IND VS BAN 2nd TEST : आउट होने के बाद विराट और बांग्लादेशी खिलाड़ियों में हुई बहस

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है, और भारत को बांग्लादेश की टीम ने जीत के लिए 145 रनो का लक्ष्य दिया है लेकिन भारत की टीम जब इस टार्गेट को चेज करने के लिए उतरी तो भारतीय टीम के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन के सामने बेबस दिखे और भारतीय टीम के टॉप चार बल्लेबाज महज 37 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खतम होने तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर पैतालिस रन था । अब भारतीय टीम को जीत के लिए महज 100 रन की जरूरत है ।

भारत और बांग्लादेश की टीम के खिलाडियो के बीच हमे अक्सर नोकझोक देखने को मिलता रहता है और इस सीरीज मे भी हमे ऐसा ही देखने को मिला है और पूरी टेस्ट सीरीज मे पहले हमे मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच नोकझोक देखने को मिली थी। और अब ऐसा ही वाक़िया हमे विराट कोहली और बांग्लादेशी टीम के साथ देखने को मिला है जब विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर के सेलेब्रेसन को विराट कोहली गुस्सा हो गए और मैदान पे आकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन मीराज से भिड़ गए। आइये जानते है पूरा मामला ।

IND VS BAN 2nd TEST :- आउट होने के बाद विराट और बांग्लादेशी खिलाड़ियों में हुई बहस
IND VS BAN 2nd TEST : आउट होने के बाद विराट और बांग्लादेशी खिलाड़ियों में हुई बहस

दरअसल तीसरे दिन भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम के खिलाफ स्ट्रगल कर रही थी, और भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। जिस वजह से विराट कोहली को मैदान पर बैटिंग करने आना पड़ा था, लेकिन जैसा कि इस पूरी सीरीज में विराट कोहली, बांग्लादेश की टीम के बॉलर्स के खिलाफ स्ट्रगल करते रहे हैं वैसा ही इस मैच में भी हुआ और विराट कोहली बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ स्ट्रगल करते रहे और 22 गेंद मे महज 1 रन बनाकर मेहंदी हसन मीराज की गेंद पर मोमिनुल हक को कैच थमाकर कर आउट हो गए। जिसके बाद बांग्लादेश के कुछ प्लेयर्स विराट कोहली के विकेट को अन्य तरीके से सेलिब्रेशन कर रहे थे जिस वजह से विराट कोहली बीच मैदान में ही रुक गए और बांग्लादेश के प्लेयर पर भड़कने लगे, यह सब देख कर बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को बीच-बचाव करने आना पड़ा और अंपायर को भी तब कहीं जाकर यह मामला शांत हुआ। वैसे यह अभी स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली किस खिलाडी से लड़ रहे थे ,लेकिन वीडियो देखने से यह लग रहा है कि विराट कोहली को ताजुल इस्लाम और मेहंदी हसन मीराज ने कुछ कहा था जिस वजह से वह मैदान पर ही उन पर भड़क गए।

यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.

यह भी पढ़ें : KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

IND VS BAN 2nd TEST : आउट होने के बाद विराट और बांग्लादेशी खिलाड़ियों में हुई बहस
Rate this post

Leave a Comment

KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने KKR को 192 रनों का लक्ष्य दिया KKR vs PBKS: जानें केकेआर की प्लेइंग 11 PBKS vs KKR जानें पंजाब टीम की प्लेइंग 11 जानें CSK के बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वाइफ के बारे में IPL ओपनिंग ceremony में लगा बॉलीवुड का तड़का