दोस्तों खबरें आ रही है कि आई पी एल 2023 में S.Sreesanth की हुई है वापसी दोस्तों खबरें आ रही है कि S.Sreesanth ने 10 साल पहले आईपीएल में की थी बॉल टेंपरिंग जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल से 10 साल के लिए बैन किया गया था दोस्तों खबरें आ रही है की S.Sreesanth ने की आई पी एल 2023 में वापसी लेकिन वह बतौर खिलाड़ी नहीं वह बल्कि कई और खिलाड़ियों की तरह कमेंट्री करते दिखेंगे ।
आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग दी थी फैंस को निराशा s.sreesanth भी पाए गए जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा और आईपीएल ने उन्हें 10 साल के लिए बैन कर दीया ।
इस घटना के बाद S.Sreesanth की नाही भारतीय क्रिकेट टीम और नाही आईपीएल में वापसी हो पाई थी अब वह आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं बल्कि बतौर कॉमेंटेटर वापसी कर रहे हैं ।
S.Sreesanth ने इस घटना के बाद सारे प्लेटफार्म जैसे T20, ओडीआई और टेस्ट से संयास ले लिया था।S.Sreesanth एक बहुत ही अच्छे तेज गेंदबाज और एक बहुत ही अच्छे फील्डर हैं उन्होंने 2007 में बहुत बढ़िया कैच पकड़ा था जिसकी वजह से टीम इंडिया 2007 में वर्ल्ड कप जीत पाई थी धोनी की कप्तानी में।
S.Sreesanth और विवादों का तो जैसे नाता है मुंबई इंडियन से खेलते हुए S.Sreesanth ने कर दी थी ही पर कर टिप्पणी तब Harbajan ने उठा दिया था लाइव टीवी पर हाथ इसकी वजह से Harbajan और S.Sreesanth दोनों रहे थे विवादों में घिरे।
दोस्तों खबरें यह भी आ रही है कि Harbajan ने s.sreesanthत के साथ कॉमेंट्री करने के लिए मना कर दिया है । हरभजन कहा कि मैं जीशान के साथ कमेंट्री नहीं कर सकता।
दोस्तों ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं वहां आपको यहां लेटेस्ट खबरें मिलेंगे ।