भारत की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने के बाद अब बांग्लादेश के दौरे के लिए तैयार है ,और भारत की टीम बांग्लादेश के दौरे में तीन ओडीआई के मैचेस और दो टेस्ट मैच खेलेगी, इस दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी जो की 26 दिसंबर तक चलेगा। इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ओडीआई के तीन मैच खेलेगी जो कि 4 दिसंबर से होंगे और बाद में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सारे मैचेस की डिटेल और स्क्वायड का अनाउंसमेंट दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के द्वारा दी जा चुकी है। जिसकी जानकारी आपको इस अर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी।
यह दौरा भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम दोनों के लिए ही अहम होने वाला है क्योंकि इस बारे में जो भी ओडीआई श्रृंखला के मैच खेले जाएंगे वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के हिसाब से खेले जाएंगे और इसके पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में जुड़ेंगे भारतीय टीम जहां तभी ओडीआई श्रृंखला में नंबर तीन पोजीशन पर है तो वहीं बांग्लादेश की टीम नंबर 7 की पोजीशन पर काबिज है। अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएगी क्योंकि साल 2023 का वर्ल्ड कप भारत में ही होना है लेकिन अगर बांग्लादेश की टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलने से बचना है तो उन्हें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा और ओडीआई श्रंखला के मैचेस जरूर जीतने होंगे। वहीं अगर टेस्ट मैच की अहमियत की बात की जाए तो वो भी अपनी जगह भारतीय टीम के लिए बहुत अहमियत रखती है क्युकी भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल नंबर 45 और अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो वह नंबर वन पोजीशन पर आ जाएगी और आसानी से फाइनल खेलेगी लेकिन अगर भारत की टीम दो में से एक भी मैच हारती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
अगर दोनों टीम की स्क्वाड की बात की जाए तो भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप मे हार के बाद कड़े फैसले लिए थे और बीसीसीआई ने पूरी सिलेक्शन कमिटी को ही बर्खास्त कर दिया था। अब नई सिलेक्शन कमिटी ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का गठन किया है जिसमें हमें कई चौंकाने वाले फैसले मिले हैं और कुछ फैसले मजबूरन लेने पड़े हैं इस स्क्वाड मे भारतीय टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है जबकि कुछ नये खिलाडियों को मौका भी मिला है। वहीं बांग्लादेश की टीम में कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है और ओडीआई श्रृंखला के लिए यासिर शाह की भी वापसी हुई है।
INDIA AND BANGLADESH ODI AND REST MATCHES SQUAD :-

INDIA
भारत की ओडीआई टीम का अनाउंसमेंट हो चुका है जबकि टेस्ट मैच की टीम का अनाउंसमेंट होना बाकी है ,भारत की ओडीआई टीम मे मजबूरन दो चेंज करने पड़े थे वह है रविंद्र जडेजा और डेब्युटेंट यस दयाल दोनों ही चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो चुके हैं और उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन को मौका दिया गया है। जबकि टीम में राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है वहीं भारत टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड दौरे के दौरान आराम कर रहे थे उनकी भी टीम में वापसी हुई है।
ODI SQUAD
रोहित शर्मा , केएल राहुल , शिखर धवन , विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत , इशान किशन , शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
BANGLADESH
बांग्लादेश की टीम में कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है और वह भारतीय टीम के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले ही बांग्लादेश की टीम भारत की टीम के सामने थोड़ा कमजोर हो लेकिन बांग्लादेश की टीम अपने घर पर खेल रहे इसलिए वह भारत की टीम को पूरी चुनौती देने में काबिज है।
ODI AND TEST SQUAD
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन।
INDIA AND BANGLADESH ODI AND TEST MATCHES SCHEDULE:-
ODI MATCH SCHEDULE:-
मैच | तारीख | समय | वेन्यू |
ODI | 4 दिसंबर | 11:30 AM | शेर-ए-बंगला स्टेडियम |
ODI | 7 दिसंबर | 11:30 AM | शेर-ए-बंगला स्टेडियम |
ODI | 10 दिसंबर | 11:30 AM | शेर-ए-बंगला स्टेडियम |
TEST MATCH SCHEDULE :-
मैच | तारीख | समय | वेन्यू |
टेस्ट | 14- 18 दिसंबर | 9:30 AM | शेर-ए-बंगला स्टेडियम |
टेस्ट | 22- 26 दिसंबर | 9:30 AM | जाहूर चौधरी स्टेडियम |
दोनों टीम के बीच खेले गए ओडीआई और टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच आखिरी ओडीआई मुकाबला साल 2019 के वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसमें भारत की टीम ने बांग्लादेश की टीम भी ताबड़तोड़ तरीके से पिटाई की थी और 300 से ऊपर का लक्ष्य दिया था जिसको चेंज करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भी अपना आक्रामक रूप दिखाया था और भारत की टीम का डटकर आखरी तक सामना किया था लेकिन बांग्लादेश की टीम उस टारगेट को चेज ना कर सकी और महज 28 रन से मैच को हार गई थी। वही दोनों टीमों ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मुकाबला आपस में 2019 नवंबर के महीने में खेला था वह टेस्ट मैच भारत के ईडन गार्डन के मैदान में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम पूरी तरीके से बांग्लादेश की टीम पर हावी थी और उन्होंने बांग्लादेश की टीम को पारी और 46 रन से मात दी थी।
BANGLADESH VS INDIA HEAD TO HEAD :-

ODI
भारत और बांग्लादेश की टीम ने अब तक ओडिआई में एक दूसरे के सामने 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 30 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है ,जबकि पांच मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने जीता है। बांग्लादेश की टीम हमेशा ही भारतीय टीम के सामने संघर्ष करती है इसलिए बांग्लादेश की टीम को अपने क्रिकेट में स्टैंडर्ड बढ़ाना होगा और अगर उसे भारतीय टीम से जीतना है तो उसे अपनी क्रिकेट खेलने की रणनीति में भी बदलाव करना चाहिए।
TEST
बांग्लादेश और भारत के बीच अब तक कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले गए जिसमें से सभी नौ के 9 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीता है। यह रिकॉर्ड देखकर यही लग रहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम को भारत की टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल करनी है तो उसे भारतीय टीम का डटकर सामना करना होगा तभी वह जीत सकती है।
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम
FAQs
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ओडीआई के सारे मैचेस कौन से स्टेडियम मे खेले जाने है?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ओडीआई के सारे मैचेस शेर- ए- बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जायेंगे जो की ढाका मे है।
भारतीय टीम मे रविंद्र जडेजा और यश धुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे चुना गया है?
भारतीय टीम मे रविंद्र जडेजा और यश धुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन को मौका मिला है।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच कौन है ?
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कोचिंग वापिस से राहुल द्रविड़ करेंगे।
भारतीय टीम की तरफ से बांग्लादेश दौरे के लिए किन बड़े खिलाडियों की वापसी हुई है?
इस दौरे में विराट कोहली ,रोहित शर्मा, केएल राहुल ,मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
क्या बांग्लादेश की टीम मे शाकिब अल हसन खेलेंगे?
हाँ भारतीय टीम के खिलाफ शाकिब अल हसन ओडीआई और टेस्ट मैच दोनों ही श्रृंखला खेलेंगे।
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच ओडीआई श्रृंखला किस तारीख को होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच ओडीआई श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जायेगा जबकी आखरी मुकाबला 10 दिसंबर को होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच कितने टेस्ट मैच की सीरीज हो रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज हो रही है।