IPL 2023 : BEN STOKES SOLD TO CSK WHILE NICOLAS POORAN SOLD TO LSG.
बेन स्टोक्स टोक्स जो की इंग्लैंड के और वर्ल्ड के बेस्ट आलराउंडर मे से एक है उनको इस बार के IPL के सीजन मे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16.25 करोड़ मे खरीदा जबकी वही पे वेस्ट इंडीज टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन जो की t20 के स्पेशलिस्ट माने जाते है उनको लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 16 करोड़ रुपये मे अपने खेमे ने कर लिया है ।
बेन स्टोक्स जो की इस समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर से मे एक माने जाते है और इस नीलामी से शुरू होने से पहले ही यह माना जा रहा था, की बेन स्टोक्स इस आईपीएल के ऑप्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे लेकिन बेन स्टोक्स आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने से रह गए लेकिन वह आईपीएल के इतिहास के ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो 3 से ज्यादा बार आईपीएल के ऑप्शन में 16 करोड़ से ज्यादा की रकम हासिल की है। बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच काफी देर जंग हुई लेकिन दोनों ही टीमों के पास कम पर्स होने के कारण पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद बेन स्टोक्स को अपनी टीम में करने के लिए लखनऊ और हैदराबाद के बीच भी काफी देर तक टक्कर हुई लेकिन जैसे ही बेन स्टोक्स की बोली लखनऊ की टीम ने 15.75 करोड़ लगाई वैसे ही हैदराबाद की तीन इस नीलामी से पीछे हट गई। और ऐसा लगने लगा कि बेन स्टोक्स लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में चले जाएंगे लेकिन तभी आखरी में चेन्नई सुपर किंग टीम की एंट्री होती है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महज तीन बिड मे ही बेन स्टोक्स को नीलामी मे 16.25 करोड़ मे अपने खेमे मे शामिल कर लेती है ।

वही बेन स्टोक्स के बाद अगर किसी प्लेयर ने नीलामी मे सबसे ज्यादा पैसे बटोरे हैं ,तो वह हैं वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बैट्समैन निकोलस पूरन । निकोलस पूरन को ऑप्शन में अपनी टीम में शामिल करने के लिए जिम 4 टीमों के बीच जंग हुई थी वह है, राजस्थान रॉयल, देल्ही कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स लेकिन कम पर्स होने के कारण राजस्थान रॉयल और चेन्नई को इस बिड से जल्दी हटना पड़ा था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच काफी देर निकोलस पूरन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बिड हुई लेकिन अंत में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.
यह भी पढ़ें : KANE WILLIAMSON ने न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से कहा अलविदा अब उनकी जगह TIM SOUTHEE होंगे कप्तान।