IPL 2023: Rinku Singh दिलाई कोलकाता को शानदार जीत

दोस्तों कल आई पी एल 2023 के 13 मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले में Rinku Singh ने लगातार चार छक्के लगाकर दिलाई कोलकाता को शानदार जीत। दोस्तों कल के मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 204 रन का टारगेट दिया गुजरात में 4 विकेट खोकर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने इतना बड़ा लक्ष्य रखा था।

कल Venktesh Lyer 83 रन की शानदार पारी खेली और Nitish Rana ने 45 रन की पारी खेली जैसे ही वह दोनों आउट हो गए । फिर कोलकाता की लगातार तीन विकेट खो गई थी । Ander Russell 1 पर पवेलियन लौट गए , Sunil Narayan और Shardul Thakur जीरो पर पवेलियन लौट गए।

कल जब लगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स यह मैच गुजरात से हार जाएगी तब Rinku Singh ने पारी की जिम्मेदारी ली और फिर उन्होंने 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 21 बोलों पर 1 चौके और 6 छक्के लगाकर 228.57 के स्ट्राइक रेट से बनाए और उन्होंने आखिरी के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर को बहुत शानदार जीत दिलाई।

जब कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 29 रन की आवश्यकता थी तब Rinku Singh ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर को बहुत शानदार जीत दिलाई जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Rinku Singh इस पारी को देखते हुए Shahrukh Khan और Ananya Pandey ने उनकी तारीफ की और कहा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के गेम चेंजर बन सकते हैं ।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम और कप्तान ने कहा कि Rinku Singh हमारी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर हैं उनकी वजह से हम पिछला मैच और यह गुजरात टाइटन से जीत पाए उन्होंने बहुत शानदार पारी खेली है वह हमारी टीम के गेम चेंजर हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग कोच ने कहा कि Rinku Singh ऑफ ग्राउंड भी बढ़िया कर रहे हैं और ऑन ग्राउंड भी बहुत बढ़िया कर रहे हैं उनकी वजह से हम लगातार दो मैच जीते हैं।

Shahrukh Khan ने यह भी कहा कि Rinku Singh हमारी टीम में है तो हम बहुत खुश किस्मत हैं क्योंकि उनकी वजह से हम लगातार दो मैच जीते हैं और मुझे खुशी है कि Rinku Singh को हमने रिटेन किया। दोस्तों ऐसी जानकारी लेने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर ज्वाइन हो सकते हैं आपको वहां पर पल-पल की लेटेस्ट खबरें मिलती रहती हैं । : Click Here

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment

जानिए Shahneel Gill के कितने Boyfriend है TOP 5 सबसे हॉट महिला Badminton player जानिए किस खिलाड़ी के कारण इंडिया अभी तक WTC FINAL में बनी हुई है जानिये Ricky Ponting क्या बयाना दिया भरता के पहले दिन के खेल पर जानिये क्या होगा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ में समाप्त होता है
जानिए Shahneel Gill के कितने Boyfriend है TOP 5 सबसे हॉट महिला Badminton player जानिए किस खिलाड़ी के कारण इंडिया अभी तक WTC FINAL में बनी हुई है जानिये Ricky Ponting क्या बयाना दिया भरता के पहले दिन के खेल पर जानिये क्या होगा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ में समाप्त होता है