HDFC NFO म्यूच्यूअल फंड से करें ₹100 में निवेश बनेगा मोटा पैसा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

HDFC NFO: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे एचडीएफसी फंड हाउस के बारे में एचडीएफसी फंड हाउस के द्वारा नए मीटर फंड एन एस ओ का ऐलान किया गया है जिसमें 23 जून 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए इसको खोल दिया जाएगा और जो भी इसमें निवेश करना चाहता है वह 7 जुलाई 2023 तक इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Fund House के द्वारा जारी की गई इस फंड का नाम एचडीएफसी नॉन कैंसिल कंज्यूमर फंड है जो कि भारत के सभी कंजक्शन कैटेगरी में निवेश करने की सलाह देता है यह एक ओपन एंडेड फंड स्कीम है जिसमें निवेशक जब चाहे तब अपने पैसे को निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं वहीं इस फंड में मिनिमम आप ₹100 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

HDFC Non Cyclical Consumer Fund

इस फंड का नाम रखा गया है HDFC Non Cyclical Consumer Fund इस कंपनी का फंड हाउस एचडीएफसी है इसके साथ ही आप इस फंड में मिनिमम निवेश ₹100 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं इसके फंड मैनेजर अमित सिन्हा जी हैं 1 साल से पहले आपको इस फंड में रिटर्न करने पर एग्जिट लोड देना पड़ेगा.

इसमें फंड स्कीम में निवेश करने से आपको 80% हिस्सा नॉनसाइक्लिक कंजूमर स्टॉक में निवेश किया जाएगा जो कि 500 करोड से अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियां होंगी उनमें निवेश होगा आपका पैसा जिससे आपका 300 से अधिक कंपनियां शामिल है इसके अंतर्गत यह कंपनियां शामिल होती हैं.

  • कंज्यूमर गुड्स
  • कंज्यूमर सर्विस
  • टेलीकॉम
  • हेल्थ केयर
  • मीडिया
  • एंटरटेनमेंट पब्लिकेशंस शामिल है

इसमें किसको करना चाहिए निवेश

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करके अपने लिए एक संपत्ति बनाना चाहते हैं तो आप इस फंड का चुनाव कर सकते हैं और इस फंड में अपनी निवेश चढ़ने को शुरू कर सकते हैं फंड का निवेश 130 सेक्टर में होगा जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है हालांकि फंड हाउस की कोई गारंटी या फिर अश्वासन नहीं देता है कि इस स्कीम से आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पाएंगे हासिल कर पाएंगे. इसीलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें या फिर अपने हिसाब से एक अच्छी Mutual Fund की तलाश जरूर करें लेकिन आप इस म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह एक अच्छा म्यूचल फंड साबित हो सकता है.

Note: म्यूचल फंड में निवेश करना जोखिम से भरा हुआ है इसलिए निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से बात जरूर करें या फिर अपना खुद का रिसर्च करने के बाद ही म्यूचल फंड में निवेश करना शुरू करें.

यह भी पढ़ें:निवेशकों को मालामाल करेंगे यह Mutual Funds जाने नाम

5/5 - (5 votes)

Leave a Comment

जाने अगर Chandrayaan-3 होता है सफल तो यह शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न यह 4 स्टॉक कर सकते हैं आपको करोड़ों का फायदा ,जाने नाम TATA के टॉप 4 Penny Stocks दे सकते हैं आपको 2023 में तगड़ा रिटर्न इस Multibagger Stock ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ₹51 से पहुंचा ₹971 पर जानिये RVNL Share Target Price 2023,2024,2025,2030