IPL 2023 : SAM CURRAN AND CAMRON GREEN – MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL – SOLD TO PUNJAB AND MUMBAI – ON 18.50 AND 17.50 CRORE.
सैम करन और कैमरोंन ग्रीन जो की तेज गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी के विकल्प है , ये दोनो ही खिलाडी IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बन गए है और दोनो ही खिलाडियो से हमे आसा थी की ये इस सीजन के सबसे महंगे खिलाडी होंगे लेकिन दोनो ही खिलाडी इस सीजन के महंगे खिलाडी तो बने ही साथ ही साथ IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी भी बने और सैम करन को पंजाब की टीम ने 18.50 करोड़ मे खरीदा जबकी कैमरोंन ग्रीन को मुंबई इंडियन्स की टीम ने 17.50 करोड़ मे खरीदा ।
सैम करन और कैमरोंन ग्रीन मे से पहली बोली सैम करन की लगी थी, और सैम करन ने इस IPL मे अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था और नीलामी शुरू होने से पहले ही सभी टीमे सैम करन को खरीदने के लिए उत्शुक् दिखी और सैम करन के लिए सबसे पहले मुंबई और बंगलौर के बीच बिड हुई लेकिन जैसे ही सैम करन के लिए मुंबई ने 7 करोड़ लगाए वैसे ही बंगलौर की टीम कम पैसे के कारण पीछे हट गयी जिसके बाद राजस्थान की टीम सैम करन को खरीदने के लिए उतरी लेकिन जैसे ही राजस्थान की टीम ने 11.75 करोड़ बोली लगाई उसके बाद मुंबई इस बोली से पीछे हट गयी और चेन्नई की टीम अपने पुराने खिलाडी को खरीदने के लिए नीलामी मे आये लेकिन राजस्थान को पैसे होने के कारण इस बोली से पीछे हट गयी, इसके बाद सैम करन को खरीदने के लिए पंजाब, मुंबई और लखनऊ के बीच काफी बोली लगी लेकिन अंत मे पंजाब किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ मे बिके, आपको बता दे की सैम करन पंजाब के लिए एक सीजन पहले भी खेल चुके है और सैम करन IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी है ।

कैमरोंन ग्रीन जो की औस्ट्रेलिया के टीम के स्टार आलराउंडर खिलाडी है, और जैसे ही इनका नाम नीलामी मे आया वैसे ही सभी टीम मे इन्हे खरीदने के लिए उतसुकता दिखी और बंगलौर की टीम को चुकी लोवर् ऑर्डर मे हार्ड हिटिंग बल्लेबाज चाहिए था इसलिए उन्होंने कम पैसे होने के बावजूद बोली लगाई जिसके बाद मुंबई ने भी कैमरोंन ग्रीन को खरीदने के लिए बोली लगाई और दोनो के बीच काफी नीलामी लगी लेकिन बंगलौर की टीम 6.75 करोड़ से जादा बोली न लगा सकी इसलिए उन्हे इस बिड से पीछे हटना पड़ा जिसके बाद देल्ही कैपिटल की टीम भी इस नीलामी मे आई और मुंबई और देल्ही के बीच काफी देर तक बोली चली और एक समय ऐसा भी लगने लगा की कैमरोंन ग्रीन इस सीजन सबसे महंगे खिलाडी बनेंगे लेकिन देल्ही की टीम मुंबई के सामने जादा बोली न लगा सकी और कैमरोंन ग्रीन को मुंबई की टीम ने 17.50 करोड़ मे खरीद लिया था । कैमरोंन ग्रीन , सैम करन के बाद IPL इतिहास के बाद सबसे महंगे खिलाडी बन गए है ।
Set 2 (Allrounders)
- बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ।
- इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख ने खरीदा ।
- वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख में खरीदा ।
- जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख में खरीदा ।
- वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीदा ।
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17 करोड़ 50 लाख में खरीदा ।
- बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा ।
यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.
यह भी पढ़ें : KANE WILLIAMSON ने न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से कहा अलविदा अब उनकी जगह TIM SOUTHEE होंगे कप्तान।