IPL 2023 यह गेंदबाज है पर्पल कैप के दावेदार

दोस्तों IPL 2023 में यह कुछ गेंदबाज हैं जो पर्पल कैप के दावेदार हैं उन्होंने इस IPL में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है ।

IPL 2023 मैं पर्पल कैप की दौड़ में पहले पायदान पर
LSG के MARK WOOD जिन्होंने 9 विकेट 10 की एवरेज से लिए है और दूसरे पायदान पर हैं राजस्थान रॉयल्स के Chahal जिन्होंने 8 विकेट 11 की एवरेज से लिए हैं।

IPL 2023 में तीसरे और चौथे पायदान के दावेदार हैं
GT के Rashid Khan और LSG के Ravi Bishnoi जिसमें राशिद खान ने 8 विकेट ली है 11 की एवरेज से और रवि बिश्नोई ने 6 विकेट ली है 19 के एवरेज से।

IPL 2023 मैं पांचवें और छठे पायदान पर हैं KKR के Sunil Narine न और GT के Alzarri Joseph जिसमें Narine ने 6 विकेट 14 की एवरेज से लिए हैं और Alzarri Joseph अभी 6 विकेट 14 एवरेज में से लिए।

इस बार IPL 2023 में पर्पल कैप के लिए गेंदबाजों के बीच में बहुत तगड़ा मुकाबला होगा क्योंकि इस IPL में बताना बहुत मुश्किल है कि कौन सा गेंदबाज पर्पल कैप की दावेदारी में पहले स्थान पर रहेगा क्योंकि सारी ही गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सीजन खत्म होते होते कौन कौन गेंदबाज पर्पल कैप का दावेदार रहेगा इसके बारे में अभी से बताना मुमकिन नहीं है क्योंकि सारे ही गेंदबाज इस IPL में अपना पूरा अच्छे से प्रदूषण देना चाहेंगे क्योंकि हर गेंदबाज चाहता है कि वह पर्पल कैप जीते और पर्पल कैप का दावेदार रहे और अपना नाम सबसे ऊपर देखें पर्पल कैप की दौड़ की दावेदारी और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन हो सकते हैं जहां आप को IPL से जुड़ा हुआ हर अपडेट मिलेगा।CLICK HERE

Rate this post

Leave a Comment