DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.

DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.

डेविड वॉर्नर जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान बल्लेबाज में से एक है उन्होंने एक अनोखा कारनामा करके दिखाया है और अपने 100वें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद डेविड वार्नर दुनिया के कुछ महान बल्लेबाज में से एक बन गए हैं और उन्होंने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कई अनोखे रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जा रही है, और डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी बनाने का यह कारनामा करके दिखाया है। डेविड वॉर्नर की यह सेंचुरी खास इसलिए भी है क्योंकि पिछले कई मैचों से डेविड वॉर्नर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे और लगभग टेस्ट क्रिकेट में 27 इनिंग के बाद उन्होंने शतक लगाया है। डेविड वार्नर ने दोहरा शतक बनाने के लिए महज 254 गेंदों का सामना किया था और इस 200 रन की पारी में उन्होंने 16 चौके जबकि 2 छक्के लगाए हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश वार्नर अपनी इनिंग को आगे नहीं बढ़ा पाए क्योंकि जब वे डबल सेंचुरी लगाने के बाद सेलिब्रेशन कर रहे थे तब उनके पैरों में चोट आ गई थी इस वजह से उन्हें रिटायर हर्ट आउट होना पड़ा।
डेविड वॉर्नर की यह सेंचुरी खास इसलिए भी है ,क्योंकि डेविड वार्नर ने टेस्ट में 3 साल बाद सेंचुरी लगाई है और साथ ही साथ यह सेंचुरी साउथ अफ्रीका ही टीम के खिलाफ आई हैं। क्युकी जब साल 2018 में डेविड वॉर्नर के ऊपर बैन लगा था तब साउथ अफ्रीका की टीम ही थी जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग की थी और डेविड वॉर्नर को 1 साल का बैन खेलना पड़ा था।

DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.
DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.

डेविड वार्नर ने रिक्की पोंटिंग और जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी की :-

अपने 100वे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने जैसे ही 100 रन की इनिंग क्रॉस की और उसके बाद मे 200 रन भी बनाये वैसे ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये जो कि उन्हें महान बल्लेबाजों की श्रेणी में बनाता है। आपको बता दें कि अपने समूह में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले में डेविड वॉर्नर दसवें बल्लेबाज बने हैं, वही ऑस्ट्रेलियाई टीम मे इनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम था। लेकिन अब डेविड वॉर्नर ने उनकी बराबरी कर ली है। वही अपने 100वे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने हैं, इनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने किया था लेकिन अब डेविड वार्नर ने भी उनकी बराबरी कर ली है। वही पर वार्नर ऐसे दूसरे और बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर के 100वें मैच में शतक लगाया हो और साथ ही साथ अपने टेस्ट क्रिकेट के कैरियर के 100वे में मैच में शतक लगाया हो । इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है वह यह है कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऐसे आठवें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8000 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए हो।

देखिये कैसे सेलिब्रेट की डेविड वार्नर ने अपनी डबल सेंचुरी :-

डेविड वार्नर ने जैसे ही अपने डबल सेंचुरी बनाई वैसे ही उन्होंने बहुत ही धमाकेदार तरीके से अपनी डबल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया और पहले तो वह घुटने के बल मैदान पर बैठ गए उसके बाद उन्होंने अपना आईकॉनिक सेंचुरी सेलिब्रेशन किया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते है । इस डबल सेंचुरी के सेलिब्रेशन के कारण डेविड वॉर्नर को तुरंत ही रिटायर हर्ट होना पड़ा क्योंकि उनके पैरों पर क्रैम्प् आ गया था जिसकी वजह से वह थोड़ा चोटिल देख रहे थे। अब यह देखने लायक होगा कि क्या कल डेविड वॉर्नर अपनी पारी को कंटिन्यू करते हैं कि नहीं ।

यह भी पढ़ें : KKR Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Player.

यह भी पढ़ें : KANE WILLIAMSON ने न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी से कहा अलविदा अब उनकी जगह TIM SOUTHEE होंगे कप्तान।

Rate this post

Leave a Comment