विश्व कप से पहले भारत को सबसे बड़ा झटका लग चुका है , सूत्रों के अनुसार जसप्रीत बुमराह को पीट में फ्रैक्चर हुआ है इसे ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते भी लग सकते हैं, यह भारत के लिए सबसे बड़ी खबर हो सकती है , बुमराह ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है और उनका अब यू चोटिल होना टीम के लिए खतरे की घंटी है , बुमराह जब से आए थे तब से वह लाइन में नहीं लग रहे थे और लगातार टीम ने मैच भी नहीं खिला रही थी।
बुमराह के लगातार दो मैच इतना कहने पर ही फैंस को कुछ शक हो गया था क्योंकि वह अभी हाल में ही चोट से उबर कर आए हैं और उन्हें फिर क्यों नहीं खिलाया जा रहा है, उन्हें मैच से पहले पीठ में दर्द बताकर टीम से बाहर किया गया था , बुमराह के बाहर होने से इंडिया की टीम इंडिया की डेट बॉलिंग काफी ज्यादा कमजोर जाएगी।
बुमराह और हशल पटेल दोनों ने ही चोट के कारण एशिया कप नही खेला था , अब एनसी के ऊपर भी यह सवाल उठेगा कि बुमराह की रिकवरी ठीक तरह से क्यों नहीं हुई , हर्षद पटेल भी जब से चोट में से वापसी किए तब से फॉर्म में नहीं है , विश्व कप से पहले इंडियन फिजियो टीम और एनसीए की इस लापरवाही के ऊपर बहुत सारे सवाल उठाए जाएंगे
जसप्रीत बुमराह भारत के मेन बॉलर थे , उन्होंने लगातार भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनके दम पर ही भारत वर्ल्ड कप जीतने की सोच रहा था अब उमरा करना होना भारत को विश्व कप जीतना काफी मुश्किल पड़ सकता है, अब यह देखना अब यह देखना दिलचस्प होकर बाहर रिप्लेसमेंट के लिए किसको जोड़ता है , क्या मोहम्मद शमी की टीम में जगह बन सकती है या टीम इंडिया अभी भी मोहम्मद शमी को इग्नोर करेगी।

भुवनेश्वर के आखरी ओवर्स में महंगे होने के बाद भारत की चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी और हर्शल पटेल भी जब से आए हैं तब से फॉर्म में भी नहीं है इसलिए अब भारत का डेथ बोलीं काफी ज्यादा खराब हो गया है और अब कौन होगा भारत का डेथ बॉलर यह डिसाइड करना बीसीसीआई के लिए काफी मुश्किल होगा।
बुमराह के बाहर होने के बाद अब भारत के पास केवल भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल ही है क्या भारत दीपक चाहर को भी टीम में ऐड करेगा ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी अब यह भारत के ऊपर है कि वह कितने गेंदबाज अपने साथ लेकर जाता है क्योंकि बार-बार चोट होने के कारण भारत को ज्यादा तेज गेंदबाज लेकर जाना चाहिए
यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड और खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
मोहम्मद शमी अब कोर्ट से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं उन्होंने अपने कोविड के नेगेटिव रिपोर्ट सोशल मीडिया में फैंस के साथ शेयर की थी तो अब यह लगभग तय हो चुका है कि बुमराह के बाहर होने के बाद बीसीसीआई मोहम्मद शमी को भी टीम में लेकर ऑस्ट्रेलिया जाएगी।