आज शुक्रवार यानी 16 दिसंबर के दिन बीबीएल मे सिडनी थंडर की टीम ने एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है और उनकी टीम महज 15 रन पर ही ऑल आउट हो गई है। यह शर्मनाक रिकॉर्ड उन्होंने एडेलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलते हुए बनाया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड टर्की की टीम के पास था जो महज 21 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
आपको बता दें कि सिडनी थंडर की टीम अपना दूसरा मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के खिलाफ खेल रही थी और वह पहले गेंदबाजी कर रही थी, सिडनी थंडर की टीम ने पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में ही बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी और एडेलेड स्ट्राइकर्स की टीम को महज 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बनाने को दिया था। सिडनी थंडर की टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए फजल हक फारूकी ने 3 विकेट झटके थे जबकि डैनियल सैम्स, बेन दौगत और गुरिंदर संधू ने दो-दो विकेट झटके। जिसके बाद सिडनी थंडर्स की टीम इस 140 रन के टारगेट तो चेंज करने को उतरी थी, और सिडनी थंडर की टीम की बहुत ही खराब शुरुआत हुई थी और पहले ही ओवर में मैथ्यू शार्ट की गेंद पर मैथ्यू गिलस महज 0 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके बाद दूसरा और डालने आए हेनरी थोर्टन ने अपने पहले ही ओवर में सिडनी थंडर की टीम के दो अहम विकेट झटके और उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर राइली रूसो जैसे खतरनाक बल्लेबाज को महेश 3 रन बनाकर ही आउट कर दिया था जिसके बाद पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने सिडनी थंडर्स के कप्तान जैसन सांगा को 0 रन पर ही आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें : Lionel Messi-crazy Miss Bum Bum: लियोनेल मेसी की क्रैजी फैन मिस बमबम… अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप जीती तो बनवाएंगी ‘सुपर टैटू’
यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी
उसके बाद तो मानो जैसे सिडनी थंडर्स की टीम में विकेट खोने की झड़ी लग गई और तीसरा ओवर डालने आए वेस् एगार ने भी
दो और झटके उन्होंने एलेक्स हेल्स ऑल डेनियल सेम जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को महज सस्ते मे ही आउट कर दिया।
इसके बाद चौथा ओवर डालने हेनरी थॉर्टन आये और उन्होंने इस ओवर मे भी एलेक्स रॉस को आउट कर दिया था। अब तक सिडनी थंडर की टीम का स्कोर महेश 9 रन पर 6 विकेट था। उसके बाद तो मानो जैसे एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने ठान ही लिया था कि वह अब सिडनी थंडर की टीम को पावर प्ले के अंदर आ लौट कर देंगे और उन्होंने ऐसा किया भी , और सिडनी थंडर की टीम पांचवे ओवर की पांचवी गेंद तक ही खेल पाए और 15 रन पर पूरी ऑल आउट हो गई।

एडिलेड स्ट्राइकर की तरफ से टॉप पर परफॉर्मर :-
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से बल्ले से टॉप परफॉर्मर क्रिस लिन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम रहे जिन्होंने 36 और 33 रन बनाए जिसकी बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 139 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं गेंदबाजी में एडिलेड स्ट्राइकर की टीम की तरफ से सिर्फ तीन ही गेंदबाजों ने गेंदबाजी की थे , वेस एगार इन्होंने मैच में 2 ओवर डाले और सिर्फ 6 रन देकर उन्होंने चार बल्लेबाजों को आउट किया । जबकि मैथ्यू शार्ट ने सिर्फ एक ही ओवर डाला और उन्होंने पहले ही ओवर में एक विकेट लिया ,जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला।
जबकि मैच के हीरो रहे हेनरी थॉर्टन जिन्होंने मैच मे सिर्फ 2 ओवर की 5 गेंदें डाली और उन्होंने अपने इस स्पेल् में महज 3 रन दिए और सिडनी थंडर टीम के पांच बल्लेबाजों के विकेट भी झटके।
हेनरी थॉर्टन केक इस गेंदबाजी के शानदार स्पेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।