भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई श्रंखला का आगाज कल 25 नवंबर यानी शुक्रवार से हो रहा है। इस श्रंखला का पहला मैच न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड के मैदान मे खेला जायेगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप इस बार सिर्फ अमेजॉन प्राइम पर ही देख सकते हैं। आपको बता दें कि मैं शुरू होने का समय भारतीय समय अनुसार सुबह 7:00 बजे से है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज मे बहुत जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था, और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज मे 1-0 से सीरीज को जीत लिया था। हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की थी T20 सीरीज में और सिलेक्टर्स को यह बताया था कि वह भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। अब भारतीय टीम का कारवां T20 सीरीज से हटकर ओडीआई सीरीज की तरफ आ गया है ,जिस की कप्तानी का जिम्मा शिखर धवन को सौंपा गया है क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तो इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। अगर शिखर धवन की बात करें तो शिखर धवन 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं इसलिए अगर शिखर धवन को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए क्योंकि एक बार फिर तो वर्ल्ड कप आने वाला है और भारतीय टीम के प्रॉमिनेंट ओपनर केएल राहुल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं इसलिए धवन को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और सिलेक्टर्स को अपनी और जरूरी रिझाना चाहिए।
भारतीय टीम ने जिस आसानी से न्यूजीलैंड की टीम को T20 की श्रंखला में हरा दिया था, इसका मतलब यह नहीं है कि न्यूजीलैंड की टीम ओडीआई श्रृंखला भी बड़े आसानी से हार जाएगी क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ओडीआई श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है और साथ ही साथ में 2019 वर्ल्ड कप के रनअप भी है , इसलिए भारतीय टीम को उन्हे हल्के मे नही लेना चाहिए।
न्यूजीलैंड की टीम मे इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और टीम मे एक के बाद एक परेशानियों आती जा रही है जिनमे से सबसे बड़ी ये दिक्कत है कि टीम के स्टार ओपनर मार्टिन गप्टिल और टीम के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दोनों ने ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से खुद को रिलीज करवा लिया है, और अब वह सिर्फ बड़ी लीग खेलना चाहते हैं, जिससे टीम की सबसे बड़ी ताकत चली गयी है। इसलिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को जल्दी से जल्दी इन दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा क्योंकि वर्ल्ड कप बहुत ही नजदीक है और न्यूजीलैंड की टीम मे बहुत दिक्कत है इसलिए जल्दी से जल्दी इन दिक्कतों का समाधान ढूंढना होगा।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में महज 1 साल से भी कम का समय बकाया है और सभी टीमें अभी से ही इसकी तैयारियों में जुट गई है अगर भारत की टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम में अभी फिलहाल कोई समस्या नहीं दिख रही है लेकिन भारतीय टीम में वर्ल्ड कप से पहले अक्सर उनके मेन खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं इसलिए उन्हें इस हिसाब से तैयारी करनी चाहिए ताकि उनके मेन खिलाडी वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाए और पूरा वर्ल्ड कप खेले। साथ ही साथ यह वर्ल्ड कप शिखर धवन के लिए भी बहुत अहम होने वाला है, क्योंकि शिखर धवन लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन केएल राहुल का फॉर्म में ना आना उनके लिए वरदान साबित हो सकता है इसलिए धवन को इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म करना चाहिए और वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अभी ओडीआई रैंकिंग में नंबर 6 पर काबिज है इसलिए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज बहुत अहम हो जाती है क्योंकि वह डायरेक्ट वर्ल्ड कप ले क्वालीफाई करना चाहेगी। इसलिए अगर न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करना है तो उसे अपने ओडीआई श्रंखला जितनी होगी।

HEAD TO HEAD
भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक ओडीआई में एक दूसरे के सामने 110 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 55 मुकाबले में भारत की टीम को जीत मिली है जबकि 49 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ने जीता वहीं पर दोनों टीम के बीच पांच मुकाबला बेनतीजा रहे हैं जबकि एक मुकाबला दोनों के बीच टाई रहा है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों की ओडीआई की अच्छी टीम है इसलिए यह सीरीज बहुत मजेदार होने वाली है। क्योंकि दोनों ही टीमें एक दूसरे को जब भी खेलती हैं तो हमें कांटे का मैच देखने को मिलता है।
PITCH REPORT
ऑकलैंड की पिच मे जब भी मैच होते हैं तो हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे इस पिच पर मैच होगा वैसे वैसे यह पिच स्लो होती जायेगी और फिर इस पिच पर स्पिन गेंदबाज गेम मे आ जायेंगे और उन्हे भरपूर मददमदद मिलेगी। इस पेज पर जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा, क्योंकि इस पिच पर चेंज करके मैच जीतने का रिकॉर्ड अच्छा है।
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम
TEAM NEWS
INDIA
भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी मे न्यूज़ीलैंड मे पहली बार खेलेगी वो भी बड़े खिलाडियों के गैर मौजूदगी मे इसलिए यह देखने लायक होगा की शिखर धवन की कप्तानी मे भारतीय टीम किस प्रकार प्रदर्शन करेगी। वैसे एक्सपर्ट का मानना है की भारतीय टीम इस सीरीज के लिए फेवरिट है।
PLAYING 11
शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,दीपक हुड्डा ,शार्दुल ठाकुर ,दीपक चाहर, उमरान मलिक, यूज़वेंद्र चहल ,अर्शदीप सिंह।
NEWZEALAND
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके टीम से ट्रेंट बौल्ट और मार्टिन गुप्टिल ने खुद को नेशनल कॉंट्रैट से रिलीज करा लिया है, जिसकी वजह से टीम कमजोर हो गई थी इसके अलावा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन भी लगातार शर्मनाक प्रदर्शन दे रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन ने आखिरी टी20 मैच खेला नहीं था इसलिए देखने लायक होगी केन विलियमसन इस मैच में खेलेंगे या फिर नहीं।
PLAYING 11
फिन एलन, डेवोन कॉन्वे,केन विलियमसन,टॉम लाथम,डेरिल मिचेल, ग्लेंन फिलिप्स,माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर,लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने,टिम साउदी।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- DEVON CONWAY ( डेवोन कॉन्वे)
BATSMAN
- SURYAKUMAR YADAV ( सूर्यकुमार यादव)
- SHIKHAR DHAWAN ( शिखर धवन)
- GLENN PHILLIPS ( ग्लेन फिलिप्स)
- SHREYAS IYER ( श्रेयस अय्यर)
ALLROUNDERS
- DEEPAK HOODA ( दीपक हुड्डा)
- DARYL MITCHELL ( डेरिल मिचेल)
- MITCHELL SANTNER ( मिचेल सेंटनर)
BOWLERS
- ARSHDEEP SINGH (अर्शदीप सिंह )
- YUZVENDRA CHAHAL ( युजवेंद्र चहल)
- TIM SOUTHEE ( टिम साउदी)
CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR FANTASY TEAM.
कप्तान – GLENN PHILLIPS ( ग्लेन फिलिप्स) /
SHIKHAR DHAWAN ( शिखर धवन)
वाइस कप्तान – SURYAKUMAR YADAV ( सूर्यकुमार यादव)
ARSHDEEP SINGH ( अर्षदीप सिंह)
FAQs
- यह मैच कहां खेला जा रहा है?
यह मैच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के मैदान में खेला जा रहा है।
- भारत और न्यूजीलैंड के मैच का समय क्या है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलने का समय भारतीय समयानुसार सुबह 7: 00 बजे है।
- भारतीय टीम का कप्तान कौन है?
भारत की टीम का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया है।
- इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
भारत
शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,दीपक हुड्डा ,शार्दुल ठाकुर ,दीपक चाहर, उमरान मलिक, यूज़वेंद्र चहल ,अर्शदीप सिंह।
न्यूज़ीलैंड
फिन एलन, डेवोन कॉन्वे,केन विलियमसन,टॉम लाथम,डेरिल मिचेल, ग्लेंन फिलिप्स,माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर,लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने,टिम साउदी। - भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने ओडीआई मैच की सीरी़ज है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 ODI मैच की सीरीज खेली जानी है।