INDIA VS NEWZEALAND : 2 T20 MATCH BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच का पहला T20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे क्रिकेट के फैंस काफी ना खुश दिख रहे थे क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद यह पहली श्रृंखला है, जो दो बड़ी टीमों के द्वारा खेली जा रही है। और भारत के लहजे से यह श्रृंखला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरी़ज में जिन भी खिलाड़ियों को मौका मिला है, वह ज्यादातर युवा है और आने वाले समय में भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन सकते हैं इसलिए सभी क्रिकेट फैंस इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहते थे। लेकिन आपको बता दे की क्रिकेट फैंस को नाराज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीन मैचों की श्रृंखला है जिसके अभी भी दो मैच बकाया है इसलिए उससे हमें यही उम्मीद है कि हमें दोनों मैच पूरे देखने को मिलेंगे और दोनों मैच रोमांचक भी होंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच का दूसरा T20 मुकाबला 20 नवंबर यानी रविवार के दिन खेला जाना है। इस मुकाबले को आप भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से देख सकते हैं और यह मुकाबला न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुइ के मैदान में खेला जा रहा है।

भारत और न्यूज़ीलैंड का जब भी मुकाबला होता है ,तो उस मुकाबले में हमें बहुत ही रोमांच देखने को मिलता है और एक क्रिकेट फैंस जिस प्रकार का मुकाबला देखना चाहता है उसे वैसा ही मुकाबला देखने को मिलता है। लेकिन भारत ने जब भी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मैच खेला है तो उसने अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली है, लेकिन इस बार भारतीय टीम के स्क्वाड मे जिन खिलाडियों को मौका मिला है वह सारे युवा है और भविस्य की भारतीय टीम का अहम हिस्सा भी हो सकते है, क्युकी भारतीय टीम के जादातार सीनियर खिलाडी रिटायरमेंट की एज में पहुंच चुके हैं, इसलिए बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी उन फ्लेयरों का बैकअप ढूंढ रही है जो की इसी सीरी़ज में खेल रहे खिलाड़ी होंगे।

अगर कल के मैच की बात की जाए तो कल के मैच में भारतीय टीम को अगर जीतना है तो उन्हें अपनी पूरी ताकत लगानी होगी क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ इस सीरीज के लिए आई है, उनके पास केन विलियमसन और डेरिल मिचेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज है तो वही ग्लेन फिलिप्स और फिनलैंड जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी है, साथ ही साथ उनकी गेंदबाजी यूनिट में ट्रेंट बोल्ट के चले जाने से थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है लेकिन उनके पास अभी भी गेंदबाज टिम साउदी और मिचेल सेंटनर जैसे दिग्गज गेंदबाज है।

वही अगर भारतीय टीम की तरफ से बात की जाए तो यह टीम न्यूजीलैंड के लिए खतरा साबित हो सकती है क्योंकि इस टीम में सभी युवा खिलाड़ी है बाले होने इंटरनेशनल करियर खेलने का ज्यादा अनुभव ना हो लेकिन यह सारे खिलाड़ी आईपीएल के मंझे हुए स्टार हैं। वो फिर चाहे संजू सैमसन हो ईशान किशन हो या फिर उमरान मलिक। इसलिए न्यूजीलैंड की टीम को अगर भारतीय टीम से जीतना है तो उन्हें भारतीय टीम के गेंदबाज से बचके तो रहना ही होगा साथ ही साथ उन्हे भारतीय टीम के बल्लेबाजों को भी विकेट निकालना पड़ेगा, किए सारे बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाज हैं और इनमें से अगर कोई एक बल्लेबाज टिक गया तो वह न्यूजीलैंड की बॉलिंग यूनिट की धज्जियां उड़ा सकता है। और दूसरी खास बात इस स्क्वायड की यह है कि यह सभी बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं।

INDIA VS NEWZEALAND : 2 T20 MATCH BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.
INDIA VS NEWZEALAND : 2 T20 MATCH BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

HEAD TO HEAD

वही T20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तक कुल मिलाकर 21 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दी है, तो वही 9 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की टीम को शिकस्त दी है। और दोनों के बीच एक मुकाबला बारिस के कारण रद्द हो गया था।न्यूजीलैंड और भारत के बीच जब भी T20 मुकाबला देखने को मिलता है तो बड़ा ही रोमांचक मैच होता है ,और हमें अंत तक नहीं पता होता है कि कौन सी टीम यह मुकाबला जीतेगी इसलिए यह सीरीज बहुत ही अहम और मजेदार होने वाली है।

PITCH REPORT

पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, और अब दूसरे मैच में भी बारिश होने के 75 से 90 परसेंटेज के चांसेस है इसलिए यह हो सकता है कि यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाए और अगर मैच देखने को मिलेगा भी तो हमें बारिश का प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा। इस मैदान पर जब भी मैच होते हैं तो काफी ज्यादा रन बनते है, और गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है लेकिन बारिश के कारण हो सकता है कि शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन बीच के ओवर में स्पिनस को बिल्कुल भी मदद नहीं मिलेगी। क्योंकि मैच में बारिश की संभावना इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा क्योंकि वह अपने सामने एक निश्चित टारगेट को चेंज करना चाहेगा।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

TEAM NEWS

इंडिया (INDIA)

अभी तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक भी मुकाबला खेला नहीं गया है इसलिए हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन ही बता सकते हैं क्योंकि ना तो टीम की तरफ से कोई अपडेट आया है कि कौन सा प्लेयर इंजर्ड इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी फिलहाल टीम में कोई भी प्लेयर चोटिल नहीं है और भारतीय टीम के जो भी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा वह हमें कल के मैच में ही पता चलेगा। लेकिन सोर्सेस से जैसा पता चला है तो इस हिसाब से हम आपको बता देंगे टीम में उमरान मलिक ,सूर्यकुमार यादव ,हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन जरूर खेलेंगे।

PLAYING 11

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिकपांड्या (C) ,ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल ,भुनेश्वर कुमार , उमरान मलिक।

न्यूज़ीलैंड ( New Zealand )

न्यूजीलैंड की टीम से ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल के जाने से टीम की गेंदबाजी में धार कम नजर आ रही है इसलिए न्यूजीलैंड की टीम को जल्दी ट्रेंट बोल्ट का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा क्योंकि बोल्ट स्विंग गेंदबाज है जो नई गेंद से विकेट चतकाते है। वही मर्टिंन गुप्टिल ओपनिंग बल्लेबाज हैं और वह कई समय से न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा है लेकिन अब उनकी जगह फीन एलेन को लाया गया है, इसलिए यह देखने लायक होगा कि फिन एलेन उनकी जगह ले सकते हैं या नहीं। वहीं कप्तान केन विलियमसन को प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रिलीज कर दिया है, इसलिए केन विलियमसन को अगर T20 में अपना वर्चस्व बनाना है तो इस सीरीज में अच्छा खेलना होगा।

PLAYING 11

फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन ,ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन ,एडम मिल्ने।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  • DEVON CONWAY ( डेवोन कॉन्वे)

BATSMAN

  • SURYAKUMAR YADAV ( सूर्यकुमार यादव)
  • ISHAN KISHAN ( ईशान किशन)
  • GLENN PHILLIPS ( ग्लेन फिलिप्स)
  • SHREYAS IYER ( श्रेयस अय्यर)

ALLROUNDERS

  • HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या)
  • DARYL MITCHELL ( डेरिल मिचेल)
  • MITCHELL SANTNER ( मिचेल सेंटनर)

BOWLERS

  • UMRAN MALIK ( उमरान मलिक)
  • YUZVENDRA CHAHAL ( युजवेंद्र चहल)
  • LOCKIE FERGUSAN ( लॉकि फर्ग्यूसन)

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR FANTASY TEAM.

  • कप्तान – GLENN PHILLIPS ( ग्लेन फिलिप्स) /
  • HARDIK PANDYA ( हार्दिक पांड्या)
  • वाइस कप्तान – SURYAKUMAR YADAV ( सूर्यकुमार यादव)
  • UMRAN MALIK ( उमरान मलिक)

FAQs

  1. यह मैच कहां खेला जा रहा है?

    यह मैच न्यूजीलैंड के बे ओवल के मैदान में खेला जा रहा है।

  2. भारत और न्यूजीलैंड के मैच का समय क्या है?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलने का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे है।

  3. भारतीय टीम का कप्तान कौन है?

    भारत की टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।

  4. इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

    भारत
    शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिकपांड्या (C) ,ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल ,भुनेश्वर कुमार , उमरान मलिक।
    न्यूज़ीलैंड
    फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन ,ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन ,एडम मिल्ने।

  5. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने T20 मैच की सीरी़ज है?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैच की सीरीज खेली जानी है।

  6. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच का क्या नतीजा रहा था?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का