत आ गई हो और इशान किशन बिना डरे हुए बेझिझक तरीके से बांग्लादेश के गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे, और वह बांग्लादेश की टीम के हर एक गेंदबाज के हर एक ओवर में कम से कम 2 से 3 बाउंड्री लगा रहे थे। आपको बता दें कि जिस बॉलर मेहंदी हसन मीराज, इबादत हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से भारतीय टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया था, इशान किशन ने उन्हीं गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बटोरे है। ईशान किशन ने अपनी डबल सेंचुरी लगाने में उन्होंने महज 85 गेंदों से लेकर 126 दिनों का सफर तय किया था और 126 गेंदों में ही उन्होंने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपना दोहरा शतक लगा दिया था। ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाने के बाद और तेज गति से रन बनाने के चक्कर मैदान में ज्यादा देर टिक ना सके और महज 131 गेंदों में ही 210 रन के निजी स्कोर को बनाकर पवेलियन लौटे। इशान किशन ने अपनी 210 रन की पारी खेलने के लिए 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
विराट कोहली ने भी अपना 72 वा इंटरनेशनल शतक लगाया।

इशान किशन ने अपनी जो दोहरे शतकिये पारी खेली है, तब उनके सामने और कोई नहीं विराट कोहली थे जो इस समय के मॉडर्न एरा के ग्रेटेस्ट बैट्समैन मे से एक है। विराट कोहली ने शुरु के दो मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया था लेकिन इस मैच में वह दृढ़ निश्चय करके ही आए थे कि आज बड़ा स्कोर करेंगे, इसलिए विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरू में संभलते हुए बल्लेबाजी की और आराम से रन बनाते रहे। विराट ने धीमी गति के साथ अपने 50 रन पूरे किए क्युकी उनके सामने बैटिंग कर रहे ईशान किशन ताबड़तोड़ अंदाज़ से बैटिंग कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने 50 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने भी थोड़ा बहुत अपना गेम चेंज किया और अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाया, जिससे विराट कोहली ने भी वनडे कैरियर का 72 वा शतक लगाया और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 91 गेंदों मे 113 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी 113 रनो की पारी मे 2 छक्के और 11 चौके लगाए हैं।
ईशान किशन ने लगाया है सबसे तेज दोहरा शतक :-
जी हां इशान किशन ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है क्योंकि इशान किशन ने अपने दोहरे शतक बनाने के लिए महज 126 गेंदों का ही सामना किया है जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2015 के विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ महज 138 गेंदों में ही 200 रन बनाए थे। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को इशान किशन ने तोड़ दिया है और अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही साथ इशान किशन के पास बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा निजी स्कोर भी बनाया है, इनसे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था।
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : Lionel Messi-crazy Miss Bum Bum: लियोनेल मेसी की क्रैजी फैन मिस बमबम… अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप जीती तो बनवाएंगी ‘सुपर टैटू’