भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी यानी बृहस्पतिवार के दिन खेला जाएगा। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा । इस मुकाबले की लाइव कवरेज आप भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से देख सकते हैं। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, बेस्ट फेंटेसी टिप्स, पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेंगी।
पहला T20 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 3 नवंबर को खेला गया था और इस मुकाबले में हमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिला था, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने बाजी मारी और मुकाबले को महज 2 रन से अपने नाम कर लिया। आपको बता दे की पहले मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था, इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से टॉप परफॉर्मर रहे शिवम मावी जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों में चार विकेट झटके और बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा रहे जिन्होंने शानदार 41 रन बनाए। वहीं पर श्रीलंकाई टीम की तरफ से उनके कप्तान दासून शनाका के अलावा बैटिंग मे कोई ना चल सका और वही गेंद से टॉप परफॉर्मर रहे थे वानिंदू हसारंगा।
भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत गई है और कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में काफी अच्छा माहौल दिख रहा है। और हमें पिछले मुकाबले में टीम की तरफ से एक नई अप्रोच देखने को मिली थी जिसमें एक तरफ भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिर रहे थे और दूसरी तरफ नया बल्लेबाज मैदान में आते ही बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था। अब इस अप्रोच के साथ भारतीय टीम अगले मुकाबले मे किस प्रकार खेलती है, यह देखने लायक होगा । क्रिकेट के फैन्स मे हमेसा संजू सैमसन के सेलेक्सन के ऊपर सवाल उठते रहते है लेकिन अब टीम मे संजू सैमसन को मौका मिला है लेकिन वह पहले मुकाबले मे रन बनाने मे नाकाम रहे है, इसलिए अगर उन्हे टीम मे अपनी जगह पक्की करनी है तो आने वाले मुकाबलो मे अच्छा प्रदर्शन करना होगा । वही इस मुकाबले मे ओपनर शुभमन गिल और यूजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर भी नज़रे होगी ।

वही पर दूसरी ओर भले ही श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को हार गयी हो, लेकिन वह अपने टीम के प्रदर्शन से खुश होगी क्युकी वह मैच को अंत तक लेके गए थे । श्रीलंका की टीम मे अभी भी उनके ओपनिंग बल्लेबाजो का प्रदर्शन चिंता का विषय है क्युकी पिछले कई मैचों से ना तो पाथूम नसांका के बल्ले से रन निकले है और न ही चरिथ असलंका के बल्ले से इसलिए अगर इन बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन नही किया तो टीम मे इनकी जगह अविस्का फर्नांडो और एसेन बदारा को मौका दिया जा सकता है क्युकी इनका प्रदर्शन हाल ही मे खेले गए लंका प्रीमियर लीग मे बहुत ही शानदार था । श्रीलंका की टीम एशियन चैंपियन टीम है और वह दूसरे मुकाबले मे जरूर कमबैक करना चाहेगी और मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी ।
PITCH REPORT
यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा, और इस मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो हमे एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है, इसलिए इस मैच मे भी हो सकता है की हमे काफी रन बनते दिखे । वही पर तेज गेंदबाजो को इस पिच से कम मदद मिलेगी लेकिन स्पिन गेंदबाज काफी प्रभावशाली हो सकते है । अगर टॉस की बात करे तो टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करेगा क्युकी दूसरी पारी मे डीयू आ जाती है जिससे गेंदबाजी करना काफी मुस्किल हो जाता है ।
TEAM NEWS
INDIA
पिछले मुकाबले मे फील्डिंग के दौरान शिवम मावी को चोट आई थी इसलिए अब यह देखने लायक होगा की इस मुकाबले को खेलने के लिए वह फिट है या नही ।
PLAYING 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, यूजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी ।
SRILANKA
श्रीलंका की टीम पहला मुकाबला जरूर हार गयी है लेकिन वह सिर्फ एक हार के बाद से ही टीम मे बदलाव नही करना चाहेगी और उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलना चाहेगी ।
PLAYING 11
पाथूम नसांका, कुशल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिलवा , दासुन शनाका, चमीका करुणारातने, वानिन्दु हसरंगा, नुवान थुसारा, दिलसान मदुसंका, महिश तीक्षना।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- KUSAL MENDIS (कुशल मेंडिस)
- ISHAAN KISHAN ( ईशान किशन)
BATSMAN
- DAASUN SHANAKA ( दासुन शनाका)
- SURYAKUMAR YADAV (सूर्यकुमार यादव)
- BHAANUKA RAJPAKSHE ( भानुका राजपक्षे)
ALLROUNDERS
- HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या)
- WANINDU HASRANGA ( वानिन्दु हसरंगा)
- DEEPAK HOODA ( दीपक हुड्डा)
BOWLERS
- SHIVAM MAVI ( शिवम मावी)
- UMRAAN MALIK ( उमरान मलिक)
- DILSHAN MADUSHANKA (दिलसान मदुसंका)
CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM
CAPTAIN :- HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या) / WANINDU HASRANGA ( वानिन्दु हसरंगा)
VICE CAPTAIN :- DAASUN SHANAKA ( दासुन शनाका) /SURYAKUMAR YADAV (सूर्यकुमार यादव)
यह भी पढ़ें : CSA T20 LEAGUE 2023 , SCHEDULE, MATCH TIMING, TEAM NAMES, FULL SQUAD AND STREAMING DETAIL.