INDIA VS SRILANKA :- 1st T20 MATCH ANALYSIS, PITCH REPORT, BEST PLAYING 11 TEAM AND FANTASY TIPS.

INDIA VS SRILANKA :- 1st T20 MATCH ANALYSIS, नए साल की शुरुआत से ही भारतीय टीम क्रिकेट खेलने में लग जाएगी और सबसे पहले वह श्रीलंकाई टीम के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मुकाबला 3 जनवरी यानी बुधवार के दिन खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा , जो कि मुंबई में है। इस मैच को खेलने का समय भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से हैं। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

साल 2022 में भारतीय टीम को काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम 2 बड़े टूर्नामेंट्स को एक बार फिर से जीतने में नाकाम रही थी पहले तो वह एशिया कप से ही बाहर हो गई थी ,और उसके बाद T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त पाकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद से ही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि हमें भारतीय टीम में आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, इसका नमूना हमें श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वायड बताता है जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार ,ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी कर दी गई है जबकि टीम में राहुल त्रिपाठी और कुलदीप यादव साथ ही साथ ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच बहुत अहम होगा क्योंकि ,वह श्रीलंका की ही टीम थी जिसने भारत को एशिया कप की रेश से बाहर कर दिया था। इसलिए भारतीय टीम श्रीलंका की टीम के खिलाफ जीत कर अपना बदला जरूर लेना चाहेगी।
वहीं पर दूसरी ओर श्रीलंका की टीम अपने फुल कॉन्फिडेंस में आ रही होगी क्योंकि श्रीलंका की टीम को एशियन कंडीशन में क्रिकेट खेलने में महारत हासिल है। और उनकी टीम में वानिंदू हसारंगा दुशमंता चमीरा, दासुन सानाका ,चमीका करुणारत्ने गए खिलाड़ी है जो की टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। भले श्रीलंका की टीम में भारतीय टीम को एशिया कप से हराकर बाहर किया हो लेकिन श्रीलंका यह मैच भारतीय सरजमीं में खेलेगी और भारत के घर में ही भारतीय टीम को हराना बहुत ही मुश्किल काम है। इसलिए अगर श्रीलंकाई टीम को भारतीय टीम को हराना है तो उन्हें एक अच्छी प्लेइंग इलेवन टीम खिलानी पड़ेगी , जो कि भारतीय टीम का विकेट झटक सके साथ ही साथ रन भी बना सके ।

HEAD TO HEAD

भारत और श्रीलंका की टीम ने T20 मे अबतक कुल मिलाकार 26 मुकाबले खेले है ,जिसमे से 17 मुकाबलो मे भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकी 8 मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने जीता है, जबकी दोनो टीमो के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है ।

INDIA VS SRILANKA :- 1st T20 MATCH ANALYSIS, PITCH REPORT, BEST PLAYING 11 TEAM AND FANTASY TIPS
INDIA VS SRILANKA :- 1st T20 MATCH ANALYSIS, PITCH REPORT, BEST PLAYING 11 TEAM AND FANTASY TIPS

PITCH REPORT

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेला जाएगा, चुकी इस पिच पर खूब रन बरसते है इसलिए पहला मुकाबला हमे एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा । अगर गेंदबाजो की बात की जाए तो इस पिच पर गेंदबाजो को अच्छी मदद मिलेगी इसलिए बॅलेबाजो को स्पिन गेंदबाजो के सामने सम्हल कर बैटिंग करनी पड़ेगी । अगर टॉस की बात की जाए तो जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा क्युकी बाद मे मैदान मे ओस गिर सकती है ।

यह भी पढ़ें : DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.

TEAM NEWS

INDIA

भारतीय टीम मे रिसभ् पंत के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हे बाहर कर दिया गया है , इसलिए टीम मे हमे उनकी जगह इशांन किशन या फिर संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते हुए दिखेंगे ।

PLAYING 11

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी ।

SRILANKA

लंका प्रीमियर लीग मे अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम मे कई नये खिलाडियो को मौका दिया गया है जिनमें से प्रमुख है दुनिथ वेललागे, नुवान थुसारा, ऐसेन बंदारा और दिलसान मदुसंका ।

PLAYING 11

अविस्का फेर्नांडो, कुशल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, ऐसेन बंदारा , दासुन शनाका, चमीका करुणारातने, वानिन्दु हसरंगा, नुवान थुसारा, दिलसान मदुसंका, दुनिथ वेललागे

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. KUSAL MENDIS (कुशल मेंडिस)
  2. ISHAAN KISHAN ( ईशान किशन)

BATSMAN

  1. RAHUL TRIPATHI ( राहुल त्रिपाठी)
  2. SURYAKUMAR YADAV (सूर्यकुमार यादव)
  3. AVISKA FERNANDO (अविस्का फेर्नांडो)

ALLROUNDERS

  1. HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या)
  2. WANINDU HASRANGA ( वानिन्दु हसरंगा)
  3. AKSAR PATEL ( अक्षर पटेल)

BOWLERS

9. ARSHDEEP SINGH ( अर्शदीप सिंह)

  1. UMRAAN MALIK ( उमरान मलिक)
  2. DUNITH WELLALAGE ( दुनिथ वेललागे)

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM

CAPTAIN :- HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या) / WANINDU HASRANGA ( वानिन्दु हसरंगा)

VICE CAPTAIN :- RAHUL TRIPATHI ( राहुल त्रिपाठी) /SURYAKUMAR YADAV (सूर्यकुमार यादव)

यह भी पढ़ें : BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS SYDNEY SIXER, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT

Rate this post

Leave a Comment