जानिए भारतीय टीम ने किस किस खेल में जीता मेडल :
भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार इन कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और देश का नाम भी रोशन किया है । भारत की तरफ से खेलते हुए रवि कुमार दहिया , विनेश फोगट , नवीन कुमार और भाविना पटेल ने गोल्ड जीता । बात करे अगर नौवें दिन की भारत ने रिकॉर्ड तोड 14 मेडल जीते जिसने से 4 गोल्ड , 3 सिल्वर और 7 ब्रोंज मेडल जीते ।ये दिन अभी तक भारत के लिए इस इवेंट का सबसे बेहतरीन दिन रहा है।
भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते :
इस बार फिर से अपने भारत के देशी पहलवानों ने भारत का नाम रोशन किया है और ज्यादातर मेडल यही लाए है हालाकि इस बार भारत ने काफी नए खेलो में भी अच्छा प्रदशन किया है । इस बार लगभग हर भारतीय पहलवान ने कोई न कोई मेडल जरूर जीता है और इसिके साथ भारत ने पहलवानी में 6 गोल्ड जीतकर अपना पुराना 2018 का 5 गोल्ड लाने का रिकॉर्ड भी तोड दिया है । भारतीय पहलवानों में से गोल्ड जीतने वाले हैं – बजरंग पुनिया , दीपक पुनिया ,साक्षी मलिक,रवि कुमार दहिया ,विनेश फोगट और नवीन कुमार।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेडल किया पक्का :
हमारी अपनी भारतीय महिला टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है ,पहला मैच हारने के बाद भी भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की । भारतीय ने इस इवेंट की होम फेवरेट टीम इंग्लैंड को मैच के आखरी ओवर में हराकर अपनी जगह फाइनल्स में बना ली है और अपना मेडल भी पक्का कर लिया है ।भारत के 165 के जवान में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 160 रन ही बना पाई । इस मैच को जीतने में सबसे ज्यादा भूमिका स्मृति मांधना की ही थी जिन्होंने केवल 23 बॉल में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया और स्नेह रन ने ने भी आखरी ओवर में 14 रन डिफेंड कर लिए । भारत अब फाइनल्स के ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
एथेलेटिक्स में भी भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन :
भारत ने इस बार लगभग सभी खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।हालाकि भारत को इस बार इन खेलो में भी मेडल की उम्मीद थी लेकिन प्रियंका गोस्वामी का 10 मीटर रेस वॉक में सिल्वर जीतना और अविनाश का भी स्टीपलचेस में मेडल जीतना काफी अदभुत रहा और किसी ने नही सोचा था की भारत इन खेलों में भी मेडल लायेगा। ये भारत के लिए 10 मीटर रेस वॉक में आज तक का पहला मेडल है । बात करे अगर स्टीपल चेस की तो 1998 के बाद ये पहला मौका है जब किसी नॉन केन्यान खिलाड़ी ने ये मेडल जीता हो ।भारत के अविनाश ने ये रेक्स तोड़ते हुए इस मेडल को जीतते हुए पहले नॉन केन्यान खिलाड़ी बन गाये जिसने इस मुकाम को पाया।
पुरुष हॉकी टीम ने भी फाइनल्स में पहुंचकर मेडल किया पक्का :
भारत की दोनो हॉकी टीम ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया ।पहले महिला और अब पुरुष होकेट टीम ने भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए फाइनल्स में एंट्री ले ली है । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के आखरी चांद मिनट में गोल दाग कर इस मैच को 3-2 से जीत लिया ।अब डाइनल्स में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ बिढेगा जो इंग्लैंड को हराकर फाइनल्स में आया है।
लॉन बोल में एक भारत के लिए एक और मेडल :
भारतीय महिला टीम ने पहली बार इस खेलने भारत के लिए गोल्ड मेडल लाकर इतिहास रच दिया था ।भारतीय टीम ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया । इस टीम ने नोर्टग आयरलैंड को हरा दिया है ।ये इस खेल में भारत का मात्रा दूसरा मेडल है । भारतीय टीम ने हर छेत्र के खेलो में मेडल लाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है।
चार भारतीय बॉक्सर्स ने फाइनल के पहुंचकर अपना मेडल पक्का किया :
भारत की तरफ से खेलते हुए सागर , नीतू घनघास , निखत जरीन और अमित पिंगल ने फाइनल्स में प्रवेश किया है । इन बॉक्सर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल्स में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने खेला अतरंगी शॉट
अचंत शरथ कमल भी पहुंचे फाइनल्स में :
शरथ कमल ने इस इवेंट में शानदार प्रशासन किया है ।अचंत कमल के लिए ये दिन काफी बेहतरीन रहा , उन्होंने दोनो पुरुष डबल्स में साथियान केवसाथ और मिक्स डबल्स में श्रीजा अकुला के साथ मिलकर फाइनल्स में जगह बना ली है ।कमल ने अपना खुद का सिंगल्स मैच जीतकर भी सेमी फाइनल्स में जगह बनाई है ।हालाकि श्रीजा अपना सेमी फाइनल्स मैच हारकर अब ब्रोंज मेडल के लिए मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें : सोलर पैनल लगवाकर हर महीने करना चाहते है लाखों की कमाई तो जानें पूरी जानकारी