LPL 2023 – जाफना किंग्स ने जीता लगातार तीसरी बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब, जानिए स्कोर बोर्ड और सारी जानकारी।

LPL 2023 – जाफना किंग्स ने जीता लगातार तीसरी बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब, जानिए स्कोर बोर्ड और सारी जानकारी।

लंका प्रीमियर लीग (LPL) जिसको हम एलपीएल के नाम से भी जानते हैं वह श्रीलंका मैं खेले जाने वाली डोमेस्टिक क्रिकेट लीग है और इस लीग का आयोजन साल 2020 से होता चला आ रहा है । और साल 2022 के एलपीएल (LPL) के फाइनल मैच जाफना किंग्स और कोलम्बो स्टार्स के बीच खेला गया था । जाफना किंग्स ने कोलम्बो स्टार्स को हराकर लंका प्रीमियर लीग (LPL) का खिताब लगातार तीसरी बार जीता है ।

जाफना किंग्स और कोलम्बो स्टार्स के बीच शुक्रवार के दिन श्रीलंका के दिन आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया था, जो की कोलम्बो मे स्थित है और कोलम्बो स्टार्स की टीम का होम ग्राउंड है । इस फाइनल मुकाबले को जाफना किंग्स की टीम ने बड़े ही रोममंचक तरीके से दो विकेट से जीत जाती है और साथ ही साथ इस लंका प्रीमियर लीग (LPL) मे लगातार तीसरा बार यह खिताब अपने नाम किया है । आपको बता दे की लंका प्रीमियर लीग (LPL) के अबतक तीन सीजन खेले जा चुके है, और तीन के तीनो सीजन मे जाफना किंग्स की टीम ने जीता है जो की अपने आप मे एक रिकॉर्ड है क्युकी, टी 20 क्रिकेट लीग के इतिहास मै अभी तक कोई भी टीम लगातार दो बार से जादा नही जीत पायी है ।

इस मैच की बात की जाए तो मैच के शुरूवात से ही जाफना किंग्स की किस्मत उनके साथ रही है और जाफना किंग्स के कैप्टन ने टॉस को जीत लिया था, जिसके बाद जाफना किंग्स के कैप्टन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोलम्बो स्टार्स की टीम मैच के शुरूवात से ही स्ट्रगल कर रही थी और उसके ओपनिंग बल्लेबाज निशान मदुशाका मैच के 4थी ही गेंद पर तिसारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए । जिसके बाद कोलम्बो स्टार्स की टीम बैकफुट पर चली गयी और क्रिच पर बल्लेबाजी कर रहे दिनेश चंदीमल और चरिथ असलंका ने धीमी गति से बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर बोर्ड को 9 ओवर तक 77 रन बढ़ाया लेकिन तभी चरिथ असलंका बड़े शॉट खेलने के चक्कर मे 31 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रवि बोपारा ने तेज गति से 33 गेंद मे 47 रन बनाये और दिनेश चंडीमल के 49 रन के बदौलत कोलम्बो स्टार्स की टीम ने 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 163 रन बनाये ।

LPL 2023 - जाफना किंग्स ने जीता लगातार तीसरी बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब, जानिए स्कोर बोर्ड और सारी जानकारी।
LPL 2023 – जाफना किंग्स ने जीता लगातार तीसरी बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब, जानिए स्कोर बोर्ड और सारी जानकारी।

जाफ़ना किंग्स की टीम इस टार्गेट को चेज़ करने उतरी और उनके ओपनिंग बल्लेबाज रह्मानुल्ला गुर्बाज़ और अविस्का फर्नांडो ने आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी की और महज 4 ओवर मे ही टीम का स्कोर 49 रन तक पहुँचा दिया लेकिन इसके अगले ओवर की पहले ही गेंद पर गुरबाज़ , बेनी होवेल की गेंद पर आउट हो गए । इसके बाद टीम की जिम्मेदारी अविस्का फर्नांडो और समरविक्रमा ने समहाली और अविस्का फर्नांडो के 50 रन और समरविक्रमा के 43 रन के बदौलत जाफ़ना किंग्स की टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया साथ ही साथ लंका प्रीमियर लीग (LPL) का खिताब तीसरी बार जीता है ।

SCOREBOARD

COLMBO STARS ( कोलम्बो स्टार्स) – 163/5

BATTING (बैटिंग)

  • DINESH CHANDIMAL ( दिनेश चंडीमल) – 49 (40)
  • RAVI BOPARA ( रवि बोपारा) – 47 (33)

BOWLING ( बोलिंग)

  • DUNITH WELLAGE (दुनिठ वेललागे) – 1/18
  • TISARA PARERA ( तिसारा परेरा) – 1/16

JAFNAA KINGS (जाफना किंग्स)

BATTING (बैटिंग)

  • AVISKA FERNANDO (अविस्का फर्नांडो) – 50 (43)
  • SADEERA SAMARVIKRM(सदिरा समरविक्रमा)-44(27)

BOWLING ( बोलिंग)

  • SURANGA LAKMAL (सुरंगा लकमल) – 3/23
  • BENNY HOWELL ( बेनी होवेल) – 2/17

PLAYER OF THE MATCH

  • AVISKA FERNANDO (अविस्का फर्नांडो)

PLAYER OF THE TOURNAMENT

  • SADEERA SAMARVIKRMA ( सदिरा समरविक्रमा)

यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.

यह भी पढ़ें : KANE WILLIAMSON ने न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से कहा अलविदा अब उनकी जगह TIM SOUTHEE होंगे कप्तान।

Rate this post

Leave a Comment