IPL 2023 : जानिए RCB ने किन खिलाडियों को रिलीज़ और रिटेन किया है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल की ऐसी फ्रेंचाइजी है साल 2008 लगातार आईपीएल खेल रही है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को सबसे अनलकी फ्रेंचाइजी भी कहा जाता है ,क्योंकि जिस तरह से इस टीम के पास प्लेयर हुआ करते थे, उसे देखकर यह लगता है कि इस टीम के पास अब तक दो से तीन आईपीएल की ट्रॉफी होनी चाहिए थी लेकिन हकीकत यही है कि आईपीएल के इतिहास में अब तक आरसीबी की टीम में एक भी फाइनल नहीं जीता है, आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक 3 फाइनल खेले हैं जिसमें उन्होंने अपना आखिरी फाइनल मुकाबला 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था तब उस टीम के स्क्वायड मे विराट कोहली , एबी डिविलियर्स ,केएल राहुल ,शेन वॉटसन, क्रिस गेल,और यूज़वेंद्र चहल जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन फिर भी यह टीम 2016 में फाइनल जीतने में नाकाम रही थी जिसके बाद से आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल का एक भी फाइनल नहीं खेला है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ की रेस तक पहुंचती है लेकिन मैं अपने आप से आगे तक का सफर नहीं तय कर पा रही है, और पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को एक यह भी झटका लगा था की स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सभी फॉर्मेट से संयास लेने का ऐलान किया था जिसके बाद इस टीम ने मिडिल ऑर्डर के क्रम की बल्लेबाजी का जिम्मा ग्लेन मैक्सवेल को सौप दिया था, और उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया था। लेकिन इस वर्ल्ड कप मे मैक्सवेल लगातार अपना लचर प्रदर्शन दिखा रहे है इसलिए यह देखने लायक बात होगी की क्या मैक्सवेल IPL से ठीक पहले अपने फॉर्म मे आते है की नही।

वैसे तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल की ऐसे फ्रेंचाइजी है जो हर सीजन मे अपने टीम मे सबसे जायदा बदलाव करती थी लेकिन इस बार बंगलौर की टीम ने ऐसा नही किया है और उन्होंने अपनी टीम से सिर्फ 5 ही खिलाडियों को रिलीज़ किया है जिसमे से दो ही बड़े नाम है एक है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ जिन्हे बंगलौर ने मुंबई से ट्रेड किया है,वही दूसरा बड़ा नाम है शेरफेन रदरफॉर्ड। अगर आरसीबी के द्वारा रिटेन किये गए खिलाडियों की बात की जाये तोह जैसी उम्मीद थी उन्होंने विराट कोहली, वानिन्दु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और फिन एलेन जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाडियों को रिटेन किया है।

IPL 2023 : RCB RETAINED PLAYER LIST

खिलाडी रोल रकम
फाफ डु प्लेसी बल्लेबाज 7 करोड़ रुपये
विराट कोहली बल्लेबाज 15 करोड़ रुपये
सुयश प्रभुदेसाई बल्लेबाज0.30 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार बल्लेबाज 0.20 करोड़ रुपये
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर 5.5 करोड़ रुपये
अनुज रावतबल्लेबाज 3.4 करोड़ रुपये
फिन एलन बल्लेबाज 0.80 करोड़ रुपये
ग्लेन मैक्सवेलआलराउंडर 11 करोड़ रुपये
वानिंदु हसारंगा आलराउंडर 10.75 करोड़ रुपये
शाहबाज अहमद आलराउंडर 2.4 करोड़ रुपये
हर्षल पटेल बॉलर 10.75 करोड़ रुपये
डेविड विली बॉलर 2 करोड़ रुपये
कर्ण शर्मा बॉलर0.50 करोड़ रुपये
महिपाल लोमरोर आलराउंडर0.95 करोड़ रुपये
मोहम्मजसिराजबॉलर7 करोड़ रुपये
जॉश हेजलवुड बॉलर7.75 करोड़ रुपये
सिद्धार्थ कौलबॉलर0.75 करोड़ रुपये
आकाश दीपबॉलर 0.20 करोड़ रुपये

IPL 2023 : RCB RELEASED PLAYER LIST

खिलाडी रोल रकम
शेरफेन रदरफॉर्ड बल्लेबाज 1 करोड़ रुपये
चामा मिलिंदबॉलर0.25 करोड़ रुपये
अनीश्वर् गौतमआलराउंडर 0.20 करोड़ रुपये
लवनीथ सिसोदिया विकेटकीपर 0.20 करोड़ रुपये
जेसेन बेहरेनडॉर्फ बॉलर 0.75 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का पर्स बाकी

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पास अब महज 8.75 करोड़ रुपए बचे हुए हैं । रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम इस साल के ऑप्शन में शायद एक या दो अच्छे खिलाड़ी ही खरीदेगी। क्योंकि बाकी टीमों के मुकाबले उसके पास सबसे कम पर्स बचा हुआ है, इसलिए इस साल की नीलामी में आरसीबी टीम गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस करेगी, क्योंकि उनके पास बल्लेबाजी के भरपूर विकल्प है लेकिन गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

आरसीबी का आईपीएल सफर 2008 से 2022 तक का

आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन वह अभी तक एक बार ट्रॉफी उठाने में नाकाम रही है, तो यह देखने वाली बात हो गई थी क्या आरसीबी इस साल अपने इस सूखे को खत्म करेगी या जारी रखेगी।

YearPosition
2008 लीग स्टेज
2009 रनर अप
2010 प्लेऑफ
2011 रनर अप
2012 लीग स्टेज
2013 लीग स्टेज
2014 लीग स्टेज
2015 प्लेऑफ
2016 रनर अप
2017 लीग स्टेज
2018 लीग स्टेज
2019लीग स्टेज
2020 प्लेऑफ
2021 प्लेऑफ
2022 प्लेऑफ

पिछले तीन सीजन से आरसीबी की टीम लगातार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही है लेकिन आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है इसलिए अब यह देखने लायक बात होगी कि आरसीबी किस स्ट्रेटजी के साथ इस आईपीएल में उतरेगी ताकि वह आईपीएल की ट्रॉफी जीत सके।

5/5 - (4 votes)

Leave a Comment