IPL Auction 2023 आईपीएल 2023 की ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है , यह ऑक्शन दिसंबर के महीने में होगी , बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा है और इस बार कई बड़े-बड़े नाम भी टीमों से रिलीज होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली टीमों में से एक है हालांकि इस टीम में अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है लेकिन इसके बावजूद इसके फैंस बहुत ही ज्यादा तादाद में है और पिछले तीन सीजन से यह टीम लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई जरूर कर रही है लेकिन हर बार यह अपने पहले टाइटल जीतने से कुछ दूर पहले ही बाहर जाती है इसलिए आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार किन खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज करके अपनी टीम को ऑप्शन में बनाएगी।

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज पिछले कुछ साल से आरसीबी का एक अहम हिस्सा रहे हैं , सिराज को विराट कोहली का काफी है सपोर्ट हमेशा से रहा है मोहम्मद सिराज इसके पहले हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन यह वहां पर काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे लेकिन जब इन्होंने बेंगलुरु की तरफ से खेला शुरू किया और विराट कोहली ने सपोर्ट किया उसके बाद काफी घातक साबित हुए और उन्होंने दो सीजन तकबेंगलुरु को काफी अच्छी गेंदबाजी करके दी , लेकिन पिछले सीजन में सिराज पूरी तरह से फेल रहे , हालांकि बैंगलोर की टीम ने एक और मौका दे सकती है लेकिन बेंगलुरु की टीम चाहेगी क्यों नहीं तो और अच्छा इंडियन पैसा मिले या तो वह इनको ही रिलीज कर कम पैसे से ऑक्शन में खरीदना चाहेगी।
अनुज रावत (Anuj Rawat )
अनुज रावत को आरसीबी की टीम देवदत्त पार्टिकल के रिप्लेसमेंट के रूप में लाए थे , अनुज रावत लेफ्ट हैंडेड युवा बल्लेबाज है इनमें काफी ज्यादा कला है लेकिन अनुज रावत ने शुरुआत के मैच को हटाकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया , और इनका स्ट्राइक रेट भी काफी ज्यादा कम रहा था वही देवदत्त पार्टिकल भी राजस्थान से रिलीज हो सकते हैं क्योंकि वह मेरे डॉटर बल्लेबाज नहीं है तो आज श्री अनिल रावत को रिलीज करके जल्द पार्टिकल को ऑप्शन में खरीदने का पूरा प्रयास करेगी और फाफ डू प्लेसिस और देवदत्त पदिक्कल इन की ओपनिंग कर सकते हैं।
शेरफन रदरफोर्ड (Sherfane Ritherford)
शेरफन रदरफोर्ड वेस्टइंडीज के 1 धाकड़ ऑलराउंडर है और बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी चेंज गेंदबाजी भी कर लेते हैं इन्हें आरसीबी ने अपनी निचले क्रम की समस्या दूर करने के लिए और बीच में एक दो बार निकलवाने के लिए खरीदा था लेकिन ये ना तो गेंदबाजी में कुछ कमाल कर पाए और ना ही यह बल्लेबाजी में आरसीबी को सपोर्ट कर पाए इसीलिए दो मैच खेल पर इन्हें ड्रॉप कर दिया गया और उसके बाद यूपी में जगह नहीं बना पाए इसलिए उनको भी रिलीज करेगी।
डेविड विली ( David Willey)
डेविड विली इंग्लैंड के प्रतिभावान बांए हाथ के गेंदबाज है , और डेविड विली एक बेहतरीन गेंदबाज है , आरसीबी की टीम ने शुरुआत से ही मौका दिया और उन्होंने थोड़ा प्रभावित भी किया कि इनकी इकोनॉमी काफी कम रही है , और इन्होंने पावरप्ले में काफी किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन फिर भी यह ज्यादा विकेट नहीं चटका पाए और पावरप्ले में हमेशा विकेट चटकाने ज्यादा जरूरी होते हैं इसलिए आरसीबी की टीम इनको इस बार ऑक्शन में रिलीज कर सकती है और किसी अच्छे गेंदबाज की तरफ जा सकती है
करन शर्मा (Karn Sharma)
हमेशा की तरह लकी चार्म कहे जाने वाले करण शर्मा को आरसीबी ने हंसरंगा की रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा था , लेकिन हसरांगा ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी जगह को पक्का कर लिया है , और हसरंगा ने ही सबसे ज्यादा विकेट लिए थे , जिसकी वजह से करण शर्मा को ज्यादा मौका नहीं मिल पाया इसीलिए करन शर्मा को आरसीबी की टीम किस ऑप्शन में रिलीज करेगी।
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
IPL 2023 Auction: भारत के बाहर हो सकती है आईपीएल की नीलामी, इन दो शहरों के नाम आए सामने