DC VS CSK : IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स के यह खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल

दोस्तो इस आर्टिकल में आपका स्वागत करते हैं इसमें हम आपको बताएंगे चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े और dream11 टीम जिससे आप बन सकते हैं मालामाल

आच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 55वां मैच खेला जाना है। यह मैच चेन्नई सुपर किंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच रहेगा।जानकारी के लिए बता दें ये मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है जहा आज दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं।

दोस्तों पिछले 15 मैचों में इस पिच पर एवरेज स्कोर 161 रन रहा है चेज करने वाली टीम ने केवल तीन मैच जीते हैं एमपी गेंदबाजों के लिए बहुत सहायता रहती है ।यहां तेज गेंदबाजों ने 55 फीसद वहीं स्पिनर्स ने 45 फीसद विकेट लिए हैं।

आईपीएल अभी तक के रिकॉर्ड में सुपर किंग्स और कैपिटल्स के बीच 27 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से 17 मुकाबलों में सुपर किंग्स विजयी हुए, जबकि कैपिटल्स ने शेष 10 गेम जीते और कैपिटल ने सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

चेन्नई सुपर किंग के प्लेइंग इलेवन:
RD Gaikwad, Devon Conway, Ajinkya Rahane, MM Ali, RA Jadeja, S Dubey, MS Dhoni(C), DL Chahar, TU Deshpande, Matheesha Pathirana, M Theekshana

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
David Warner(C), Manish Pandey, RR Rossouw, Aman Hakim Khan, Axar Patel, MR Marsh, PD Salt(wk), KK Ahmed, KL Yadav, Mukesh Kumar, Ishant Sharma

पहली dream11 टीम है :
विकेट कीपर- पीडी सॉल्ट (PD Salt), डिवोन कोनवे (Devon Conway)

बैटर- डेविड वॉर्नर (David Warner), रिले रोसोव (Rile Rossouw), रितुरात गायकवाड (Rituraj Gaikwad), शिवम दुबे (Shivam Dube)

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल (Axar Patel), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मिशेल मार्श (Mitchell Marsh)

बॉलर- तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande), मथीशा पथीराना (Matheesha Pathirana)

कप्तान- डिवोन कोनवे (Devon Conway)
उपकप्तान- मिशेल मार्श (Mitchell Marsh)

अब यदि ऐसी जानकारियां लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम लगातार स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारियां लाते रहते हैं । CLICK HERE

Rate this post

Leave a Comment