भारतीय टीम साल 2023 का आगाज एशियन चैंपियन्स श्रीलंका के खिलाफ खेलकर करेगी क्युकी श्रीलंका की टीम भारत का दौरा कर रही है और इस दौरे मे श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 3 T20 और 3 वनडे मैचेस् की श्रृंखला खेलेगी । इसलिए इस दौरे से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस अर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी ।
साल 2022 मे सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी ,की साल 2022 मे भारतीय टीम एक ट्रॉफी जीतेगी लेकिन साल 2022 मे भी भारतीय टीम ने सभी फैंस को निरास किया था ।और पहले एशिया कप मे उन्हे श्रीलंका के हाथो शिकस्त खानी पड़ी थी, और बाहर हो गई थी। उसके बाद T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था ,और ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी लेकिन सेमी फाइनल्स में जैसे ही पहुंची भारतीय टीम उन्हें इंग्लैंड की टीम के हाथों बहुत ही शर्मनाक हार मिली और एक बार फिर से भारतीय फैंस और खिलाडियो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। जिसके बाद से ही भारतीय टीम की सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया गया और टीम मे एक महत्वपूर्ण बदलाव किया । उन्होंने हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी साथ ही साथ शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया। अब भारतीय सेलेक्शन कमेटी का यह फैसला कहां तक सही है यह हमें आगे आने वाले समय में पता चलेगा।
अब साल 2022 की सारी असफलताओं को भुलाकर भारतीय टीम आगे की ओर बढ़ रही है ,और साल 2023 की शुरुआत से ही वह श्रीलंका की टीम के साथ क्रिकेट खेलेगी । श्रीलंका की टीम के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जो कि 3 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक चलेगी। टी20 और वनडे मैच की सीरीज दोनों ही अहम होंगे क्योंकि, हार्दिक पंड्या को भारतीय टी-20 टीम का पर्मानेंट् कप्तान बना दिया गया है इसलिए यह देखने लायक होगा की हार्दिक पांड्या कैसी कप्तानी करेंगे । वही पर वनडे सीरिज इसलिय अहम है क्युकी 2023 का विश्व कप भारत मे ही खेलना है और जिस तरह से भारतीय टीम का आईसीसी के टूर्नामेंट में पेरफॉर्मेनस रहता है उसको लेकर बीसीसीआई चिंतित है और वह सभी प्लेयरों से अच्छा परफॉर्मेंस चाह रही है। और इस सीरीज का अहम होने का दूसरा कारण यह भी है कि श्रीलंका एशियन कंडीशन में बहुत अच्छा खेलती है जिससे हमें भारतीय टीम की 2022 विश्वकप को लेकर तैयारियों का पता चलेगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम टी-20 और वनडे टीम के स्क्वायड की जानकारियां दे दी गई है जिसमें कई बदलाव हुए हैं ।

यह भी पढ़ें : DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.
TEAM INDIA T20 SQUAD AGAINST SRILANKA :-
भारतीय टीम की T20 सीरीज में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और टीम से ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार को भी T20 से छुट्टी दे दी गई है क्युकी इन खिलाड़ियों का पिछले कई दिनों से खराब प्रदर्शन चल रहा था। साथ ही साथ विराट कोहली को भी ड्रॉप किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है । वही पर टीम मे शिवम मावी और मुकेश कुमार को जगह दी गई है।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार ।
TEAM INDIA ODI SQUAD AGAINST SRILANKA :-
वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने चौकानेवाले नाम दिए हैं, और मैन ऑफ द आईसीसी टूर्नामेंट शिखर धवन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । जबकि वनडे मैच में भी ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है वहीं पर टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
SCHEDULE FOR ODI AND T20 MATCHES :-
मैच | डेट | समय | वेन्यू |
T20 | 3 जनवरी | 7:00 PM | मुंबई |
T20 | 5 जनवरी | 7:00 PM | पुणे |
T20 | 7 जनवरी | 7:00 PM | राजकोट |
मैच | डेट | समय | वेन्यू |
ODI | 10 जनवरी | 1:30 PM | गुवाहाटी |
ODI | 12 जनवरी | 1:30 PM | कोलकाता |
ODI | 15 जनवरी | 1:30 PM | त्रिवेंद्रपुरम |
यह भी पढ़ें : KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.