INDIA VS BANGLADESH : 1st T20 MATCH BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे श्रृंखला और दो टेस्ट मैचों का आगाज कल्याणी 4 दिसंबर से हो रहा है और इस दिन भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा यह मैच बांग्लादेश नेशनल क्रिकेट स्टेडियम शेर ए बांग्ला में खेला जाएगा जो कि ढाका में है। इस मैच को खेलने का समय सुबह भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे से है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की भारत की क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है, पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और फेंटेसी टीम के लिए कौन सी बेस्ट टीम रहेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है और महज 1 साल ही बचा हुआ है इसलिए सभी टीमें अब वर्ल्ड कप के हिसाब से ही अपनी क्रिकेट स्टेडियम का चयन कर रही है साथ ही साथ सभी टीमें वनडे मैच खेलने में ज्यादा समय बिताना चाह रहे हैं। और इसीलिए इस सीरीज में भारत बांग्लादेश के खिलाफ एक भी T20 मैच नहीं खेलेगी इसके अलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम में शिखर धवन , विराट कोहली, और रोहित शर्मा तीनों काफी लंबे वक्त के बाद एक साथ खेलते हुए हमें देख सकते हैं। क्योंकि शायद यही टॉप 3 बल्लेबाज है जिनकी जगह टीम में शिक्षा और यह टॉप थ्री ही वर्ल्ड कप के लिए भी जाएंगे। वही केएल राहुल मैं पर्सनल रीजन की वजह से वर्ल्ड कप 2023 ना खेलने का फैसला किया है क्योंकि हो सकता है कि वह कब से समय पर केएल राहुल अपनी शादी करें, इसलिए यह शिखर धवन के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है और अगर वह वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं ,तो इन्हे इस सीरीज में परफॉर्म करना ही होगा। वहीं भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का कंपटीशन करवाना नंबर 4 की पोजीशन ऐसा लग रहा है कि किसी भी बल्लेबाज के पास काबिलियत नहीं है इसलिए हो सकता है कि श्रेयस अय्यर ही नंबर 4 पोजीशन पर खेलें।

बांग्लादेश की टीम भी अपने घर पर मैच खेल रही है, और पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम ने इस फॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया इसलिए बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को काफी कड़ी चुनौती देने वाली है क्योंकि उनके पास लिटन दास ,शाकिब अल हसन ,मुशफिकुर रहीम ,तस्कीन अहमद जैसे एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी हैं। हालांकि बांग्लादेश की टीम अभी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट की रेस में नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती क्योंकि इस बार का वर्ल्ड कप एशिया में होना जिसमें बांग्लादेश को उन्हें के देश के हिसाब की पिच मिलेगी जिस पर वह बखूबी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना जानते हैं इसलिए बांग्लादेश की टीम अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार भी हो सकती है। टीम में तमीम इकबाल के चोटिल हो जाने के कारण टीम की कमान को लिटन दास को सौंपा गया है इसलिए अब यह देखने लायक होगा कि लिटन दास ,तमीम इकबाल की गैर मौजूदगी में टीम की कमान को किस प्रकार संभालते हैं।

HEAD TO HEAD

भारत और बांग्लादेश की टीम ने अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास मे कुल मिलाकर 36 मुकाबले खेले है, जिसमें से 30 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि 5 मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने भी भारतीय टीम को शिकस्त दी है, वही जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। यह रिकॉर्ड देखकर यह लग रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने क्रिकेट खेलने के स्तर में बदलाव करना चाहिए ताकि वह भारत जैसी टीमों के खिलाफ कॉम्पिटीज कर सकें।

PITCH REPORT

शेरहै ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर हमेशा ही तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है और जबकि यहां की पिचों पर स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों पर बीच के ओवर मे हावी हो जाते हैं, स्टेज पर अगर बल्लेबाजों को रन बनाना है तो उन्हें संभल कर बैटिंग करनी पड़ेगी ताकि वह क्रीज पर जम जाए और बॉल पर नजरें टिका पाएं क्योंकि बांग्लादेश की पिच पर हमेशा ही स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। अगर टॉस के महत्व की बात की जाए तो इस पिच पर जो भी कप्तान दोस्त जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है क्योंकि इस बीच पर पहले गेंदबाजी करके चेंज करने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।

TEAM NEWS

INDIA : टीम इंडिया मे चोट के चलते होंगे स्टार्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी ओडीआई के सभी मैसेज से बाहर हो गए हैं और इसकी बहुत संभावना है कि वह दो टेस्ट मैच भी ना खेल पाए। तो वही टीम में स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है और हो सकता है कि शिखर धवन इस मैच में ओपनिंग करते हुए देखें क्योंकि केएल राहुल ने अगले साल के वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया इसलिए 329 महत्त्व देगी ओपनिंग के लिए। साथ ही साथ यह देखना भी रोचक होगा कि वाशिंगटन सुंदर और असल पटेल में से टीम में किस प्लेयर को ऑलराउंडर की भूमिका के लिए चुना जाता है।

यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

PLAYING 11

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी ,ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर ,अक्षर पटेल ,दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन।

BANGLADESH : बांग्लादेश की टीम में भी कुछ प्लेयर इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं जिनमें से पहला नाम आता है तमीम इकबाल जो कि चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं इसलिए उनकी जगह लिटन दास टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं चोट के चलते बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज तसकीन अहमद भी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

PLAYING 11

लिटन दास , नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम , महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. MUSHFIQUR RAHIM ( मुश्फिकुर रहीम )

BATSMAN

  1. ROHIT SHARMA ( रोहित शर्मा)
  2. VIRAT KOHLI ( विराट कोहली )
  3. LITON DAAS ( लिटन दास)
  4. RAHUL TRIPATHI ( राहुल त्रिपाठी)

ALL ROUNDERS

  1. WASHINGTON SUNDER ( वाशिंगटन सुंदर)
  2. MAHMUDULLAH ( महमुदुल्लाह)

BOWLERS

  1. UMRAN MALIK ( उमरान मलिक)
  2. DEEPAK CHAHAR ( दीपक चहर)
  3. KULDEEP SEN ( कुलदीप सेन)
  4. HASAN MAHMUD ( हसन महमूद)

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR FANTASY TEAM

कप्तान :- ROHIT SHARMA (रोहित शर्मा) /
VIRAT KOHLI ( विराट कोहली )
वाइस कप्तान :- KULDEEP SEN ( कुलदीप सेन)
UMRAN MALIK ( उमरान मलिक)

FAQs

  1. यह मैच कहां खेला जा रहा है?

    यह मैच बांग्लादेश के शेर ए बंगला क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में खेला जा रहा है।

  2. भारत और बांग्लादेश के मैच का समय क्या है?

    भारत और बांग्लादेश के बीच खेलने का समय भारतीय समयानुसार सुबह 11: 30 बजे है।

  3. भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?

    भारत की टीम की कप्तानी वापस से रोहित शर्मा ही करेंगे।

  4. इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

    भारत
    रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी ,ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर ,अक्षर पटेल ,दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन।
    बांग्लादेश
    लिटन दास , नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम , महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

  5. भारत और बांग्लादेश के बीच कितने ओडीआई मैच की सीरी़ज है?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 ODI मैच की सीरीज खेली जानी है।

5/5 - (35 votes)

Leave a Comment