दोस्तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही इस तीन मैचेज की सीरीज को भारत ने बेहतरीन तरीके से 3-0 से अपने नाम कर लिया है । बात करी जाए इस मैच की तो इस मैच में सुभमान गिल ने बेहतरीन 130 रन बनाकर भारतीय टीम को जिताया । भारत की तरफ से सुभमन गिल ने 130 , ईशान किशन ने 50 और शिखर धवन ने भी 40 रन बनाकर भारत का टोटल 289 रन तक पहुंचा दिया । जिंबाब्वे की तरफ से खेल रहे ब्रैड एवंस ने शानदार 5 विकेट लिए और तगड़ा प्रदर्शन किया।
भारत के गेंदबाजों ने ये टोटल को डिफेंड किया हालाकि ये मैच काफी नाजुक रहा और आखिर तक कुछ भी हो सकता था लेकिन आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया । भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान ने 3 विकेट लिए वहीं दूसरी तरफ दीपक चहर , अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी 2- 2 विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर ने भी 1 विकेट लिया । इस मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को कड़ी टक्कर दी , मात्र 7 रन पर पहला विकेट गिर जाने के बाद जिंबाब्वे ने सीन विलियम्स की बदौलत दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की । उसके बाद जिंबाब्वे लगातार विकेट खोता रहा लेकिन जिम्बाब्वे के महान ऑल राउंडर सिकंदर राजा एक तरफ डेट रहे और अपनी टीम के लिए लड़ते रहे , उन्होंने मात्र 95 गेंदों में शानदार बैटिंग करते हुए 115 रन जड़े लेकिन फिर भी इनको 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।भारत को इस सीरीज से काफी सारे फायदे हुए । भारत को सुभमाम गिल के रूप में एक अच्छा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मिला जो की अच्छा प्रदर्शन कर सकता है । शिखर धवन ने भी इस सीरीज में अपना फॉर्म वापस पाया है। दीपक चहर ने भी चोट के बाद इस सीरीज में अच्छी वापसी करी है और भारत के लिए सीरीज बढ़िया रही । भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सुभमन गिल (245) और शिखर धवन (154) ने बनाए वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए।

भारत इसके बाद विश्व कप जीतने से पहले एशिया पर राज करना चाहेगा । इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में होगा और भारत इसे जीतकर विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगा । भारत ने अपनी एशिया कप की स्क्वाड को अनाउंस कर दिया है जो की इस प्रकार है और विश्व कप में भी लगभग यही टीम जायेगी।
रोहित शर्मा | (कप्तान) |
केएल राहुल | (उप-कप्तान) |
विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत | (विकेटकीपर) |
दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक | (विकेटकीपर) |
हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान |
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
TELIGRAM | क्लिक करें |
YOUTUBE CHANNEL | क्लिक करें |
क्लिक करें | |
क्लिक करें |
यह भी पढ़ें : PUBG Mobile World Invitational 2022: Afterparty Showdown
यह भी पढ़ें : CWG Day 4 Highlights : भारत ने नौवें दिन जीते 4 गोल्ड सहित 14 मेडल
